शिमला। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मनाली में अप्रैल महीनें में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है। बता दें, पिछले 24 घंटे में मनाली में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद अब बर्फबारी शुरू हो गई है। मनाली के अलावा अटल टनल के पास भी भारी हिमपात हुआ है।
बता दें, पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते 24 घंटे से मनाली और आसपास के इलाकों में मौसम खराब है। यहां लगातार बारिश का दौर जारी है। आज सुबह से ही अटल-टनल, सोलंग वैली और रोहतांग के आस-पास वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। वहीं, आईएमडी हिमाचल प्रदेश की ओर से ट्वीट किया गया है, जिसमें राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में अगले दो से तीन घंटे तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी हिमाचल की ओर से राज्य के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है।
#WATCH | Himachal Pradesh: Fresh snowfall at Rohtang tunnel in Manali; hills covered with a white layer of snow. pic.twitter.com/eLEj2kOqcN
— ANI (@ANI) April 19, 2023
मौसम विभाग की ओर से जारी किए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिन 19, 20 और 21 अप्रैल को लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं बात मैदानी इलाकों की करें तो आज बुधवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार और कल गुरुवार को हल्की बरसात की उम्मीद लगाई जा रही है। IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का प्रभाव 19 और 20 अप्रैल को दिखेगा। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।