झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन के सिर पर बांध रहे हैं. चार महीने पहले जेल में बंद रहे हेमंत ने जिस तरह से वापसी की है, उसने सबको हैरान कर दिया है.
रांची/नई दिल्ली: झारखंड में शनिवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आए. इस दौरान जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 49 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी नेतृत्व वाला गठबंधन 30 सीटों पर सिमटता दिख रहा है. जिसके बाद अब यह तय माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के सीएम बनने जा रहे हैं.
झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन के सिर पर बांध रहे हैं. चार महीने पहले जेल में बंद रहे हेमंत ने जिस तरह से वापसी की है, उसने सबको हैरान कर दिया है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि हेमंत ने पिछले 100 दिनों में जीतोड़ मेहनत की है.
हेमंत चुनाव प्रचार के दौरान एक-एक दिन में आधे दर्जन से ज्यादा सभाएं की हैं. इसी का परिणाम है कि हेमंत और उनके गठबंधन ने झारखंड में शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा जैसे दिग्गजों को मात दे दी है. मालूम हो कि शिवराज झारखंड में बीजेपी के चुनावी प्रभारी थे, वहीं हिमंत सह प्रभारी थे.
इंडिया गठबंधन
जेएमएम- 30 सीट
कांग्रेस- 14 सीट
राजद-5 सीट
वाम दल- 1 सीट
एनडीए गठबंधन
बीजेपी- 27 सीट
आजसू- 1 सीट
जेडीयू- 1 सीट
अन्य- 2 सीट