Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जेल से छूटे हेमंत ने सिर्फ 100 दिन में ऐसे पलटी झारखंड की बाजी, फेल हुए शिवराज-हिमंत!

जेल से छूटे हेमंत ने सिर्फ 100 दिन में ऐसे पलटी झारखंड की बाजी, फेल हुए शिवराज-हिमंत!

झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन के सिर पर बांध रहे हैं. चार महीने पहले जेल में बंद रहे हेमंत ने जिस तरह से वापसी की है, उसने सबको हैरान कर दिया है.

Advertisement
Hemant Soren
  • November 23, 2024 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

रांची/नई दिल्ली: झारखंड में शनिवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आए. इस दौरान जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 49 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी नेतृत्व वाला गठबंधन 30 सीटों पर सिमटता दिख रहा है. जिसके बाद अब यह तय माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के सीएम बनने जा रहे हैं.

हेमंत की दमदार वापसी

झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन के सिर पर बांध रहे हैं. चार महीने पहले जेल में बंद रहे हेमंत ने जिस तरह से वापसी की है, उसने सबको हैरान कर दिया है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि हेमंत ने पिछले 100 दिनों में जीतोड़ मेहनत की है.

हेमंत चुनाव प्रचार के दौरान एक-एक दिन में आधे दर्जन से ज्यादा सभाएं की हैं. इसी का परिणाम है कि हेमंत और उनके गठबंधन ने झारखंड में शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा जैसे दिग्गजों को मात दे दी है. मालूम हो कि शिवराज झारखंड में बीजेपी के चुनावी प्रभारी थे, वहीं हिमंत सह प्रभारी थे.

अभी तक के परिणाम

इंडिया गठबंधन
जेएमएम- 30 सीट
कांग्रेस- 14 सीट
राजद-5 सीट
वाम दल- 1 सीट

एनडीए गठबंधन
बीजेपी- 27 सीट
आजसू- 1 सीट
जेडीयू- 1 सीट

अन्य- 2 सीट

Advertisement