Delhi Weather Today: दिल्लीवासियों में झमाझम बारिश, जानिए कब तक रहेगा सुहाना मौसम

नई दिल्ली: रविवार (25 जून) का दिन दिल्लीवासियों के लिए राहत भरा रहने वाला है जहां राजधानी में सुबह-सुबह बारिश होने से उमस से निजात मिली है. रविवार की सुबह राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखी गई है जिससे मौसम सुहाना हो गया है. इस दौरान मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का मौसम भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं पल-पल में रंग बदलने वाले दिल्ली के मौसम का अगले पांच दिनों तक क्या हाल रहने वाला है.

अगले पांच दिनों तक होगी बारिश

मौसम विभाग ने रविवार सुबह मौसम से जुड़ा अपडेट साझा किया है जहां अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत के कई इलाकों का मौसम सुहाना रहने की संभावना है. दरअसल आने वाले पांच दिनों के दौरान पूर्वी मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. ऐसे में IMD के अनुसार अगले पांच दिनों के लिए दिल्ली का मौसम भी सुहाना रहेगा. वहीं मुंबई में भी रविवार सुबह बारिश दर्ज़ की गई है.

Latest news