नई दिल्ली। इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुखिया हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। IDF ने नसरल्ल्हा की मौत की पुष्टि कर दी है। इज़राइल रक्षा बलों ने ट्वीट करके कहा है कि हिज़बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा। बता दें कि इससे पहले नसरल्ल्हा की मौत को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई थी।
Israel Defense Forces tweets “Hassan Nasrallah (Hezbollah leader) will no longer be able to terrorize the world.” pic.twitter.com/cGL37oWg4C
— ANI (@ANI) September 28, 2024
शुक्रवार को इजरायल की खुफिया एजेंसी को पता चला कि 6 बजे नसरल्लाह हेडक्वार्टर पहुंचेगा तो ठीक उसके 5 मिनट बाद उसने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर ताबड़तोड़ बम बरसा दिए। हमले में नसरल्लाह के भाई और बेटी जैनब की भी मौत हो गई है।
इससे पहले इजरायल ने गुरुवार, 26 सितंबर को बेरूत पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक किया। इसमें हिजबुल्लाह के ड्रोन यूनिट का चीफ मुहम्मद हुसैन सरूर मारा गया। साथ ही हिजबुल्लाह के कई लड़ाके जख्मी हो गए। इजरायली सेना ने सरूर के मारे जाने की पुष्टि की। साथ ही हिज्बुल्लाह के मीडिया संगठन अल मायादीन ने भी कहा है कि उनका ड्रोन मैन सरूर मारा गया।