Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • GT vs LSG: आज गुजरात की लखनऊ से टक्कर, टॉप पर फिनिश करना चाहेगी गिल की टीम

GT vs LSG: आज गुजरात की लखनऊ से टक्कर, टॉप पर फिनिश करना चाहेगी गिल की टीम

बता दें कि गुजरात टाइटंस 12 मुकाबलों में 9 जीत के साथ 18 अंकों पर है और अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। टीम ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स 12 में से सिर्फ 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।

LSG vs GT
inkhbar News
  • May 22, 2025 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 64वें मैच में आज गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। बता दें कि पिछली बार लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया था।

अभी टॉप पर है गुजरात टाइटंस

बता दें कि गुजरात टाइटंस 12 मुकाबलों में 9 जीत के साथ 18 अंकों पर है और अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। टीम ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स 12 में से सिर्फ 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। पिछली हार हैदराबाद के खिलाफ रही थी, जिसके चलते LSG की टॉप-4 की दौड़ खत्म हो गई थी।

पिछली भिड़ंत की बात करें तो गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, जबकि लखनऊ को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग- 11

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगीसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

लखनऊ सुपर जाएंट्स- ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), मिशेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओर्केन।

यह भी पढ़ें-

कान्स में भारतीय पोशाक में दिखीं ऐश्वर्या राय, मांग में सिंदूर भरकर दिया ट्रोलर्स को जवाब

Tags

GT vs LSG