नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में भीषण आग लगी है। यहां पर एक गोदाम में आग लगी, आग लगने की सूचना पर फौरन दमखल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग इतना भयानक है कि बिल्डिंग का एक जर्जर हिस्सा गिरने लगा है।
दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां पुहंच चुकी हैं। बता दें कि आग लगने की सूचना के बाद इलाके की बिजली को काट दी गई है।
गोदाम में आग किस वजह से लगी है, इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है। आग काफी भीषण है, जिसकी वजह से आस-पास की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया है, हालांकि राहत की बात ये है कि खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।