• होम
  • Breaking News Ticker
  • इंग्लैंड ने भारत के सामने रखा 305 रन का लक्ष्य, बल्लेबाजों को करनी होगी दमदार बैटिंग

इंग्लैंड ने भारत के सामने रखा 305 रन का लक्ष्य, बल्लेबाजों को करनी होगी दमदार बैटिंग

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए हैं

England vs India
  • February 9, 2025 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली:  भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के मैदान पर आयोजित हो रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए, जबकि ओपनर बेन डकेट ने 65 रन की पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने भी 40 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन खिलाड़ियों की बेहतरीन पारियों की बदौलत इंग्लैंड की टीम 300 से अधिक रन बनाने में सफल रही।

बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट और बेन डकेट ने मिलकर 81 रनों की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत मिली। हालांकि, साल्ट 26 रन बनाकर आउट हो गए और डकेट भी 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैरी ब्रूक को शुरुआत मिली, लेकिन वह 31 रन बनाकर बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। जो बटलर और जो रूट के बीच 51 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

आखिरी 10 ओवरों में भारत की गेंदबाजी ने प्रभावी प्रदर्शन किया

40वें ओवर तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए थे और जो रूट क्रीज पर डटे हुए थे। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड टीम 350 रन के करीब पहुंच सकती है। लेकिन 45वें ओवर तक इंग्लैंड ने 2 और विकेट गंवा दिए और स्कोर 258 पर पहुंच गया। लियाम लिविंगस्टोन ने अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स लगाते हुए 41 रन की अहम पारी खेली। आखिरी 10 ओवरों में भारत की गेंदबाजी ने प्रभावी प्रदर्शन किया, जिससे इंग्लैंड की टीम 304 रन पर सिमट गई। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी ने 53 रन देकर 1 विकेट लिया। इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 304 रन पर ऑल आउट हो गई।

Read Also: रवींद्र जडेजा ने भारत को दिया बड़ा विकेट, क्रिकेटर बेन डकेट 65 रन बनाकर आउट