नई दिल्ली : झारखंड,बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी ठंड को देखते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश दे दिया है. रविवार को एडवाइज़री जारी करते हुए दिल्ली सरकार ने 15 जनवरी तक दिल्ली के सभी स्कूलों को ठंड के चलते बंद रखने का आदेश दिया है. यह एडवाइज़री दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से निजी स्कूलों पर भी लागू होती है. गौरतलब है कि दिल्ली में आठ जनवरी तक ही सर्दी की छुट्टी थी. ज्यादातर प्राइवेट स्कूल सोमवार से खुलने वाले थे. इसी बीच घटते तापमान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखें.
उत्तर भारत के कई इलाकों में दांत कटकटा देने वाली ठंड पड़ रही है. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ठंड को देखते हुए अपना अलर्ट जारी कर दिया है. यह अलर्ट उत्तर भारत के पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए जारी किया है. साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आने वाले कई दिनों तक भी इन शहरों में फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
IMD ने रविवार को अपना अलर्ट जारी किया है. इसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए आने वाली 10 जनवरी तक रेड अलर्ट जारी कर दिया है. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने इस बात की जानकारी दी है कि इन शहरों में फिलहाल आने वाले दो दिन भी इसी तरह कंपा देने वाले होंगे. गौरतलब है कि इन दिनों दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. इस दौरान कई इलाकों में जम्मू और उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी इलाकों से भी कम तापमान मापा गया. बता दें, दिल्ली में बीते दिनों तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज़ किया गया था.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार