September 19, 2024
  • होम
  • Delhi Mayor Election: 16 फरवरी को होगा मतदान, एलजी ने दी मंजूरी

Delhi Mayor Election: 16 फरवरी को होगा मतदान, एलजी ने दी मंजूरी

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : February 12, 2023, 12:27 pm IST
नई दिल्ली। एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव (Mayor Election) के लिए एक बार फिर नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी, जिसमें 16 फरवरी को दिल्ली नगर निगम की बैठक बुलाने की मांग की गई थी। बता दें, एमसीडी चुनाव के बाद चौथी बार बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा।

इससे पहले दिल्ली में मेयर का चुनाव तीसरी बार टल गया था। सोमवार को बुलाई गई दिल्ली नगर निगम सदन की तीसरी बैठक में भी मेयर पद के चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। बता दें, इससे पहले भी मेयर चुनने की दो कोशिश नाकाम रही थी। बीजेपी ने मेयर पद के लिए जहां रेखा गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं आप की ओर से शैली ओबरॉय मेयर पद की उम्मीदवार है।

दिल्ली मेयर चुनाव: एक दूसरे के दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रही है AAP-भाजपा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन