नई दिल्ली: भारतीय रक्षा बलों के लिए रक्षा मंत्रालय ने विभिन्न हथियार प्रणालियों की खरीद के लिए 70,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. गुरुवार (16 मार्च) को रक्षा मंत्रालय ने इस बात की सूचना दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है जिसमें भारतीय नौसेना के लिए 60 मेड इन इंडिया यूटिलिटी हेलीकॉप्टर मरीन और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, भारतीय सेना के लिए 307 एटीएजीएस हॉवित्जर, भारतीय तट के लिए 9 एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर खरीदने की इज़ाज़त मांगी गई थी. रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि इस सौदे में भारतीय नौसेना के लिए HAL से 60 यूएच समुद्री हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए 32,000 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर भी शामिल है.
Defence Ministry has approved proposals worth over Rs 70,000 crore for buying different weapon systems for the Indian defence forces: Defence officials pic.twitter.com/3jFPr59xOW
— ANI (@ANI) March 16, 2023
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद