लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन सामने आया है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने सभी 17 नगर निगमों में एक साथ पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. बता दें कि इतनी बड़ी जीत के बाद सीएम योगी पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं और उन्होंने यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है. इस दौरान सीएम योगी ने कहा है कि भाजपा ने अब तक की सबसे बड़ी विजय हासिल की है. सभी 17 नगर निगमों में एक साथ पूर्ण बहुमत पाने में भाजपा सफल हुई है.