Friday, March 31, 2023

सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी को तलाश रही पुलिस

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ये धमकी 2 अगस्त शाम सात बजे पुलिस कंट्रोल रूम 112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर दी गई थी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन भी शुरू कर दी है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथों कोई सुराग नहीं लगा है. बता दें, पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

यूपी 112 के ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी में सीएम योगी को धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने अपना नाम शाहिद बताया है और उसने कहा है कि योगी आदित्यनाथ पर 3 दिन के अंदर हमला होगा.

 

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Latest news