लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर फरार चल रहे पांच लाख के इनामी आरोपी गुड्डू मुस्लिम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन गोवा में मिली है। जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम गोवा में किसी होटल में ठहरा हुआ है। गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम जांच में जुट गई है। बता दें प्रयागराज हत्याकांड में उमेश पाल सहित 2 सुरक्षाकर्मियों की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान अभी भी फरार चल रहे हैं।
गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 50 हजार और गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपए का इनाम भी रखा है। इसके बाद भी पुलिस लंबे समय से इन दोनों की तलाश कर रही हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।
बता दें, लुकआउट नोटिस को लुकआउट सर्कुलर भी कहा जाता है। ये एक सर्कुलर होता है जो अधिकारियों द्वारा ये सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाता है कि आपराधिक मामले में शामिल व्यक्ति देश से भाग ना जाए। कुछ मामलों में पुलिस देश के बाहर किसी व्यक्ति की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के लिए अदालत के जरिए लुकआउट नोटिस को जारी करती है।