September 8, 2024
  • होम
  • बिहार: आज नवादा में रैली को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

बिहार: आज नवादा में रैली को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : April 2, 2023, 8:20 am IST

पटना। गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। शनिवार की शाम ही अमित शाह पटना पहुंचे थे। जहां एयरपोर्ट में उनका स्वागत करने के लिए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जिसके बाद अमित शाह सीधे होटल गए और देर शाम उन्होंने पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर बिहार की राजनीतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की।

नवादा में रैली को करेंगे संबोधित

तय कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह आज यानी दो अप्रैल को नवादा लोकसभा के हिसुआ में रैली को संबोधित करेंगे। अमित शाह के आने से पहले ही पार्टी की तरफ से रैली की पूरी तैयारियां कर ली गई है। बिहार भाजपा के एक नेता ने रैली को सफल बनाने के लिए कहा कि बीते कई दिनों से पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता रैली को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।

बता दें, नवादा की रैली में जाने से पहले अमित शाह दीघा में एसएसबी के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां वह एसएसबी मुख्यालय का भूमि पूजन भी करेंगे। इसके अलावा शाह ऑनलाइन माध्यम से बॉर्डर पर स्थित एसएसबी के 9 प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी करेंगे।

बिहार में लोकसभा की है 40 सीट

बता दें, लोकसभा चुनाव को अब सिर्फ एक साल बचे हुए है। जिसको देखते हुए बीजेपी काफी ज्यादा सक्रिय हो गई है। पिछली बार बीजेपी ने जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और दोनों पार्टियों नें मिलकर 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2019 को लोकसभा चुनाव में बीजेपी का जदयू के साथ गठबंधन था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी किसी के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी किसी भी पार्टी के साथ बात नहीं बन पाई है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन