लखनऊ। ATS ने 2 दिन पहले आदमपुर थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो सक्रिय सदस्यों छित्तनपुरा निवासी परवेज अहमद और रईस अहमद को गिरफ्तार किया था। बता दें, दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था और इनकी तलाश बीते आठ महीने से की जा रही थी। इस बीच पीएफआई के एजेंटों से पूछताछ के लिए ATS ने कोर्ट से रिमांड मांगी है।
बता दें, परवेज रईस सीएए-एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान सितंबर 2019 में पीएफआई से जुड़े थे। दोनों के खिलाफ सीएए- एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान चेतगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। सितंबर 2022 में पीएफआई के तीन सदस्यों के पकड़े जाने के बाद आदमपुर और लोहता थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों जेल भी जा चुके हैं। ऐ
एटीएस के अनुसार परवेज और रईस पीएफआई के सक्रिय नेताओं के संपर्क में थे। दोनों यूपी के अलावा दिल्ली, असम और केरल में होने वाली पीएफआई की बैठकों में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त करते थे। इसके कारण इन दोनों के पास कई महत्वपूर्ण जानकारियां होने का शक है, जिन्हें पता करने के लिए रिमांड की जरुरत है।