अनिल विज का राहुल गांधी पर निशाना, अदना सा नेता विदेश जाकर पीएम को अपमानित करता है

नई दिल्ली। हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। विज ने ट्वीट कर लिखा है कि दुनिया भर के देशों के नेता हमारे पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते और हमारे देश का एक अदना सा नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर पीएम मोदी को अपमानित करता है। ऐसे नेता का हर भारतवासी को बहिष्कार करना चाहिए।

बता दें, गृह मंत्री अनिव विज इससे पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला कर चुके हैं। कांग्रेस द्वारा अडानी का विरोध करने पर उन्होंने राहुल गांधी को अडानिया फीवर से ग्रसित बताया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी अगर इतने ही बुद्धिमान हैं तो बताएं कि अडानी ने किया क्या है ? सारा दिन अडानी-अडानी करते हैं, इनको तो अडानिया फीवर हो गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी लंदर दौरे वाले बयानों के लिए माफी ना मांगे तो भारत के देशभक्तों को कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी का बहिष्कार कर देना चाहिए।

राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर

बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर तंज किया है उन्होंने कहा कि, देश में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है वो सब कुछ जानते हैं। भगवान से भी ज्यादा जानते हैं। वो भगवान के साथ बैठ सकते हैं और उन्हें भी समझा सकते हैं। मुझे लगता है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री उनमें से एक हैं। मोदी जी को अगर भगवान के साथ बैठा दें तो वो भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है।

Latest news