• होम
  • Breaking News Ticker
  • इस सदी में दुनिया बदलकर रख देगा AI…पेरिस समिट में बोले पीएम मोदी

इस सदी में दुनिया बदलकर रख देगा AI…पेरिस समिट में बोले पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी पेरिस में एआई समिट को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मौजूदा दौर में AI से जुड़े जोखिमों और सुरक्षा पर चर्चा की। पीएम ने कहा कि AI इस शताब्दी में दुनिया को बदलने की ताकत रखता है। यह मानवता के लिए मददगार साबित हो रहा। इसपर हमें गहराई से सोचना और चर्चा करना है।

PM Modi
  • February 11, 2025 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में एआई समिट को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मौजूदा दौर में AI से जुड़े जोखिमों और सुरक्षा पर चर्चा की। पीएम ने कहा कि AI इस शताब्दी में दुनिया को बदलने की ताकत रखता है। यह मानवता के लिए मददगार साबित हो रहा। इसपर हमें गहराई से सोचना और चर्चा करना है।

डेटा प्राइवेसी में लीड करता भारत

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने काम लागत में सफलतापूर्वक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। डेटा एम्पावरमेंट की मदद से डेटा की ताकत को अनलॉक किया है। यह विजन भारत के राष्ट्रीय AI मिशन की नींव है। भारत AI को स्वीकारने और डेटा प्राइवेसी में लीड करता है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AI समिट के सह-अध्यक्ष हैं।

 

महाकुंभ का महाजाम देखकर गुस्से से फट पड़े योगी, दो IPS अफसरों को दे डाली सस्पेंड करने की धमकी, महकमे में हड़कंप

 

कांड करके भागे अमानतुल्लाह खान का दिमाग ठिकाने लगाएगी दिल्ली पुलिस, मारी रही ताबड़तोड़ रेड, कभी भी हो सकती है गिरफ़्तारी

 

मुस्लिम इलाके से जिंदा बचकर नहीं जाओगे! अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस को दी जान से मारने की धमकी, बोला नहीं मानता हूं कोर्ट