नरेंद्र मोदी पेरिस में एआई समिट को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मौजूदा दौर में AI से जुड़े जोखिमों और सुरक्षा पर चर्चा की। पीएम ने कहा कि AI इस शताब्दी में दुनिया को बदलने की ताकत रखता है। यह मानवता के लिए मददगार साबित हो रहा। इसपर हमें गहराई से सोचना और चर्चा करना है।
PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में एआई समिट को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मौजूदा दौर में AI से जुड़े जोखिमों और सुरक्षा पर चर्चा की। पीएम ने कहा कि AI इस शताब्दी में दुनिया को बदलने की ताकत रखता है। यह मानवता के लिए मददगार साबित हो रहा। इसपर हमें गहराई से सोचना और चर्चा करना है।
#WATCH | PM Modi addresses the AI Action Summit in Paris
“We must develop open source systems that enhance trust and transparency. We must build quality data centres free from biases, we must democratize technology and create people centre applications. We must address concerns… pic.twitter.com/FY7UojAIqy
— ANI (@ANI) February 11, 2025
#WATCH | PM Modi addresses the AI Action Summit in Paris
“We must develop open source systems that enhance trust and transparency. We must build quality data centres free from biases, we must democratize technology and create people centre applications. We must address concerns… pic.twitter.com/FY7UojAIqy
— ANI (@ANI) February 11, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने काम लागत में सफलतापूर्वक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। डेटा एम्पावरमेंट की मदद से डेटा की ताकत को अनलॉक किया है। यह विजन भारत के राष्ट्रीय AI मिशन की नींव है। भारत AI को स्वीकारने और डेटा प्राइवेसी में लीड करता है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AI समिट के सह-अध्यक्ष हैं।