DELHI NEWS : विपक्ष की बैठक से पहले AAP करेगी फैसला, आज होगी अहम मीटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा का चुनाव होने में एक वर्ष से भी कम समय बचा हुआ है. लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टी एकजुट हो रही है. पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो गई है. बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को विपक्ष की बैठक होगी. इस बैठक में 24 दल शामिल हो रहे है. विपक्ष की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने आज अहम बैठक बुलाई है. बेंगलुरु में होने वाली बैठक में AAP हिस्सा लेगी की नहीं अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. इस बैठक में शामिल होना है कि नहीं आम आदमी पार्टी आज बैठक में फैसला करेगी. आज शाम को 7 बजे AAP की (पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी) की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस अभी तक अध्यादेश पर अपना रूख साफ नहीं किया है इसलिए आम आदमी पार्टी का आलाकमान नाराज चल रहा है और बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक का बहिष्कार कर सकते है.

Latest news