भारत ने दूसरे वनडे में दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी, सीरीज पर किया कब्जा

नई दिल्लीः भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरे मुकाबले में 100 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतक के दम पर 399 रन का स्कोर खड़ा किया था। रनों का पिछा उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत खराब रही और दो बल्लेबाज पावरप्ले में हीं आउट हो गए। हालांकि मैच को बारिश के कारण बीच में रोका गया लेकिन बारिश खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को डीएलएस नियम से 33 ओवर में 317 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसें आस्ट्रेलियाई टीम रन बनाने में नाकाम रही।

Latest news