चंडीगढ़। आधी रात को पेट में इंफेक्शन और बुखार की शिकायत के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फीरदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिश्नोई की तबीयत को लेकर उसके वकीलों ने बताया कि बिश्नोई ने 4 जुलाई से सावन का उपवास रखना शुरू किया था। इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई।
गैंगस्टर के वकीलों ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई को बीते कुछ दिनों से लगातार बुखार आ रहा था। दवाई खाने के बाद भी कोई असर नहीं दिख रहा था। इस बीच उसने पेट में इंफेक्शन होने की शिकायत की। बाद में पुलिस के कड़े पहरे के बीच गैंगस्टर को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।