Advertisement
  • होम
  • बिहार
  • डूबकर मर जाए साधु-संत…पप्पू ने तो हद पार कर दी! लोकसभा में पूर्णिया सांसद ने कटवाई पूरे बिहार की नाक

डूबकर मर जाए साधु-संत…पप्पू ने तो हद पार कर दी! लोकसभा में पूर्णिया सांसद ने कटवाई पूरे बिहार की नाक

बजट सत्र में महाकुंभ को लेकर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष महाकुंभ भगदड़ को लेकर मोदी सरकार को घेर रही है। अखिलेश के बाद पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने आज सदन में ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनकर हर कोई अवाक रह गया।

Advertisement
pappu yadav
  • February 4, 2025 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में महाकुंभ को लेकर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष महाकुंभ भगदड़ को लेकर मोदी सरकार को घेर रही है। अखिलेश के बाद पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने आज सदन में ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनकर हर कोई अवाक रह गया। चेयर पर मौजूद पीठासीन जगदंबिका पाल को उनको टोकना तक पड़ गया।

डूबकर मर जाएं सभी

पप्पू यादव ने न सिर्फ मोदी सरकार को घेरा बल्कि महाकुंभ में स्नान करने वाले नागा साधुओं व अन्य संतों के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी। पप्पू ने लोकसभा में कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी सनतान की बात करते हैं, खुद को हिंदू धर्म में बहुत बड़ा बताते हैं। मैं एक बाबा का नाम नहीं लूंगा लेकिन उन्होंने कहा कि कुंभ में जो मरे हैं, उनको मोक्ष मिल गया है। मैं चाहता हूं कि जो भी बाबा, साधु-संत, नेता, बड़े-बड़े पैसे वाले, नागा साधु वहाँ डुबकी लगाने जाते हैं। उन सबको डूबकर मर जाना चाहिए।

अखिलेश ने भी साधा निशाना

इससे पहले अखिलेश यादव ने मांग की कि महाकुंभ हादसे में हुई मौतों, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं। महाकुंभ त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो और सच्चाई छिपाने वालों को सजा मिले। हम डबल इंजन सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई दोष नहीं था तो आंकड़े क्यों दबाए गए, छिपाए गए और मिटाए गए? महाकुंभ पहली बार नहीं हो रहा है। प्रचार किया गया कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया , अगर ये बात गलत है तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।

 

बलात्कार करते समय 24 में से तोड़ दी 14 पसलियां, निजी अंगों तक को नोचा, दलित बेटी का पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर भी रो पड़े

 


Advertisement