बिहार के जदयू विधायक गोपाल मंडल होली मिलन समारोह के दौरान मंच पर महिला कलाकारों का हाथ पकड़कर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे है. कार्यक्रम में भोजपुरी गायक छैला बिहारी भी मौजूद थे। इसी बीच गोपाल मंडल ने बचाव में और भी विवादित बयान दे दिया.
पटना: बिहार के जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। भागलपुर के नवगछिया में आयोजित एनडीए होली मिलन समारोह में विधायक ने मंच पर सारी मर्यादाएं तोड़ दी हैं. बता दें होली मिलन समारोह के दौरान उनका डांस करते और अभद्र भाषा में गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही वह महिला कलाकारों का हाथ पकड़कर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे है.
कार्यक्रम में भोजपुरी गायक छैला बिहारी भी मौजूद थे। इस दौरान गोपाल मंडल ने मंच पर माइक लेकर गाने शुरू किए और देखते ही देखते अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। उन्होंने खुलेआम फूहड़ता भरे गानों पर डांस किया, महिला कलाकारों को मंच पर बुलाया और उनके साथ ठुमके लगाए। इतना ही नहीं, विधायक ने महिला कलाकार के गाल पर नोट भी चिपकाया।
जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो गोपाल मंडल ने बचाव में और भी विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा, “हमें वायरल करने वालों सुन लो, हम सबको चुम्मा लेते हैं। आज इसको, कल उसको। बच्चियों को आगे बढ़ाते हैं, जितना वायरल करना है, करो।” बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही त्योहारों पर अश्लील गानों और फूहड़ता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लेकिन उनके ही विधायक इस तरह के कार्यों में लिप्त नजर आ रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब गोपाल मंडल अपने बयानों और हरकतों की वजह से सुर्खियों में आए हैं। हालांकि अब सवाल उठ रहा है कि क्या जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर कोई कार्रवाई करेंगे या फिर यह मामला भी अनदेखा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: WAR 2 की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन को हुए घायल, क्या अब रिलीज डेट में होगा बदलाव?