बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित दरभंगा हाउस परिसर में बुधवार को बम विस्फोट से अफरातफरी मच गई।
पटना : बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित दरभंगा हाउस परिसर में बुधवार को बम विस्फोट से अफरातफरी मच गई। इस घटना में संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की कार को निशाना बनाया गया, जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद दरभंगा हाउस परिसर में हड़कंप मचा गया। धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग और परिसर के छात्र सहम गए। मौके पर परिबाहोर थाना पुलिस और टाउन एएसपी दीक्षा पहुंचीं और मामले की जांच हुरु कर दी।
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में एक युवक बम फेंकते साफ तौर पर नजर आ रहा है। पुलिस अब आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। धमाके में संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस हमले के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह किसी निजी दुश्मनी का नतीजा था या फिर कैंपस में अशांति फैलाने की साजिश।
घटना के बाद पटना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और कैंपस के आसपास मौजूद संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। टाउन एएसपी दीक्षा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद दरभंगा हाउस कैंपस में छात्रों और शिक्षकों में दहशत का माहौल है। सभी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें :-