• होम
  • बिहार
  • …और रोक कर दिखाओ होली! नमाज को लेकर भिड़ी दरभंगा की मुस्लिम मेयर के घर में घुस गए लोग, भागी आईं मीडिया के पास

…और रोक कर दिखाओ होली! नमाज को लेकर भिड़ी दरभंगा की मुस्लिम मेयर के घर में घुस गए लोग, भागी आईं मीडिया के पास

हार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने अपने होली वाले बयान पर माफ़ी मांग ली है। उन्होंने अपने बयान ‘जुमे की नमाज के लिए होली खेलने पर थोड़ी देर का ब्रेक लगा देना चाहिए’, पर कहा कि उन्हें इसपर खेद है

Anjum Ara
  • March 12, 2025 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

पटना। बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने अपने होली वाले बयान पर माफ़ी मांग ली है। उन्होंने अपने बयान ‘जुमे की नमाज के लिए होली खेलने पर थोड़ी देर का ब्रेक लगा देना चाहिए’, पर कहा कि उन्हें इसपर खेद है। उन्होंने कहा कि सुबह से मेरे पास हर तरह के लोग आ रहे हैं। मेरे घर पर आकर कोई मुझे बांग्लादेशी कह रहा है तो कोई देशद्रोही बता रहा है।

घर में घुस रहे लोग

अंजुम आरा ने आगे कहा कि मैं मीडिया के भाइयों से यहीं कहना चाहती हूँ कि आप मेरे बारे में जांच बैठा दें। अगर कोई सबूत मिलता है तो सख्त कार्रवाई की जाए। मेरी सिर्फ इतनी मंशा थी कि दरभंगा में शांतिपूर्वक ढंग से त्योहार हो। मैंने ये इसी संदर्भ में बोला था अगर किसी की आस्था को ठेस पहुंची है तो उसपर खेद जताती हूँ। बीजेपी या किसी अन्य पार्टी की सोच को तो मैं नहीं रोक सकती हूँ।

क्या बोलीं थीं मेयर

बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कहा है कि रमजान में जुमे की नमाज तो नहीं रुकेगी और न वक़्त बदला जाएगा। हिंदू होली खेलने का समय बदल लें। 2 घंटे के लिए होली रोक दी जाए। मीडिया से बात करते हुए दरभंगा मेयर ने कहा है कि जुमे की नमाज के समय तो किसी सूरत में नहीं बदला जायेगा, ऐसे में होली का समय बदल दिया जाए। 2 घंटे का ब्रेक लगा दो।
<

#BiharPolitics #AnjumAra #Darbhanga #Holi2025 h3>मस्जिद से दूर रहना

मेयर अंजुम आरा के बयान पर विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि यहाँ गजवा-ए-हिन्द नहीं चलेगा। बीजेपी-जदयू और राजद सबने मिलकर मेयर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जदयू मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ऐसे लोगों को भारत से चला जाना चाहिए।

Tags

Holi 2025