Live

[LIVE] Bihar Chunav 2025 Voting: बिहार में 121 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

Updated: November 6, 2025 06:21:35 PM IST
biharelectionphoto

Bihar Chunav 2025 Voting Live Updates | बिहार वोटिंग: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. 6 नवंबर को कुल 18 जिलों की 121 सीटों पर 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाताओं ने 1314 उम्मीदवारों की किस्मत तय की. इनमें 122 महिला प्रत्याशी भी मैदान में हैं. शाम 5 बजे तक बिहार  की 121 सीटों पर 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. 

गौरतलब है कि बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 121 सीटों में से 61 पर महागठबंधन ने जीत दर्ज की थी, जबकि एनडीए को 59 सीटें मिली थीं.

पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने बूथों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग, नई मतदाता सूचना पर्ची (वीआईएस) सुविधा और ईवीएम नेट ऐप के माध्यम से वोट रिपोर्टिंग जैसे तकनीकी नवाचारों को लागू कर दिया है.

inkhabar के इस पेज पर आपको बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से जुड़ी सभी अपडेट जल्द से जल्द और सबसे तेजी मिलेंगी, जिसके लिए आपको हमसे जुड़े रहना होगा.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज पहले चरण के मतदान डाले जा रहे हैं. इस बीच, दूसरी तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर लखीसराय में हमला किया गया.बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज पहले चरण के मतदान डालें जा रहे हैं. इस बीच, दूसरी तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर लखीसराय में हमला किया गया.

Summary: Bihar Chunav 2025 Voting Live Updates बिहार वोटिंग: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. इस चरण में कई बड़े दिग्गज नेता मैदान में हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत वोटिंग हुई है. तेजस्वी यादव से लेकर सम्राट चौधरी तक की किस्मत आज EVM में कैद होगी.

Live Updates

17:18 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Voting:  दो तिहाई बहुमत से बनाएंगे सरकार: अखिलेश प्रसाद सिंह

Bihar Chunav 2025 Voting:  कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रथम चरण के मतदान पर कहा कि महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है. मैं पहले ही कहा करता था कि बिहार चौंकाने वाला परिणाम देने वाला है और आज जिस प्रकार की खबरें आ रही हैं उससे साफ है कि सत्ता में परिवर्तन हो रहा है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर नहीं जाना चाहिए. वो भी ऐसा व्यक्ति जो अप्रसिद्ध हो गया हो उसे तो वहां कभी नहीं जाना चाहिए. 

16:21 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Voting: जनता जिन्हें कर रही रिजेक्ट वो हमले के जरिये कर रहे रिएक्ट: शिवराज सिंह चौहान

Bihar Chunav 2025 Voting:  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिनको जनता रिजेक्ट कर रही है वो अब रिएक्ट कर रहे हैं. पराजय की बौखलाहट से वे अब हमले किए जा रहे हैं. जंगलराज आज ही व्यवहार में उतारा जा रहा है. राहुल गांधी मान चुके हैं कि महागठबंधन हारने वाला है और इसलिए वे एक दिन पहले वोट चोरी का राग अलाप रहे हैं. NDA आ रहा है इसलिए इस तरह के हमले हो रहे हैं.

15:27 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Voting: चप्पल उछालने से भड़के भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा

Bihar Chunav 2025 Voting: बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये गांव वाले अपने संस्कार का परिचय दे रहे हैं. इस सड़क का टेंडर हो गया है. काम शुरू हो गया है. ये तो बहाना है. ये RJD-कांग्रेस की गुंडई का प्रकटीकरण है. इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि स्थिति क्या है. 

15:27 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Voting: RJD प्रत्याशी वीणा देवी ने किया मतदान

Bihar Chunav 2025 Voting: मोकामा सीट से राजद प्रत्याशी वीणा देवी ने प्रथम चरण के मतदान के तहत मतदान किया. यहां पर उनका मुकाबला जनता दल यू के प्रत्याशी अनंत सिंह से है. 

15:22 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Voting: खान सर ने किया मतदान

Bihar Chunav 2025 Voting:  शिक्षक और यूट्यूबर​​ खान सर ने प्रथम चरण के मतदान के तहत किया अपने अधिकार का प्रयोग. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज मतदान का पहला चरण है. सभी को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. हमारा देश लोकतंत्र की जननी है. मत बहुत ताकतवर चीज होती है. यही वो दिन है जब एक गरीब के पास भी ताकत होती है. 

14:23 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Live: बिहार चुनाव में गरजे राजनाथ सिंह

14:22 (IST) 06 Nov 2025

हर किसी को अपना वोट देना चाहिए- एस.एस. अहलूवालिया

पटना, बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री एस.एस. अहलूवालिया ने बिहार चुनाव के प्रथम चरण के तहत मतदान किया. उन्होंने कहा, "आप वोट डालकर अपनी पसंद की सरकार बनाएं. ये राष्ट्रीय पर्व है. जिस तरह हम मंदिर में पूजा करते हैं उसी तरह हमें अपना मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. हम प्रतिनिधि हमें चुनकर देना है. हर किसी को अपना वोट देना चाहिए."

14:20 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Live: नीतीश कुमार के दामन पर दाग नहीं- राजनाथ सिंह

सीतामढ़ी, बिहार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आप लोगों ने इस बिहार राज्य में राजद की सरकार को भी काम करते हुए देखा है और अब आप लोग पिछले 20 वर्षों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करती हुई सरकार को देख रहे हैं... इस बात को कोई नकार नहीं सकता है कि यदि विकसित भारत की ओर बढ़ता हुआ बिहार किसी ने बनाने का प्रयास किया है तो यह नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हुआ है. सामान्यतः किसी नेता को ऊपर राजनीतिक जीवन में कोई न कोई भ्रष्टाचार के आरोप लग जाते हैं लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारे नीतीश कुमार के दामन पर पिछले 20 सालों में उनका कोई विरोधी तक ऊंगली उठाकर नहीं कह सकता है कि उन पर भ्रष्टाचार का कोई दाग लगा होगा."

14:20 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Live: आपको इस देश के निर्माण में अपनी भूमिका समझनी होगी- प्रियंका गांधी

पूर्वी चंपारण, बिहार: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "हम उस कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हैं जिन्हें महात्मा गांधी ने रास्ता दिखाया, और महात्मा गांधी को रास्ता दिखाने वाले आपके पूर्वज थे, बिहार के चंपारण के किसान थे. सबसे ज़रूरी बात, आपको इस देश के निर्माण में अपनी भूमिका समझनी होगी..."

14:18 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Live: कांग्रेस और RJD को अब मौका नहीं मिलेगा- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज मैं आपके बीच यह पूछने आया हूं कि वे कौन लोग हैं जिन्होंने बिहार के युवाओं के लिए पहचान का संकट पैदा किया? दुनिया में जहां भी बिहार के युवा गए, उन्होंने अपनी बुद्धि, मेधा, प्रतिभा और पहचान से समाज को लाभान्वित किया. लेकिन बिहार के लिए पहचान का संकट पैदा करने वाली RJD और कांग्रेस फिर से छलावा करने की कोशिश कर रही हैं. हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस और RJD को अब मौका नहीं मिलेगा..."
14:15 (IST) 06 Nov 2025

राजद हार तो तय है- रवि शंकर प्रसाद

बिहार के पटना में बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आज जब पूरे बिहार में मतदान करने के लिए इतना उत्साह है... राजद को क्या हो गया? क्या वे हताश हो गए? उन्होंने 12 बजे ही सरेंडर कर दिया? वे जो आरोप लगा रहे हैं इन सभी का चुनाव आयोग ने मुखर तरीके से विरोध किया है. यह सब बेबुनियादी आरोप हैं...आपकी (राजद) हार तो तय है लेकिन आप मैदान छोड़कर क्यों भाग रहे हैं?... मैं बिहार और पटना साहिब के मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि घरों से बाहर आकर मतदान करें और इस तरह की भ्रामक बातों पर विश्वास ना करें. राजद से हमें ये उम्मीद नहीं थी कि वे 12 बजे ही हताशा की हाय-तौबा करना शुरू कर देंगे..."

14:05 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Live: माता-पिता और जनता हमें सभी का आशीर्वाद प्राप्त- तेज प्रताप यादव

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने प्रथम चरण के मतदान पर कहा, "हमें पूरा विश्वास है और इसकी वजह मेडिकल कॉलेज है. माता-पिता और जनता हमें सभी का आशीर्वाद प्राप्त है इसलिए हमारे लिए कोई मुश्किल नहीं है."
14:04 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Live: मतदाता बदलाव के मूड में हैं- रामजी लाल सुमन

समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन ने #BiharElections पर कहा, "आज बिहार में पहले चरण का मतदान है, एक और चरण का मतदान होगा जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. लंबे समय से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार सत्ता में है, जिसकी मुख्य सहयोगी भाजपा है... लेकिन इतने लंबे शासन के बाद भी लोगों के जीवन में जो बदलाव आना चाहिए था, वह नहीं आया है. मेरा मानना ​​है कि मतदाता बदलाव के मूड में हैं और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी."

14:03 (IST) 06 Nov 2025

पीएम मोदी का कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना

बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस और राजद ने दशकों तक बिहार में सरकारें चलाईं लेकिन उन्हें कभी जीविका दीदी, लखपति दीदी बनाने की याद नहीं आई, उन्होंने कभी पशुपालक बहनों के खातों में सीधे पैसे जमा करने के बारे में नहीं सोचा... यह काम NDA की डबल इंजन सरकार कर रही है, आज नीतीश कुमार की सरकार नए रोजगार शुरू करने के लिए बहनों के खातों में सीधे 10,000 रुपये जमा कर रही है."

13:58 (IST) 06 Nov 2025

पहले चरण में मतदान की एक अद्भुत तस्वीर उभर रही है- पीएम मोदी

बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पहले चरण का मतदान और मतदाताओं का उत्साह, मतदान की एक अद्भुत तस्वीर उभर रही है... लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया है। बिहार की बेटियां आज बिहार को जंगलराज से दूर रखने के लिए दीवार बनकर खड़ी हैं... सुशासन की सरकार ने बिहार में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है।"

13:56 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav PM Modi Live: पीएम मोदी ने भागलपुर को लेकर कही बड़ी बात

बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश में केवल दो ही स्थान हैं जहां गंगा उत्तर दिशा में बहती है, एक बनारस और दूसरा भागलपुर. गंगा मैया के आदेश पर, मैं बनारस के लोगों की सेवा कर रहा हूं और आज मैं अपने NDA सहयोगियों के लिए गंगा मैया और आप सभी का आशीर्वाद लेने के लिए भागलपुर आया हूं."

13:44 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live: बिहार के किन जिलों में कितना हुआ मतदान?

बिहार चुनाव के पहले चरण में 1 बजे तक मतदान प्रतिशत

मधेपुरा-44.16%

सहरसा-44.20%

मुजफ्फरपुर-45.41%

गोपालगंज-46.73%

सीवान-41.20%

सारण-43.06%

वैशाली-42.60%

समस्तीपुर-43.03%

बेगूसराय- 46.02%

लखीसराय-46.37%

मुंगेर-  41.47%

शेखपुरा-41.23%

नालंदा-41.87% 

बक्सर- 41.10%

भोजपुर- 41.15%

13:37 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live: बिहार में 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 1 बजे तक 18 जिलों की 121 सीटों पर कुल 42.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.

13:14 (IST) 06 Nov 2025

बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने किया मतदान

बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने परिवार के साथ बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया. प्रत्यय अमृत ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान पर कहा, "यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. आज हम सभी हमेशा के लिए सपरिवार मतदान के लिए आए हैं. मैं सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि निश्चित रूप से वे सभी अपने बूथ पर जाकर अपने मतदान का उपयोग करें... सभी बिहारवासियों से मेरी अपील होगी कि यह हमारे लिए बहुत-बहुत बड़ा दिन है. सभी को प्रजातंत्र के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए..." उन्होंने आगे कहा, "चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार जो भी दिशा-निर्देश हैं, व्यवस्थाएं हैं, सभी को उसी तरह से लागू किया गया है. सारा प्रशासनिक तंत्र लगातार निगरानी कर रहा है... कहीं भी कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी है... निश्चित रूप से हम लोग इसे अच्छे ढंग से संवादित करेंगे."

13:09 (IST) 06 Nov 2025

चुनाव आयोग की भूमिका के अनुसार मतदान होता है- श्रवण कुमार

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, "चुनाव आयोग की भूमिका के अनुसार मतदान होता है, मतदान होना चाहिए, किसी की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए... मैं नियम और कानून की बात करता हूं, कानून जो कहता है उसके अनुसार काम होना चाहिए."

13:01 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने किया मतदान

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया. उन्होंने कहा, "लोकतंत्र का महापर्व है. बिहार में अच्छी सरकार बनाने के लिए मैं सभी से अपील करता हूं कि मतदान करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें..."

12:59 (IST) 06 Nov 2025

सभी अपने मतदान का इस्तेमाल जरूर करें- जयंत चौधरी

RLD प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, "आज बिहार में पहले चरण का मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण मतदान है. सभी अपने मतदान का इस्तेमाल जरूर करें."

12:58 (IST) 06 Nov 2025

एक पूरी पीढ़ी का भविष्य राजद के नेता खा गए- पीएम मोदी

बिहार के अररिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "जंगलराज के उन 15 वर्षों में, बिहार में एक भी IIT या IIM नहीं आया... एक पूरी पीढ़ी का भविष्य राजद के नेता खा गए."

12:53 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Live: CM नीतीश कुमार ने कहां की वोटिंग?

12:48 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election 2025 Live: महागठबंधन चुनाव हार रहा है- चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पहले चरण के तहत मतदान किया. चिराग पासवान ने कहा, "...ये एक ऐसा अधिकार है जो देशवासियों के सर्वोच्च अधिकारों में से एक है. जिसका उपयोग करके आप अपने आने वाले भविष्य के जीवन को बेहतर कर सकते हैं. मैं सभी से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र का ये महापर्व चल रहा है और इसमें हर कोई अपना योगदान जरूर करे…" उन्होंने आगे कहा, "...महागठबंधन के साथ समस्या ये है कि यह लोग बहाने तलाशने में जितना समय लगाते हैं, उतना समय यदि वे जनता की सेवा करने के लिए करते तो यही बहाने तलाशने की उन्हें जरूरत नहीं पड़ती. महागठबंधन चुनाव हार रहा है... अगर इतना ही सब गलत चल रहा है तो आपको न्यायालय जाना चाहिए. हमारी न्यायिक प्रक्रिया पर आपको भरोसा रखना चाहिए जरूर आपको न्याय मिलेगा अगर ऐसा कुछ गलत हो भी रहा है तो..."

#WATCH | #BiharElection2025 | खगड़िया, बिहार: केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "...ये एक ऐसा अधिकार है जो देशवासियों के सर्वोच्च अधिकारों में से एक है। जिसका उपयोग करके आप अपने आने वाले भविष्य के जीवन को बेहतर कर सकते हैं। मैं सभी से आग्रह… https://t.co/gOKD7pjTTZ pic.twitter.com/nSwwsURVXQ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

12:46 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election 2025 Live: वोट डालने के बाद क्या बोलीं शांभवी चौधरी?

JDU नेता अशोक चौधरी, उनकी पत्नी नीता चौधरी और LJP-रामविलास सांसद शांभवी चौधरी ने बुद्धा कॉलोनी के एसटी पॉल स्कूल मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. शांभवी चौधरी ने कहा, "संविधान का सबसे बड़ा अधिकार वोट का अधिकार है. वोट करना जरूरी है. ये राज्य और देश के निर्माण के लिए बेहद जरूरी है. विपक्ष के सभी दावे फेल कर जाएंगे."

#WATCH पटना: LJP-रामविलास सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, "संविधान का सबसे बड़ा अधिकार वोट का अधिकार है। वोट करना जरूरी है। ये राज्य और देश के निर्माण के लिए बेहद जरूरी है। विपक्ष के सभी दावे फेल कर जाएंगे।" https://t.co/0B851182py pic.twitter.com/9P6ow6y2ZX

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

12:45 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live: चिराग पासवान ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "मैं यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करने आया हूं. मेरे छोटे भाई भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मैं अपना गठबंधन धर्म निभाने आया हूं, मैं पारिवारिक झगड़े में नहीं फंसना चाहता, खासकर उस व्यक्ति के लिए जो मेरे परिवार में सबसे छोटा है, लेकिन सबसे छोटा होने के बावजूद उसने सबसे बदतमीज़ी की है, जिस तरह से उसने मेरी मां के साथ व्यवहार किया... ऐसे में मुझे नहीं लगता कि मैं उसे कभी माफ कर पाऊंगा... राजनीति के लिए आज आप कुछ भी कहें लेकिन मुझे पता है कि अलौली की जनता मेरे पिता रामविलास पासवान की पीठ में छुरा घोंपने वालों को याद रखेगी, जनता इन सब बातों को ध्यान में रखकर वोट करेगी."

12:43 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live: मंगल पांडे ने डाला वोट

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने सलेमपुर, सीवान सदर में अपना वोट डाला.

12:40 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Live: नतीजे आने पर महागठबंधन में लोग एक-दूसरे के बाल नोचने लगेंगे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कुछ दिनों पहले मैंने कांग्रेस-RJD के झगड़े को उजागर किया था. झगड़ा और बढ़ गया है. कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को RJD के खिलाफ मोर्चे पर उतार दिया है. वे मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं और RJD के जंगलराज की कलई खोल रहे हैं. वे कह रहे हैं कि इस जंगलराज में दलितों, महादलितों और अति पिछड़ों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ है. अभी तो चुनाव हुए हैं, नतीजे आने पर वे एक-दूसरे के बाल नोचने लगेंगे."

12:38 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live: बहुत से लोगों को मतदान स्थल से वापस जाना पड़ रहा है- इमरान मसूद

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान पर कहा, "मतदान हो रहा है लेकिन बहुत से लोगों को मतदान स्थल से वापस जाना पड़ रहा है क्योंकि मतदाता सूची भ्रष्ट दिखाई दे रही है जैसा कल राहुल गांधी ने कहा भी था... SIR के माध्यम से पूरे देश में लोगों को मताधिकार से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है... चुनाव आयोग का जो आज का बयान है वो भी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है... अगर मतदाता सूची ही भ्रष्ट है तो बूथ स्तर का अधिकारी क्या कर पाएगा?

12:05 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live: अररिया पहुंचे PM Modi

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करने अररिया पहुंच गए हैं. वहीं सभी सुरक्षा के इंतजामों के साथ उनका भाषण भी शुरू हो गया है. 

बिहार के अररिया में जनता-जनार्दन का ये उत्साह महागठबंधन की नींद उड़ाने वाला है। आशीर्वाद देने आए सभी बहनों, भाइयों, माताओं और बुजुर्गों का हृदय से आभार। https://t.co/ISacS8MQy4

— Narendra Modi (@narendramodi) <a href="

11:57 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live: निर्वाचन क्षेत्र पहुंची मैथिली ठाकुर

गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा करने पहुंची हैं और हर चीज का जायजा भी लेती दिख रही हैं।

#WATCH | #BiharElection2025 | Singer and BJP candidate from Alinagar, Maithili Thakur visits polling booths in her constituency and takes stock of everything. pic.twitter.com/FJNGV8xOkM

— ANI (@ANI) <a href="

11:35 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live: बिहार में 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी है. 11 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 27.65 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

11:33 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live: NDA गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगा- ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने #BiharElections पर कहा, "मैं बिहार की जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में, देश की समृद्धि और प्रगति के लिए, भारत को शिखर पर ले जाने के लिए मतदान करने की अपील करता हूं... NDA गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगा."
11:31 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live: NDA की प्रचंड जीत निश्चित है- शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने #BiharElection2025 पर कहा, "बिहार में आज का मतदान स्वयं NDA की प्रचंड जीत की कहानी कह रहा है. बिहार की जनता सुशासन, विकास और जनकल्याण के लिए मतदान कर रही है. बिहार में लालू राज में लालू यादव ने शासन नहीं, शोषण किया था. भय, भ्रष्टाचार और भूख ने बिहार की पहचान बना ली थी लेकिन आज भय नहीं, विश्वास है... जनकल्याण का एक अनूठा इतिहास लिखा गया है... महागठबंधन ने पहले ही हार मान ली है और NDA की प्रचंड जीत निश्चित है."

11:29 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election 2025 Live: दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ ने लोगों से की ये अपील

भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान पर कहा, "लोकतंत्र का महापर्व है, सब लोग घर से निकलिए और बिहार की तरक्की के लिए अपना वोट दीजिए. हम सभी से अपील करेंगे कि मतदान आप सभी का सबसे बड़ा अधिकार है और आप बिहार की तरक्की के लिए मतदान कीजिए..."

11:28 (IST) 06 Nov 2025

अनुराग ठाकुर ने तेजस्वी पर साधा निशाना

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान पर कहा, "बिहार के लोग बहुत समझदार हैं और वे लोकतंत्र में वोट के महत्व को जानते हैं. मेरा यही अनुरोध है कि भारी मतदान करें और बिहार में विकास की रफ्तार को इसी तरह गति दें...आज की पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी के लिए एक विकसित बिहार बनाने की दिशा में जो काम चल रहा है उसे अपने मतदान से गति दें..." वहीं राघोपुर से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "...लालू यादव के समय में इतना ही अगर विकास हुआ था तो तेजस्वी यादव ये बताएं कि उन्होंने राजद-महागठबंधन के पोस्टरों से लालू यादव की तस्वीर को क्यों हटाया?... उन्होंने (तेजस्वी यादव) पिता की फोटो हटा दी, भाई को पार्टी से निकाल दिया, बहनों को अलग-थलग कर दिया, जो परिवार के नहीं हुए वो तेजस्वी यादव बिहार के भी नहीं हो सकते."
11:26 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live: पुलिस प्रशासन जनता की पूरी मदद कर रहा- पटना DSP

पटना DSP अनु कुमारी ने #BiharElection2025 पर कहा, "यहां पुलिस प्रशासन जनता की पूरी मदद कर रहा है, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. जहां भी छोटी-मोटी समस्याएं हैं, उनका समाधान किया जा रहा है."

11:12 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Voting Live: RJD के लोगों की मानसिकता अभी भी बूथ कैप्चरिंग की- विजय सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "RJD के लोगों की मानसिकता अभी भी बूथ कैप्चरिंग की है, लेकिन जनता, मतदाता मालिक हैं. RJD और कांग्रेस अराजकता के प्रतीक हैं और बूथ कैप्चरिंग से बाज नहीं आते... शायद वे भूल गए हैं कि बिहार में सुशासन है और आतंकवाद और उग्रवाद खत्म हो गया है और अब अपराध की बारी है..."

11:08 (IST) 06 Nov 2025

मुझे अभी से जीत का एहसास हो रहा है- मैथिली ठाकुर

लोक गायिका एवं अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने #BiharAssemblyElections के प्रथम चरण के मतदान पर कहा, "मैं देख रही हूं कि बहुत सारे लोग घरों से बाहर निकलकर सुबह ही मतदान कर रहे हैं... मतदान सुविधा के अनुसार हो, सभी को कोई परेशानी ना हो... मतदाता मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. मुझे मतदाताओं के प्रेम से अभी से जीत का एहसास हो रहा है..."
11:08 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Voting Live: रविशंकर प्रसाद ने डाला वोट

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा, "बिहार की जनता बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रही है. बड़ी संख्या में महिलाओं, माताओं और बहनों का मतदान करना इस बात का संकेत है कि हवा किस तरफ बह रही है और ये NDA सरकार द्वारा किए गए कार्यों और बिहार के विकास का नतीजा है. जनता प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा करती है."

11:06 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Voting Live:ओसामा शहाब ने डाला वोट

राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब ने रघुनाथपुर विधानसभा के प्रतापपुर मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 
11:04 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Voting Live: कन्हैया कुमार ने किया मतदान

बिहार के बेगूसराय में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने तेघरा विधानसभा क्षेत्र के सरकारी सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय, मसनदपुर बिहट में मतदान किया. कन्हैया कुमार ने कहा, "आज लोकतंत्र का महापर्व है, पहले चरण का मतदान हो रहा है, सभी से अपील है कि अपने मुद्दों, अपने बच्चों के भविष्य, रोज़ी-रोटी, कपड़े, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के लिए वोट करें... राहुल गांधी ने सिर्फ़ सवाल नहीं उठाए, उन्होंने सबूत पेश किए... चुनाव आयोग के सामने ये तथ्य रखे गए हैं कि आप ठीक से काम नहीं कर रहे हैं...वोट चोरी से बनी सरकार कभी ठीक तरह से काम नहीं करेगी..."

#WATCH | बेगूसराय, बिहार: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, "आज लोकतंत्र का महापर्व है, पहले चरण का मतदान हो रहा है, सभी से अपील है कि अपने मुद्दों, अपने बच्चों के भविष्य, रोज़ी-रोटी, कपड़े, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के लिए वोट करें... राहुल गांधी ने सिर्फ़ सवाल नहीं उठाए,… https://t.co/C1BqQkVIY4 pic.twitter.com/aBXRWTACyL

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

10:54 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election 2025 Voting Live: तेज प्रताप यादव किसे देंगे समर्थन?

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "...किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे. जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है. विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है. विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है. जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे... बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है."

10:51 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Voting Live: राघोपुर में EVM खराब

10:33 (IST) 06 Nov 2025

पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से NDA की सरकार बनेगी- मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं बिहार के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं कि वे बिहार के कल्याण के लिए काम करने वाली, रोज़गार देने वाली और अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने वाली सरकार चुनें. मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में फिर से NDA की सरकार बनेगी."

10:30 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Live: तेज प्रताप यादव ने डाला वोट

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र में मतदान किया. तेज प्रताप यादव ने कहा, "बिहार की जनता को अपना वोट ज़रूर डालना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है...माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है, और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है..."

#WATCH | पटना: जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "बिहार की जनता को अपना वोट ज़रूर डालना चाहिए। हर वोट महत्वपूर्ण है...माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है, और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है..." https://t.co/0KIVZOuC0h pic.twitter.com/VIowQfn1qW

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

10:29 (IST) 06 Nov 2025

बिहार में लोग सुशासन और शांति के लिए वोट कर रहे हैं- संजय झा

JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय झा ने कहा, "लोगों में काफी उत्साह है, आज भी बिहार में लोग सुशासन और शांति के लिए वोट कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि यह चुनाव बिहार का क्षण है, अगर बिहार को और विकास करना है तो यही सरकार करेगी, इसलिए लोग डबल इंजन के पक्ष में वोट कर रहे हैं. लोगों में पूरी स्पष्टता है, लोगों ने नीतीश कुमार का काम देखा है."

10:28 (IST) 06 Nov 2025

मतदान के बीच रेखा गुप्ता ने किसे कहा 'नालायक'?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "निश्चित रूप से बिहार की जनता अपना हित जानती है. पिछले 15-20 वर्षों में उन्होंने बिहार की जो प्रगति देखी है, उससे उन्हें पूरी तरह पता है कि बिहार की प्रगति की गति नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतीश कुमार की सरकार और NDA के शासन में ही संभव है... जो लोग ग़लतफ़हमी में हैं, उन्हें मैं बताना चाहूंगी कि बिहार में जनता के दिलों पर राज करने वाला जननायक ही राज करेगा. जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त रहे, जिन्होंने जनता का पैसा खाया, ऐसे खलनायक जेल जाएंगे और जो लोग उल्टी-सीधी बातें करके जनता को गुमराह करना चाहते हैं, ऐसे नालायक विदेश जाकर छुट्टियां मनाएंगे."

10:26 (IST) 06 Nov 2025

एनडीए को अभूतपूर्व बहुमत मिलने जा रहा है- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "बिहार में लोकतंत्र के महापर्व में जन-जन का अद्भुत उत्साह बता रहा है कि विधानसभा चुनावों में एनडीए को अभूतपूर्व बहुमत मिलने जा रहा है. ऊर्जा से भरे इसी माहौल के बीच करीब 11.30 बजे अररिया के फारबिसगंज और दोपहर लगभग 1.30 बजे भागलपुर की जनसभाओं में अपने परिवारजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं."

10:19 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Live: सीएम नीतीश कुमार ने किया मतदान

बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया.

#WATCH | बख्तियारपुर, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने #BiharElection2025 के पहले चरण के लिए मतदान किया। pic.twitter.com/y1w2wEhdZS

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

10:08 (IST) 06 Nov 2025

भ्रष्टाचार और जंगलराज से बिहार को दूर रखिए- अरुण भारती

LJP (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा, "मैं जनता से अपील करता हूं कि जैसे पिछले 19 सालों से भ्रष्टाचार और जंगलराज को आपने दूर रखा है वैसे ही इस बार भी दूर रखिए। NDA को वोट दें ताकि बिहार के विकास की गति धीमी न हो..." राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उन्होंने कहा, "बिहार की जनता और देश के युवा सतर्क हैं और राहुल गांधी की महत्वाकांक्षाओं को पूरा नहीं होने देंगे... राहुल गांधी को अपनी बातों के पक्ष में तथ्य देने होंगे। अगर उनकी बातों में इतनी सच्चाई है, तो वे अदालत क्यों नहीं जाते..."

10:06 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Live: वोट डालने के बाद क्या बोले मुकेश सहनी?

VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "बस यही संदेश है कि सब लोग अपने घरों से निकलें और अपने वोट का इस्तेमाल करें, अपने वोट का इस्तेमाल एक बेहतर बिहार, एक बेहतर सरकार बनाने के लिए करें. जनता इस देश की मालिक है और आपको अपने वोट का सही इस्तेमाल करना चाहिए."

10:04 (IST) 06 Nov 2025

बिहार चुनाव को लेकर खेसारी लाल यादव ने क्या कहा?

10:02 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Voting Live: मुकेश सहनी ने परिवार के साथ डाला वोट

VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने परिवार के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में वोट डाला.

#WATCH दरभंगा: VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने परिवार के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में वोट डाला। pic.twitter.com/fv7PPQgYgN

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

09:51 (IST) 06 Nov 2025

मेरा वोट विकास के लिए है- पवन सिंह

बिहार के भोजपुर में भाजपा नेता और अभिनेता-गायक पवन सिंह ने कहा, "मैं वोट देने जा रहा हूं और मेरा वोट विकास के लिए है."

09:49 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Voting Live: वोट डालने के बाद नित्यानंद राय ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "लोकतंत्र के महापर्व को सभी को उत्साह के साथ मनाना चाहिए. आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से अपील है कि वे मतदान करें और लोकतंत्र के महापर्व को मनाएं. बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है... इसलिए बिहार के लोग लोकतंत्र के महापर्व को उत्साह के साथ मनाते हैं."

09:48 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Voting Live: नित्यानंद राय और राम कृपाल यादव ने किया मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मतदान किया. इसके अलावा दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने मतदान किया.

09:45 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Voting Live: बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा ने किया मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने मतदान किया. ऋतुराज सिन्हा ने कहा, "मेरा वोट एक विकसित बिहार के लिए, तेज़ विकास के लिए, डबल इंजन वाली सरकार के लिए है. मुझे लगता है कि हमारा लोकतंत्र हमें वोट देने का सुनहरा मौका दे रहा है. आज का दिन यह सुनिश्चित करने का है कि सत्ता सही हाथों में जाए."

09:43 (IST) 06 Nov 2025

'20 सालों में कुछ नहीं किया', मनोज झा का NDA पर निशाना

RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हमारे बदलाव के पीछे की प्रतिबद्धता ने ही उन्हें (NDA) थोड़ा बदलने पर मजबूर कर दिया. अगर माई बहन मान योजना न होती, तो आज कुछ नहीं होता. आप 20 साल से यहां हैं और आपने कुछ नहीं किया." 

09:34 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Voting Percentage: बिहार में 9:30 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9:30 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

09:29 (IST) 06 Nov 2025

'अपने वोट का इस्तेमाल समझदारी से करें', मुकेश सहनी की लोगों से अपील

VIP संस्थापक और बिहार के लिए महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "जनता लोकतंत्र की मालिक है और राज्य में मुख्यमंत्री और देश में प्रधानमंत्री चुनने का अधिकार उनके पास है. अपने वोट का इस्तेमाल समझदारी से करें... आपको देखना चाहिए कि अतीत में किसने अपने वादे पूरे किए हैं, इसलिए सभी को अपने वोट का ईमानदारी से इस्तेमाल करना चाहिए... हमारी सरकार बनने के बाद, हम अपने सभी संकल्पों को पूरा करेंगे जैसे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 14 जनवरी को एक बार में माताओं और बहनों को एक साल का पैसा देना, हर घर को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन."

09:28 (IST) 06 Nov 2025

बिहार में मतदान के बीच नित्यानंद राय का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "बिहार लोकतंत्र की जननी है. बिहार की वैशाली ने लोकतंत्र को जन्म दिया है. आज भी हम लोगों से आग्रह करेंगे कि सभी लोग मतदान करें और लोकतंत्र के महापर्व को मनाए. NDA की जीत होगी क्योंकि बिहार के लोग इस बार लोकतंत्र का महापर्व विकास के लिए मना रहे हैं और जंगलराज को न आने देने के लिए मना रहे हैं."

09:27 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Live: हम काम करने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ घोषणा करने वाले- सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने कहा, "हमने लोगों को बताया कि बिहार 20 साल पहले कहां था और आज बिहार कहां है और पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कितना काम किया है... हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं, बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी... हम काम करने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ घोषणा करने वाले लोग हैं..."

09:21 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Voting Live: विकास के लिए वोट करें- तेजस्वी यादव

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "सभी से अपील है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और बदलाव के लिए वोट करें, विकास के लिए वोट करें, नौकरियों के लिए वोट करें."
09:19 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Voting Live: सम्राट चौधरी ने डाला वोट

बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान करने पहुंचे. तारापुर में ही उन्होंने अपना वोट डाला.

#WATCH | तारापुर, मुंगेर: बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान करने पहुंचे।#BiharElections pic.twitter.com/ERvkWMjTxG

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

09:09 (IST) 06 Nov 2025

NDA के पक्ष में एक बड़ा जनादेश आएगा- संजय झा

JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय झा ने कहा, "मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे राज्य के विकास के लिए वोट करें, अपने घरों से बाहर आएं और मतदान करें. यह चुनाव केवल पांच साल के लिए सरकार बनाने के लिए नहीं है, बल्कि अगले 25 वर्षों के लिए बिहार कहां खड़ा होगा, इसके लिए है. बिहार में सुशासन के लिए, पलायन को समाप्त करने के लिए वोट करें... मुझे लगता है कि NDA के पक्ष में एक बड़ा जनादेश आएगा... मुझे लगता है कि NDA बड़े अंतर से जीतेगा... जनता यह भी देख रही है कि महागठबंधन एक साथ कहां दिखाई दे रहा है? यह एक स्वार्थ से भरा गठबंधन है, वे सत्ता हासिल करने के लिए कुछ भी कह रहे हैं..."

09:08 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Voting Live: हम सबको मिलकर बिहार को नंबर वन बनाना है- तेजस्वी यादव

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "हम सबको मिलकर बिहार को नंबर वन बनाना है, एक नया बिहार बनाना है जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार हो। हमें ऐसी सरकार बनानी है जो युवाओं पर लाठी न बरसाए और पेपर लीक न करे..."

09:07 (IST) 06 Nov 2025

हम जीतेंगे, बिहार जीतेगा- तेजस्वी यादव

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "हम बिहार के सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र पर वोट दें. जो आपको नौकरी, रोज़गार, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, पढ़ाई, दवाई और कमाई दे, उसे वोट दें. हम जीतेंगे, बिहार जीतेगा. 14 तारीख को नई सरकार बनने जा रही है."
09:06 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Live: बिहार में बेरोजगारी दूर होने वाली है- रोहिणी आचार्य

राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, "इस बार बिहार में बेरोजगारी दूर होने वाली है. हमारे गरीब भाई जो दर-दर भटक रहे हैं और पलायन करने को मजबूर हैं, वे अब कहीं नहीं जाएंगे, उन्हें अब यहीं रोजगार मिलेगा. युवाओं की सरकार बनेगी, इस बार रोजगार देने वाली सरकार बनेगी."

09:05 (IST) 06 Nov 2025

'बदलो सरकार, बचाओ बिहार', डी. राजा की हुंकार

CPI नेता डी. राजा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान पर कहा, "मैं बहुत सारे विधानसभा क्षेत्रों में गया हूं. मेरा मानना है कि लोग बदलाव के लिए महागठबंधन को वोट देंगे. 'बदलो सरकार, बचाओ बिहार' बिहार के लोगों की समझ है. महागठबंधन की जीत होगी और तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री बनेंगे."

09:04 (IST) 06 Nov 2025

इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी- मीसा भारती

राजद नेता मीसा भारती ने कहा, "NDA के केंद्रीय मंत्री क्या कह रहे हैं, गरीबों को घरों में बंद कर दो और वोट मत करने दो. ये जंगलराज है और जब गरीबों का राज था, तब ये लोग उसे जंगलराज कहते थे, आज जंगलराज है. मोकामा में जिस तरह सत्ताधारी दल के संरक्षण में खूनी हत्याएं हो रही हैं, ये जंगलराज है. बिहार के युवाओं ने, बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है क्योंकि युवा डबल इंजन की सरकार से अपना हक और अधिकार मांगते-मांगते थक चुके हैं. इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी."

08:44 (IST) 06 Nov 2025

आज मतदान का रिकॉर्ड बने और सबसे ज्यादा मतदान हो- चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान पर कहा, "सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें. मैं चाहता हूं कि आज मतदान का रिकॉर्ड बने और सबसे ज्यादा मतदान हो. आज सबको एकजुट होकर मतदान करना चाहिए." राहुल गांधी की वोट चोरी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उन्होंने कहा, "अगर ये जानकारियां आपके सामने आई हैं तो आप कोर्ट का रास्ता क्यों नहीं अपनाते. SIR की प्रक्रिया से भी आपको समस्या है."
08:37 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Voting Live: तेजस्वी यादव ने किया मतदान

RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया. तेजस्वी यादव ने कहा, "हम तो यही कहेंगे कि बदलाव ज़रूरी है, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं."

#WATCH | पटना: RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "हम तो यही कहेंगे कि बदलाव ज़रूरी है, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं।" https://t.co/XYYOOoPeCx pic.twitter.com/yMGkmQDsqq

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

08:36 (IST) 06 Nov 2025

दोनों बेटों को मां की शुभकामना है- राबड़ी देवी

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, "सभी मतदाताओं से अपील है कि वोट डालें... दोनों बेटों को मां की शुभकामना है. दोनों को आशीर्वाद है."

08:35 (IST) 06 Nov 2025

लोग डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकेंगे- रोहिणी आचार्य

RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, "ये चुनाव गांवों में रोजगार के लिए दर-दर ठोकर खाने वाले हमारे मजदूर भाइयों के लिए है. मुझे विश्वास है कि हमारे लोग, बिहार के लोग, रोजगार देने वाली सरकार चुनेंगे और डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकेंगे."

08:28 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Voting Live: इस बार बदलाव होगा- राबड़ी देवी

राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, "मैं महिलाओं, बच्चों, सभी से अपने घरों से निकलकर वोट देने की अपील करती हूं. इस बार बदलाव होगा, जनता बदलाव लाएगी."

08:27 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Voting Live: अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट करें- मीसा भारती

RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट करें. महागठबंधन को अपना समर्थन दें."

08:13 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Voting Live: ललन सिंह ने किया मतदान

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा- "यह लोकतंत्र का महापर्व है और हम सभी को मतदान करना चाहिए, पहले मतदान फिर जलपान. कहीं कोई समस्या नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ फिर से सरकार बनेगी."

08:12 (IST) 06 Nov 2025

मतदान से पहले खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है. छपरा विधानसभा सीट से अभिनेता और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा, "मुझे यहां से कुछ लेकर नहीं जाना है. एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास हमेशा करता हूं और लड़ता रहूंगा. बेहतर बिहार कैसे बनेगा हमें इसपर चर्चा करें तो बेहतर है. हमारे व्यक्तिगत जीवन से लोगों को क्या लेना देना है. लोगों का बिहार की व्यवस्था से लेना देना है."

08:04 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Voting Live: बिहार में NDA की लहर है- बीजेपी उम्मीदवार संजय सरावगी

बिहार सरकार में मंत्री और दरभंगा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने कहा, "जिन्हें सत्ता में आना नहीं है वे (राजद) ऐसे झूठे वादे करेंगे. जनता ऐसी बातों को समझती है और आम जनता प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA के साथ है. NDA भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और दरभंगा में भारी जीत हासिल करेगी." राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उन्होंने कहा, "वे हारने के बाद की अपनी योजनाएं बना रहे हैं. उन्हें पता है कि महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा, इसलिए वे पहले से ही योजना बना रहे हैं कि उसके बाद क्या बोलना है. जहां उनकी सरकार बनती है, वहां सब ठीक है, लेकिन जहां NDA जीतता है, वहां वे वोट चोरी वगैरह की झूठी कहानियां फैलाना शुरू कर देते हैं. NDA की लहर है और NDA की सरकार बनेगी."

07:55 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Voting Live: भाजपा प्रत्याशी नितिन नबीन ने किया मतदान

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नितिन नबीन ने मतदान किया. उन्होंने कहा, "मैं तो यही कहूंगा कि आप ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मतदान करें... लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, पहले मतदान फिर जलपान... हमारा मानना ​​है कि एक अच्छी, व्यवस्थित, विकसित करने वाली सरकार सत्ता में आए." नितिन नबीन ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि विकास को रफ्तार मिलनी चाहिए, हमें सुशासन वाली व्यवस्थित सरकार चाहिए. जनता को इस विकास की रफ्तार को और गति देनी है." राजद के ट्वीट पर उन्होंने कहा, "उन्हें बिहार की जनता पर भरोसा नहीं है. हमें बिहार की जनता पर भरोसा है. बिहारी किसी के दबाव में नहीं आते..."

07:54 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Live: बिहार के सभी लोग आज भाईचारा दिखाएं- सूरजभान सिंह

पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा, "हमने भगवान से आशीर्वाद लिया है, आज बहुत बड़ा त्योहार है, मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करूंगा कि आज भाईचारा दिखाएं, पहले मतदान फिर जलपान."

07:53 (IST) 06 Nov 2025

मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने की पूजा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मतदान करने से पहले पूजा की. वीणा देवी ने कहा, "हमने भगवान के दर्शन किए हैं, हमारी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और वोट करें, किसी से न डरें. हम बस यही कहेंगे कि जैसे हमने शांतिपूर्वक प्रचार किया, वैसे ही शांतिपूर्वक वोट भी करें."

#WATCH मोकामा (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मतदान करने से पहले पूजा की. pic.twitter.com/nM7AvstxBj

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

07:48 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Voting Live: विजय कुमार सिन्हा ने किया मतदान

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया.

07:47 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Voting Live: उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा- मैथिली ठाकुर

लोक गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, "मैं भगवान से यही मांगती हूं कि अगर मेरे हाथों से किसी की सेवा लिखी है तो मुझे ये अवसर मिले. उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा."

07:44 (IST) 06 Nov 2025

विजय कुमार सिन्हा ने की लोगों से वोट की अपील

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "यह लोकतंत्र का महापर्व है और लोक आस्था के महापर्व छठ के बाद बिहार में सभी को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अवसर मिला है. जिस तरह हम छठ पूजा को सामाजिक सौहार्द्र के साथ मनाते हैं, उसी तरह सभी को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होना चाहिए. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि बिहार का गौरव बढ़ाएं, यह समय बिहार को बदनाम करने वालों से मुक्त करने का है. मतदान जारी है और शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है."

07:43 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Live: भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहले चरण का मतदान जारी है. अलीनगर विधानसभा सीट से लोक गायिका और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की.

07:25 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Voting Live: मतदान से पहले विजय कुमार सिन्हा ने की पूजा-अर्चना

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की.

07:12 (IST) 06 Nov 2025

बीजेपी नेता भीखूभाई दलसानिया ने किया मतदान

पटना के दीघा में बीजेपी नेता भीखूभाई दलसानिया ने मतदान किया. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

07:10 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Live: 'जंगलराज' वालों को हर 5 साल में 'धुलाई' चाहिए होती है- अजय आलोक

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, "लोकतंत्र का उत्सव आज से शुरू हो रहा है. मैं सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करता हूं. आज वह दिन है जब आप नेताओं की 'धुलाई' कर सकते हैं, क्योंकि 'जंगलराज' वालों को हर 5 साल में 'धुलाई' चाहिए होती है."
07:10 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Voting Live: तेजस्वी यादव खुद के लिए एक चुनौती हैं- नितिन नवीन

बिहार के मंत्री और बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन ने कहा, "तेजस्वी यादव खुद के लिए एक चुनौती हैं और मुझे लगता है कि वे राहुल गांधी के अच्छे अनुयायी हैं. जिस तरह राहुल गांधी के बयान सच्चाई से कोसों दूर होते हैं, तेजस्वी यादव भी वही कर रहे हैं. राहुल गांधी हमेशा 'पदस्थापना का इंतज़ार' करते रहे हैं और तेजस्वी यादव का भी यही हश्र होगा." "बिहार में विकास की गति बनाए रखें. NDA सरकार को फिर से सत्ता में लाएं. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार का विकास सुरक्षित है, महिलाएं सुरक्षित हैं, बिहार के युवाओं के लिए रोजगार सुरक्षित हैं और व्यापारी भी सुरक्षित हैं. हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा और हमें विश्वास है कि हम 2010 के चुनावों जैसे नतीजे हासिल करेंगे."

07:08 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Voting Live: बीजेपी उम्मीदवार संजय गुप्ता ने की लोगों से ये अपील

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान पर कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश भाजपा सचिव संजय गुप्ता ने कहा, "मैं सभी से विकास के लिए वोट करने के लिए कहना चाहता हूं. मैं आपके साथ खड़ा हूं और हालांकि चुनाव के दौरान मैं आपसे नहीं मिल पाया लेकिन आने वाले दिनों में मैं आपके साथ रहूंगा. पूरे उत्साह के साथ वोट करें ताकि हम एक आदर्श कुम्हरार बना सकें."

07:06 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Voting Live: 'पहले मतदान, फिर जलपान', पीएम मोदी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!"

06:59 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav Voting Live: पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. बिहार के 18 जिलों के 121 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं.

06:53 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election Voting Live: पहले चरण की वोटिंग पर राजीव रंजन ने क्या कहा?

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण पर JD(U) नेता राजीव रंजन ने कहा, "लोग राज्य में विकास, रोजगार और अभूतपूर्व बुनियादी ढांचे के विस्तार को लेकर उत्साहित हैं... NDA को अपने एजेंडे के लिए सकारात्मक समर्थन मिलने की संभावना है और हम मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को और अधिक सार्थक और सफल बनाने की अपील करते हैं..."

06:52 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election First Phase Voting Live: बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है- मृत्युंजय तिवारी

RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. हर जगह से आ रहे रुझानों से साफ है कि बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और वे बदलाव के लिए वोट करेंगे. वे बिहार और उसके भविष्य को बचाने के लिए वोट करेंगे... इस सरकार ने बिहार को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है. उन्हें तेजस्वी यादव में उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है. हमें पूरा विश्वास है कि आज जिन 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां हर कोई महागठबंधन और तेजस्वी यादव का समर्थन करेगा."

06:51 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Chunav First Phase Voting Live: NDA को जनता का समर्थन मिलेगा- नीरज कुमार

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, "लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण अधिकार वोट का अधिकार है. स्वाभाविक है कि NDA को जनता का समर्थन मिलेगा क्योंकि उसे बेटियों का समर्थन प्राप्त है."

06:17 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election 2025 Voting Live: बिहार चुनाव के पहले चरण में कितने मतदाता और कितने बूथ होंगे?

Bihar Chunav 2025 Voting Live: पहले चरण में कुल 37 करोड़ 5 लाख 13 हज़ार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 करोड़ 8 लाख 35 हज़ार 325 पुरुष, 17 करोड़ 6 लाख 77 हज़ार 219 महिला और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए कुल 45,341 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 45,324 मुख्य बूथ और 17 सहायक बूथ शामिल हैं.

05:49 (IST) 06 Nov 2025

Bihar Election 2025 Voting Live: बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान केंद्रों पर मॉक पोल शुरू

Bihar Election 2025 Voting Live: बिहार में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा. आज, गुरुवार सुबह 5 बजे बूथ-स्तरीय एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल आयोजित किए गए. 115 विधानसभा क्षेत्रों के 45,341 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. छह विधानसभा क्षेत्रों के 2,135 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा. इन जिलों में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं.