Live

Bihar Election Dates 2025 Live: बिहार में दो चरणों में होगा मतदान, प्रशांत किशोर भी लड़ेंगे चुनाव

Updated: October 6, 2025 08:19:31 PM IST
EC Bihar Vidhan sabha Chunav LIVE Updates

Bihar Assembly Election 2025 Dates Live: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने आज (6 अक्टूबर) बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. शाम चार बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की गई. बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अक्टूबर के अंत में  छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया था, ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके, क्योंकि बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग उस दौरान त्योहारों के लिए घर लौटते हैं. राज्य में 2020 के विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में तीन चरणों में हुए थे. 

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा था कि बिहार में 22 नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि 22 नवंबर तक बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उसके पहले ही राज्य में चुनाव संपन्न होंगे. 

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें दो सीटें एसटी और 38 सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने पर लाइनें लगती थीं, इसलिए पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे. यह व्यवस्था बिहार से शुरू होकर पूरे देश में लागू होगी.

Summary: Bihar Election Dates 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म, EC आज करेगा ऐलान

Live Updates

20:15 (IST) 06 Oct 2025

प्रशांत किशोर लड़ेंगे चुनाव

जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे अलावा कई हैरान करने वाले नाम होंगे. नौ अक्टूबर को पहली सूची उम्मीदवारों की जारी होगी. देखियेगा कौन कौन हमारी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.

18:16 (IST) 06 Oct 2025

नॉमिनेशन के 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं नाम

ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी कि मतदाता सूची में अगर कोई गलत रह गई है तो जिलाधिकारी के पास अपील की जा सकती है. अगर किसी का नाम छूटा है तो वह नॉमिनेशन के 10 दिन पहले तक जुड़वा सकता है.

17:47 (IST) 06 Oct 2025

बिहार में मतदाता सूची का किया गया शुद्धिकरण- मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार के चुनाव मतदाताओं के लिए सुगम और सरल होंगे. पूरी चुनावी मशीनरी तत्परता के साथ मतदाताओं के साथ खड़ी रहेगी. कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 24 जून को शुरू हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए बिहार में मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया.

17:01 (IST) 06 Oct 2025

बिहार में इस बार होंगे 90,712 पोलिंग बूथ

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में इस बार 90,712 पोलिंग बूथ होंगे. शहरी क्षेत्रों में 13,911 और ग्रामीण क्षेत्रों में 76,801 बूथ होंगे. 1,044 पोलिंग बूथों की जिम्मेदारी महिलाओं के पास होगी.

16:59 (IST) 06 Oct 2025

बिहार में 100 साल के अधिक उम्र की मतदाताओं की संख्या 14 हजार

बिहार में इस बार 1,725 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. करीब 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता, 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं, जबकि 100 साल के अधिक उम्र की मतदाताओं की संख्या 14 हजार है. फर्स्ट टाइम वोटर लगभग 14 लाख हैं.

16:54 (IST) 06 Oct 2025

बिहार में पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर होगी वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. 

16:49 (IST) 06 Oct 2025

चुनाव में हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर आयोग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव में हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही फेक न्यूज पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी.

16:38 (IST) 06 Oct 2025

बिहार में 6 और 11 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

16:18 (IST) 06 Oct 2025

बिहार में कुल 3.9 करोड़ पुरुष वोटर

बिहार में कुल 3.9 करोड़ पुरुष वोटर हैं. वहीं महिला वोटरों की संख्या 3.5 करोड़ है. 

16:15 (IST) 06 Oct 2025

बिहार में कुल कुल 7.43 करोड़ वोटर

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ने ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार राज्य में कुल 7.43 करोड़ वोटर हैं. 

16:13 (IST) 06 Oct 2025

बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 12 लाख नए वोटर करेंगे वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 14 लाख नए वोटर वोट करेंगे.

16:11 (IST) 06 Oct 2025

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त चुनाव से संबंधित जानकारी शेयर कर रहे हैं.

15:14 (IST) 06 Oct 2025

आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी ने महागठबंधन को बड़ा झटका दिया है. आम आदमी पार्टी ने अपने 11 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

12:23 (IST) 06 Oct 2025

बूथ पर मोबाइल रखने की दी जाएगी अनुमति

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा कि बिहार चुनाव को छठ महापर्व की तरह लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाकर 1200 कर दी गई है ताकि लंबी कतारें न लगें और उन्हें मोबाइल रखने की अनुमति दी जाएगी.