बिहार में नीतीश कुमार ही शपथ लेंगे- मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ही शपथ लेंगे. 20 को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुकेश साहनी और कांग्रेस को समझ ही नहीं आया, जिसको वह महिलाओं को रिश्वत कह रहे हैं वह महिलाओं का सशक्तिकरण है. वहीं रोहिणी आचार्य के मामले पर कहा कि उन्हें चाहिए कि वह पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराएं, उनको पूरा न्याय मिलेगा. पटना में सभी सुरक्षित हैं. वहां एनडीए की सरकार है. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. लालू की बेटियों को वहीं सुरक्षा मिलेगी. लालू के परिवार में जो चल रहा है वह बहुत दुखद है.