Bihar Assembly Election Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. हत्या के आरोप में बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तारी की है.
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, "तारतर गांव के दो पक्षों का काफिला आ रहा था. दोनों के बीच झड़प हुई. घटनास्थल की जांच के सिलसिले में गवाहों के बयान लिए गए और घटनास्थल से जो वीडियो फुटेज मिले, उसकी जांच की गई. इस मामले में जो सबूत मिले हैं उसके आधार पर अनंत सिंह को बाढ़ इलाके के बेढना गांव से गिरफ्तार किया गया है."
कार्तिकेय शर्मा ने बताया, "जांच में पता चला है कि जब ये घटना हुई, उस समय अनंत सिंह घटनास्थल पर मौजूद थे, जो इस हत्या के मुख्य अभियुक्त भी हैं. उनके अलावा मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम नाम के दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों भी घटनास्थल पर मौजूद थे."