Live

Bihar Chunav Live: दुलारचंद यादव हत्यकांड में और बढ़ीं अनंत सिंह की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Updated: November 2, 2025 04:55:57 PM IST
Bihar Assembly Election 2025 Live Updates

Bihar Assembly Election Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. हत्या के आरोप में बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तारी की है.

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, “तारतर गांव के दो पक्षों का काफिला आ रहा था. दोनों के बीच झड़प हुई. घटनास्थल की जांच के सिलसिले में गवाहों के बयान लिए गए और घटनास्थल से जो वीडियो फुटेज मिले, उसकी जांच की गई. इस मामले में जो सबूत मिले हैं उसके आधार पर अनंत सिंह को बाढ़ इलाके के बेढना गांव से गिरफ्तार किया गया है.”

कार्तिकेय शर्मा ने बताया, “जांच में पता चला है कि जब ये घटना हुई, उस समय अनंत सिंह घटनास्थल पर मौजूद थे, जो इस हत्या के मुख्य अभियुक्त भी हैं. उनके अलावा मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम नाम के दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों भी घटनास्थल पर मौजूद थे.”

Summary: Bihar Election Live Updates Today: बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पुलिस ने बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

Live Updates

16:54 (IST) 02 Nov 2025

अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या मामले में आरोपी जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अनंत सिंह को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया. जहां जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का फैसला सुनाया.

16:20 (IST) 02 Nov 2025

परिवार में एक लोग को सरकारी नौकरी दी जाएगी- तेजस्वी यादव

महागठबंधन के सीएम चेहरे और बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारी सरकार बनते ही जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है उस परिवार में एक लोग को सरकारी नौकरी दी जाएगी. भाई-बहन मान योजना लाया जाएगा और यही पर अच्छे अस्पताल, अच्छे सड़क, मुफ्त 200 यूनिट बिजली और आप सबको बिहार से कही बाहर न जाना पड़े इसके लिए स्कूल, कॉलेज सब चीज़े यही खोला जाएगा."

16:11 (IST) 02 Nov 2025

आरजेडी और कांग्रेस के लोग छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं- पीएम मोदी

बिहार के नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," छठ पूजा के समय हम प्रकृति और सूर्य देव की पूजा करते हैं. लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के लोग छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं, छठी मैया का अपमान करते हैं. इन लोगों को सूर्य देव की शक्तियों का भी अंदाजा नहीं है. हमारी सरकार ही है, जो सूर्य देव की ऊर्जा से बिजली बनाने में जुटी है. नवादा जिले में ही बिहार का सबसे बड़ा तैरता हुआ बिजली घर बनकर तैयार है.'
16:10 (IST) 02 Nov 2025

NDA के लोग कभी रोजगार पर बात नहीं करते हैं- खेसारी लाल यादव

छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार खेसरी लाल यादव ने कहा, "अब लोगों को रोजगार चाहिए और NDA के लोग कभी रोजगार पर बात नहीं करते हैं. हमेशा से केवल हिंदुत्व, सनातन, मंदिर, मस्जिद, पाकिस्तान पर बोलते हैं. मुझे लगता है कि ये नफरत वाली दिक्कत दूर होनी चाहिए. लोगों को खाली क्यों रखे हैं? खाली रखे हैं तभी तो नफरत फैलती है. खाली दिमाग शैतान का होता है. आप किसी को व्यस्त कर देंगे तो इन चीजों पर ध्यान नहीं देगा. 20 साल से एक भी फैक्ट्री नहीं लगी. हमें अपने घर को छोड़कर जाने के लिए ट्रेन मिल जाता है लेकिन बिहार में रह कर रोजगार नहीं मिलता."

15:42 (IST) 02 Nov 2025

दिल्ली से रिमोट कंट्रोल की सरकार चल रही है- मुकेश सहनी

VIP के संस्थापक और महागठबंधन की तरफ से बिहार के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "सुशासन बाबू को जवाब देना चाहिए कि किस तरीके से बिहार में केवल कहने के लिए सुशासन बाबू हैं. यहां नीतीश कुमार का कुछ नहीं है. दिल्ली से रिमोट कंट्रोल की सरकार चल रही है. अधिकारी अपने आप को बड़ी शक्ति मान रहे हैं. नीतीश कुमार अस्वस्थ हो चुके हैं. बिहार की जनता ने मन बना लिया है बिहार में बदलाव होना है."

15:22 (IST) 02 Nov 2025

RJD ने CM Face पर कांग्रेस को मजबूर किया- उपेन्द्र कुशवाहा

RLM सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, "कांग्रेस के सभी बड़े नेता बिहार आते रहे हैं. कभी उन्होंने इस विषय पर मुंह नहीं खोला. RJD ने उन्हें मजबूर किया और उस मजबूरी के कारण कांग्रेस को ये स्वीकार करना पड़ा."

14:41 (IST) 02 Nov 2025

राहुल गांधी ने तालाब में लगाई छलांग

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेगूसराय में तालाब में छलांग लगाई और मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में भाग लिया। VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और अन्य भी मौजूद रहे.

#WATCH | #BiharElection2025 | बिहार: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेगूसराय में तालाब में छलांग लगाई और मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में भाग लिया।

VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार… pic.twitter.com/gt1YLcIyp3

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

14:33 (IST) 02 Nov 2025

तेजस्वी यादव स्वंय जेल में होंगे- केशव प्रसाद मौर्य

RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "वे स्वंय जेल में होंगे. भ्रष्टाचार का आरोप चल रहा है. नौकरी के बदले जमीन लिखा लिए हैं. वे अपने को जेल जाने से बचा पाएंगे या नहीं बचा पाएंगे ये सोचे. भ्रष्टाचार, अपराध, माफियागिरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी, ये सुशासन है."

14:31 (IST) 02 Nov 2025

कांग्रेस-RJD में घमासान मचा हुआ है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज विकसित बिहार के संकल्प के साथ पूरा NDA एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, RJD में घमासान मचा हुआ है. नामांकन वापस लेने से एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया था, कांग्रेस नहीं चाहती थी कि CM पद पर RJD के नेता का नाम तय हो लेकिन RJD ने मौका छोड़ा नहीं. RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM पद चोरी कर लिया, घोषणा करवाकर रहे."
14:30 (IST) 02 Nov 2025

आज दुनिया में मेक इन इंडिया को लेकर काफी उत्साह- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज दुनिया में मेक इन इंडिया को लेकर काफी उत्साह है. हमारा लक्ष्य बिहार को मेड इन इंडिया का केंद्र बनाना है. इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों के नेटवर्क को मजबूत करेंगे."

14:21 (IST) 02 Nov 2025

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया बड़ा वादा

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "बिहार में हमारा महागठबंधन सत्ता में आएगा और हम आपको सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करेंगे. मैं आपको व्यक्तिगत गारंटी देता हूं कि जिस दिन केंद्र में INDIA गठबंधन सत्ता में आएगा, हम नालंदा विश्वविद्यालय जैसा अच्छा विश्वविद्यालय खोलेंगे. हम ऐसा विश्वविद्यालय खोलेंगे जहां दुनिया भर से छात्र आएंगे और दाखिला लेंगे."

14:18 (IST) 02 Nov 2025

पीएम मोदी का RJD पर बड़ा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "RJD के जंगलराज की पहचान जिन चीज़ों से होती है वह है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन."
14:11 (IST) 02 Nov 2025

कांग्रेस हो या राजद, उन्हें अपने पापों का कोई पछतावा नहीं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अगर RJD बिहार में 'जंगलराज' और तुष्टिकरण की राजनीति लाई, तो कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी है. यह 1 और 2 नवंबर 1984 की बात है. आज भी 2 नवंबर है. कांग्रेस के लोगों ने 1 और 2 नवंबर 1984 को दिल्ली और देश के कई अन्य हिस्सों में सिख नरसंहार को अंजाम दिया था. आज भी कांग्रेस अपनी पार्टी में सिख नरसंहार के दोषियों को पूरे सम्मान के साथ नए पद दे रही है. उन्हें बढ़ावा दे रही है. कांग्रेस हो या राजद, उन्हें अपने पापों का कोई पछतावा नहीं है."

14:11 (IST) 02 Nov 2025

अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर उपेन्द्र कुशवाहा क्या बोले?

मोकामा से JDU उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर RLM सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, "कानून अपना काम करता है. प्रशासन उचित कार्रवाई करती है."
14:09 (IST) 02 Nov 2025

विकसित बिहार, विकसित भारत का आधार है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "विकसित बिहार, विकसित भारत का आधार है. जब मैं विकसित बिहार की बात करता हूं, तो इसका मतलब है बिहार का औद्योगिक विकास, बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोज़गार है. आरा के इस मंच से मैं कहता हूं कि आपका सपना ही हमारा संकल्प है."

14:07 (IST) 02 Nov 2025

बिहार की जनता NDA को रिकॉर्ड सीटें देने जा रही है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "इस बार बिहार की जनता NDA को रिकॉर्ड सीटें देने जा रही है, ये जंगलराज वाले इस बार सबसे करारी हार का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं क्योंकि बिहार की पुरानी पीढ़ी और अब नई पीढ़ी ने ठान लिया है फिर एक बार NDA सरकार."

14:00 (IST) 02 Nov 2025

एक तरफ NDA का ईमानदार घोषणापत्र, दूसरी तरफ जंगलराज वाले- पीएम मोदी

भोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "एक तरफ NDA का ईमानदार घोषणापत्र है, दूसरी तरफ जंगलराज वाले हैं, उन्होंने अपने घोषणापत्र को झूठ, छल-कपट, लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला दस्तावेज बना दिया है. जंगलराज के लोगों, मत भूलो यह पब्लिक है, यह सब जानती है."
13:58 (IST) 02 Nov 2025

बिहार को लेकर पीएम मोदी का क्या है लक्ष्य? खुद बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज दुनिया में मेक इन इंडिया को लेकर काफी उत्साह है. हमारा लक्ष्य बिहार को मेड इन इंडिया का केंद्र बनाना है. इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों के नेटवर्क को मजबूत करेंगे."

13:53 (IST) 02 Nov 2025

पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को 6,000 रुपये देती है. बिहार की नई NDA सरकार अपनी ओर से इस राशि में 3,000 रुपये और बढ़ाने जा रही है. बिहार में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए बिहार दुग्ध मिशन की घोषणा की गई.. एक समय था जब बिहार दूसरे राज्यों से मछली आयात करता था, लेकिन NDA सरकार की नीतियों का परिणाम है कि अब बिहार दूसरे राज्यों को मछली भेजता है और मछली बेचता है."

13:46 (IST) 02 Nov 2025

बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार देश की सबसे बड़ी युवा आबादी वाले राज्यों में से एक है, इसलिए NDA बिहार में शिक्षा और कौशल पर बहुत जोर दे रहा है. हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा. इसके लिए हमने आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने की घोषणा की है और यह सिर्फ घोषणा नहीं है, यह कैसे होगा, इसकी योजना भी जनता के सामने रखी गई है."

13:30 (IST) 02 Nov 2025

अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर राजीव प्रताप रूडी का हैरान करने वाला बयान

मोकामा विधानसभा सीट से JDU उम्मीदवार अनंत सिंह की दुलारचंद यादव हत्या मामले में गिरफ्तारी पर भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "दुलारचंद यादव के बारे में भी कुछ इतिहास निकलकर आया है. अपराध का कोई संरक्षणकर्ता नहीं है. कानून अपना काम करेगा चुनाव आयोग अपना निर्णय लेगा अभी चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है बिहार की विधि व्यवस्था को बनाए रखना."

13:00 (IST) 02 Nov 2025

दुलारचंद यादव हत्याकांड के लिए सचिन पायलट ने किसे बताया जिम्मेदार?

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दुलारचंद यादव हत्याकांड में JDU के मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, "जो हत्या हुई है, वह इस सरकार की नाक के नीचे हुई है, तो कौन जिम्मेदार है? जिस गुंडाराज बात करते हैं, जो लूटपाट, अपहरण, हत्याएं हो रही हैं, उसके लिए कौन जिम्मेदार है? ये पूरा माहौल बना दिया गया है जहां सबको लूटपाट की छूट है, किसके शासन में ये हो रहा है? इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है."

12:59 (IST) 02 Nov 2025

नीतीश कुमार की सरकार का जाना तय है- सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "बिहार की जनता बदलाव चाहती है; पिछले 20 सालों से एक ही व्यवस्था चली आ रही है. बिहार के युवा और मेहनती लोग अब इस व्यवस्था से तंग आ चुके हैं और ऊब चुके हैं. लंबे समय से बदलाव की मांग उठ रही थी, और अब हमारे गठबंधन के साथ आने से लोगों को उम्मीद दिख रही है. इस सरकार का जाना तय है." प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा, "प्रचार तो सब कर सकते हैं, लेकिन जनता ने आपको जो मौका दिया है, उसके बावजूद आप अपने वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं. जनता परेशान है."

12:55 (IST) 02 Nov 2025

दुलारचंद यादव की हत्या पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने क्या कहा?

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने #BiharElection2025 पर कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि चुनाव आयोग के लिए ना कोई पक्ष है ना कोई विपक्ष है, सब समकक्ष हैं. जहां तक हिंसा की बात है चुनाव आयोग स्पष्ट करना चाहता है कि चुनाव आयोग हिंसा के प्रति शून्य सहिष्णुता रखता है. हिंसा की कोई गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सामान्य मतदाता शांतिपूर्वक अपनी स्वेच्छा के अनुसार पारदर्शी तरीके से मतदान कर पाए उसके लिए चुनाव आयोग तैयार है."

12:45 (IST) 02 Nov 2025

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर क्या बोले दिलीप जायसवाल?

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी भोजपुर आरा आ रहे हैं, जहां लाखों लोग और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. भोजपुर आरा रैली के बाद वे नवादा जाएंगे और फिर शाम 5 बजे पटना के दिनकर चौक से रोड शो करेंगे."

12:44 (IST) 02 Nov 2025

अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेज प्रताप यादव ने क्या कहा?

जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने दुलारचंद यादव हत्याकांड में JDU के मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, "गिरफ्तारी तो होनी ही थी, जिसके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं, वह व्यक्ति गिरफ्तार तो होगा ही."

12:35 (IST) 02 Nov 2025

तेजस्वी यादव पर भड़के तेज प्रताप यादव

जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "सरकार अभी बनी थोड़ी है, कहने तो लोग कुछ भी कह सकते हैं." राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा था, "जिस तरह से घटना घटी, ये तो होना ही था. आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं और आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हो गई. बिहार में महाजंगलराज की स्थिति है, क्या प्रधानमंत्री को ये नहीं दिखता? हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी."

12:17 (IST) 02 Nov 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का तेजस्वी यादव पर हमला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "तेजस्वी यादव ने कम से कम 25 लोगों से वादा किया है कि वह उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाएंगे क्योंकि तेजस्वी यादव जानते हैं कि वे चुनकर नहीं आने वाले और जो चुनकर नहीं आने वाले होते वही ऐसे वादे करते हैं. जो चुने जाने वाले होते हैं, उन्हें पता होता है कि आपको वास्तविकता का सामना करना पड़ेगा, आप जनता से झूठ नहीं बोल सकते, इसलिए वे ऐसे वादे नहीं करते."

12:05 (IST) 02 Nov 2025

बिहार DGP विनय कुमार ने दुलारचंद यादव हत्याकांड पर क्या बताया?

बिहार DGP विनय कुमार ने दुलारचंद यादव हत्याकांड में JDU के मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, "जांच जारी है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि किसकी क्या मंशा थी, लेकिन ये तथ्य है कि घटना में दुलारचंद यादव की मौत हुई है. वहां झड़प हुई, दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई, पत्थरबाजी हुई, इन सबमें FIR दर्ज हो चुकी है और इस हत्याकांड समेत 80 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. घटना में मिली संलिप्तता के हिसाब से गिरफ्तारियां हो रही हैं. कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. छापेमारी जारी है."

11:46 (IST) 02 Nov 2025

अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर मांझी बोले- नीतीश कुमार किसी को नहीं बख्शते

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आज प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कहा, "प्रधानमंत्री तो प्रधानमंत्री हैं, बिहार के लिए उनकी अलग सोच है. बिहार के बिना पूर्वोदय का विकास नहीं हो सकता. वह बिहार आते रहते हैं, जब भी आते हैं बिहार को सौगात देते हैं. आज वे यह संदेश देने आ रहे हैं कि NDA, डबल इंजन वाली सरकार बने ताकि बिहार में विकास हो सके." दुलारचंद यादव हत्याकांड में JDU के मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, "यही है नीतीश कुमार का सुशासन. वह न किसी को बख्शते हैं, न फंसाते हैं. कानून अपना काम कर रहा है. ज़रूरी कार्रवाई हो रही है."

11:40 (IST) 02 Nov 2025

मनोज तिवारी के काफिले पर हमला, सांसद ने खुद किया दावा

बिहार विधानसभा चुनाव में लगातार हंगामे की सूचना सामने आ रही है. अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया है कि बक्सर के डुमरांव में उनके रोड शो के दौरान हंगामा हो गया. तिवारी ने आरोप लगाया कि आरजेडी समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया और गाड़ियों पर डंडे बरसाए. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने विरोध किया तो हमलावरों ने झंडा लगाने और वाहन तोड़ने की कोशिश की.

11:35 (IST) 02 Nov 2025

अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर मीसा भारती ने क्या कहा?

RJD सांसद मीसा भारती ने दुलारचंद यादव हत्याकांड में JDU के मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, "लोगों ने मोकामा की घटना देखी, हमने 60 गाड़ियों का काफिला देखा और कैसे उन्होंने मोकामा के बाजार में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. ऐसा लगता है कि यह कार्रवाई बिहार सरकार ने नहीं की है, चुनाव आयोग जो काम करते आया है उसपर उन्हें थोड़ी सी शर्म आई है इसलिए ये कार्रवाई कराई गई है. यह कार्रवाई विपक्ष, खासकर बिहार की जनता के दबाव में की गई है."

11:31 (IST) 02 Nov 2025

1990 से 2005 तक जंगलराज था, अपराधियों को मिला संरक्षण- नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "तेजस्वी यादव जानते हैं कि उनके सभी लोग, खुद तेजस्वी यादव सहित उनके सभी नेता, अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग हैं. जब 1990 से 2005 तक जंगलराज था, तो अपराधियों को हर जगह संरक्षण मिला. अपराध की स्थिति ऐसी थी कि नरसंहार, बलात्कार, हत्या, जातीय उन्माद, डकैती जैसे अपराध करने वाले लोग राजद के मंत्रियों के घरों में शरण लेते थे. अपराधियों को संरक्षण देना, परिवारवाद करना, गरीबों की जमीन हड़पना, यह सब राजद के स्वभाव में है."

11:30 (IST) 02 Nov 2025

बिहार में NDA सरकार आ रही है- नरोत्तम मिश्रा

भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "पीएम मोदी जी की लहर चल रही है. बिहार में NDA सरकार आ रही है. तेजस्वी यादव के जुमलों से बिहार की जनता वाकिफ है. जो खुद फेल हैं वे रोजगार देने की बात कर रहे हैं.

11:21 (IST) 02 Nov 2025

आज PM Modi का रोड शो है इसलिए अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई- पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दुलारचंद यादव हत्याकांड में JDU के मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, "ऐसा नहीं है कि गिरफ्तारी आज हुई है, पहले भी गिरफ्तारियां हुई, जमानत भी हुई थी लेकिन जो जंगलराज की बात कर रहे थे वो आज सबके सामने आ गया कि असली जंगलराज यही है जहां चुनाव के बीच में नेताओं पर गोली चलवाई जा रही है, नेता ही करवा रहे हैं. आज प्रधानमंत्री का रोड शो है इसलिए गिरफ्तारी हुई."

11:06 (IST) 02 Nov 2025

तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण देती, तो कल रात हुई कार्रवाई नहीं होती. हमारी सरकार में एक बात पर स्पष्ट है, और जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, हम न तो किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं. इसलिए, यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा; सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जैसे ही तथ्य और सबूत मिलते हैं, तुरंत कार्रवाई होगीा. हम खरमास का इंतजार नहीं करेंगे. हमारी सरकार में, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि न्याय में देरी न हो. इतना (तेजस्वी यादव का) अहंकार ठीक नहीं है." प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा, "जब भी प्रधानमंत्री आते हैं, हमारे गठबंधन को फायदा होता है. केंद्र में प्रधानमंत्री और राज्य में मुख्यमंत्री, इन दोनों की जोड़ी बिहार को विकसित बिहार बनाएगी."
10:20 (IST) 02 Nov 2025

अनंत सिंह की गिरफ्तारी में देरी क्यों हुई? मृत्युंजय तिवारी ने पूछा

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "गिरफ्तारी में देरी क्यों हुई? जब सरकार और प्रशासन की फजीहत हो रही थी, तेजस्वी यादव लगातार सवाल उठा रहे थे, ऐसे में सरकार ने खुद को फजीहत से बचाने के लिए खानापूर्ति के तौर पर ये गिरफ्तारी की है. ये गुंडागर्दी है. इसमें इतनी देरी क्यों हुई, इस देरी पर सवाल उठ रहे हैं। ये सिर्फ दबाव में किया गया, जो सवाल उठ रहे थे, सरकार की जो फजीहत हो रही थी उसके लिए ये खानापूर्ति की गई."

10:19 (IST) 02 Nov 2025

अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, "जिस तरह से घटना घटी, ये तो होना ही था. आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं और आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हो गई. बिहार में महाजंगलराज की स्थिति है, क्या प्रधानमंत्री को ये नहीं दिखता? हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी."

10:16 (IST) 02 Nov 2025

अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य क्या बोले?

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, "कानून-व्यवस्था दुरुस्त है. चुनाव के दौरान ऐसी घटना होना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने गिरफ्तारी भी की. नीतीश कुमार की सरकार में कोई पक्षपात नहीं होता, न्याय होता है." राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "अगर वे राजद के सभी विजयी प्रत्याशियों को भी उपमुख्यमंत्री बना दें, तो भी राजद-कांग्रेस गठबंधन का बिहार में कोई भविष्य नहीं है. वे 50 का आंकड़ा पार कर लें वही बहुत बड़ी बात होगी."
09:45 (IST) 02 Nov 2025

पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर क्या कहा?

पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा ने कहा, "एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी जिसमें मोकामा विधानसभा के 2 प्रत्याशियों के पक्ष आमने सामने आ गए थे. उनके बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी. इसमें एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. इसमें अभी 3 गिरफ्तारियां हुई हैं. अन्य कई लोगों पर रेड और छापेमारी चल रही है. मैं पटना के सभी मतदाताओं को विश्वास दिलाता हूं कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराया जाएगा. पटना पुलिस आपके साथ है."

09:31 (IST) 02 Nov 2025

मोकामा हत्याकांड पर क्या बोले दिलीप जायसवाल?

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मोकामा हत्याकांड पर कहा, "बिहार में कानून का राज है और पुलिस को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है. कानून अपना काम कर रहा है, उसके बाद अदालत है और मामला अदालत में भी जाएगा. अदालत इन सब पर बारीकी से नज़र रखती है और फिर उचित निर्णय लेती है."
09:11 (IST) 02 Nov 2025

Bihar Assembly Election Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. हत्या के आरोप में बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तारी की है.

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, "तारतर गांव के दो पक्षों का काफिला आ रहा था. दोनों के बीच झड़प हुई. घटनास्थल की जांच के सिलसिले में गवाहों के बयान लिए गए और घटनास्थल से जो वीडियो फुटेज मिले, उसकी जांच की गई. इस मामले में जो सबूत मिले हैं उसके आधार पर अनंत सिंह को बाढ़ इलाके के बेढना गांव से गिरफ्तार किया गया है."

कार्तिकेय शर्मा ने बताया, "जांच में पता चला है कि जब ये घटना हुई, उस समय अनंत सिंह घटनास्थल पर मौजूद थे, जो इस हत्या के मुख्य अभियुक्त भी हैं. उनके अलावा मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम नाम के दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों भी घटनास्थल पर मौजूद थे."