Live

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव में खिला कमल, नीतीश का चला तीर; कांग्रेस का हाथ हुआ ‘जख्मी’, फूट गई लालटेन

Updated: November 14, 2025 04:57:21 PM IST
Nitish Kumar

Bihar Chunav Result Vote Counting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आज (14 नवंबर) आएंगे. बिहार चुनाव को वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इसके कुछ ही देर बाद पहला रुझान भी सामने आ गया.  सबसे पहले बैलेट पेपर से पड़े वोटों गिनती हो रही. इसके बाद EVM मशीन के वोट गिने जाएंगे. ईवीएम की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू होगी.

बिहार चुनाव के वोटों की गिनती 38 जिलों के 46 काउंटिंग सेंटर पर होगी. दोपहर तक तस्वीर साफ होने और शाम तक आंतिम नतीजे आने की संभावना है. बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

बिहार चुनाव के सबसे तेज नतीजे देखने के लिए inkhabar.com के साथ बन रहें.

Summary: Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव का रिजल्ट आज आएगा. काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. सबसे पहले बैलेट पेपर के वोटों की गिनती हो रही है. इसके बाद EVM मशीनों में पड़े वोटों की गिनती की जाएगाी. बिहार चुनाव के सबसे तेज नतीजे देखने के लिए inkhabar के साथ बन रहें.

Live Updates

16:53 (IST) 14 Nov 2025

एआईएमआईएम 5 सीटों पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 202 सीटों पर आगे है. हालांकि, इसमें से 16 सीटों के रिजल्ट आ चुके हैं और एनडीए को जीत हासिल हो गई है. वहीं महागठबंधन 34 सीटों पर आगे है. इसमें से आरजेडी 3 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. एआईएमआईएम 5 सीटों पर आगे है.

15:26 (IST) 14 Nov 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. एनडीए अब तक की सबसे बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. इस समय एनडीए 208 सीटों पर आगे है. वहीं महागठबंधन 28 सीटों पर आगे चल रहा है.

14:37 (IST) 14 Nov 2025

एनडीए 204 सीटों पर आगे

बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए इस समय 204 सीटों पर आगे है. वहीं महागठबंधन सिर्फ 33 सीटों पर आगे है.

14:12 (IST) 14 Nov 2025

भाजपा 91 सीटों पर आगे

मतगणना जारी है और एनडीए 200 के पार पहुंच गया है. कुल 243 सीटों में से 202 पर बढ़त बनाए हुए है. भाजपा 91 सीटों पर आगे JD(U) 81 LJP(RV) 21 HAM(S) 5 RLM 4

13:51 (IST) 14 Nov 2025

लोकतंत्र खतरे में है- अशोक गहलोत

जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "लोकतंत्र खतरे में है. जो हालात हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में बने हैं वही हालात यहां बने हैं. जिस प्रकार से ये धन बल का प्रयोग करते हैं लोग कल्पना नहीं कर सकते हैं. चुनाव आयोग इनका साथ दे रहा है. अगर निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं तो वो वोट चोरी है. चुनाव चलते हुए 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार गए. चुनाव आयोग को क्या हो गया है? राजस्थान में चुनाव की घोषणा के बाद पेंशन मिलना बंद हो गई थी. वहां सब जारी रहा."

13:29 (IST) 14 Nov 2025

'एक मनोवैज्ञानिक खेल भी चल रहा है', बिहार चुनाव पर मनोज झा का बड़ा बयान

पटना, बिहार: बिहार चुनाव में NDA के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद, RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "वोटों की गिनती जारी है. एक मनोवैज्ञानिक खेल भी चल रहा है. हमने पाया कि 65-70 से अधिक सीटों पर अंतर 3000-5000 वोटों से कम है, और हमें यकीन है कि उन सीटों पर स्थिति बदल सकती है. वोटों की गिनती बेहद धीमी है. यह सिर्फ शुरुआती रुझान है; हमने ऐसे रुझानों को अंत तक बदलते देखा है."

12:39 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result Live: महागठबंधन 43 सीटों पर आगे

Bihar Chunav 2025 Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 195 सीटों पर NDA आगे है. वहीं महागठबंधन 43 सीटों पर आगे है. अन्य 5 सीटों पर आगे है.

11:59 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result Live: NDA 186 सीटों और 48 सीटों पर आगे

Bihar Chunav Result Live: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, NDA 186 सीटों (भाजपा 82, जदयू 75, लोजपा 22, HAMS 4, RSHTLKM 3) पर आगे चल रही है और महागठबंधन 48 सीटों (राजद 35, कांग्रेस 7, वीआईपी 1) पर आगे चल रही है. मतगणना जारी है.

10:52 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव में एनडीए 190 सीटों पर आगे

Bihar Chunav Result Live: बिहार चुनाव में NDA एकतरफा जीत की तरफ बढ़ी दिख रही है. ताजा रुझानों में एनडीए 190 सीटों पर आगे है. वहीं महागठबंधन 50, जबकि अन्य 3 सीटों पर आगे है. 

10:33 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE: बिहार में इतिहास लिखा जा रहा है- गौरव भाटिया

दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा, "बिहार में इतिहास लिखा जा रहा है जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करती है पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश और बिहार आगे बढ़ रहा है... तेजस्वी को बिहार की जनता ने नकार दिया है...
10:22 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: सीता मैया और भगवान राम के आशीर्वाद से हम शानदार जीत की ओर- अपराजिता सारंगी

दिल्ली | बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम | भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "जैसा हमने सोचा था, वैसा ही हो रहा है. एनडीए की जीत निश्चित है, और हम सब खुश हैं. मैं इतना ज़रूर कहूंगी कि सीता मैया और भगवान राम के आशीर्वाद से हम निश्चित रूप से एक शानदार जीत की ओर बढ़ रहे हैं और ज़रूर जीतेंगे. राहुल गांधी ने SIR को लेकर जो तर्क दिए, मुझे लगता है, बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया है."

09:47 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Result 2025 LIVE: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में कौन आगे

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 36, RJD 23, LJPRV 10, JD(U) 39 और कांग्रेस 6 सीट पर आगे चल रही है. मतगणना जारी है.

09:45 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: फिर एक बार NDA की सरकार बनने जा रही है- दिलीप जायसवाल

पटना, बिहार: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "प्रथम चरण और दूसरे चरण के चुनाव के वक्त ही जनता की बातों से ही लग रहा था कि NDA को जनादेश मिल रहा है. फिर एक बार NDA की सरकार बनने जा रही है. जनता ने मन बना लिया था. जब जनता और मतदाता मन बना लेती है तो फिर कोई रोक नहीं सकता है."

09:31 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा रिजल्ट के रुझानों में NDA 160 पर आगे

बिहार विधानसभा रिजल्ट के ताजा रुझानों में NDA 160, महागठबंधन 60 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. इस समय 81 सीटों पर आगे है.

09:27 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Result 2025 LIVE: चुनाव आयोग के रुझानों में भी NDA काफी आगे

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 20, RJD 6, LJPRV 3, JD(U) 15 और कांग्रेस 3 सीट पर आगे चल रही है. मतगणना जारी है.

09:23 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आएगा- अखिलेश प्रसाद सिंह

दिल्ली: कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "अभी शुरूआती रुझान पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा. आगे देखते हैं क्या होता है. मुझे विश्वास है कि परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आएगा."
09:16 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों पर क्या बोले विजय कुमार सिन्हा?

लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम | उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "जिसका अनुमान था, वही अब नतीजों में बदल रहा है. बिहार की जनता ने मोदी और नीतीश कुमार पर जो भरोसा जताया है, वह देश को नई दिशा देगा. अप्पू और पप्पू बिना सोचे-समझे उन्माद का माहौल फैलाते हैं, इसलिए कोई उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता. हमारे नतीजे एग्जिट पोल से भी बेहतर होंगे."
09:07 (IST) 14 Nov 2025

चुनाव आयोग के मुताबिक कौन आगे?

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के ताजा रुझानों में चुनाव आयोग के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 6 राष्ट्रीय जनता दल 2, एलजेपीआरवी 2, जनता दल (यूनाइटेड) - जद (यू) 1 और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1 पर आगे है.

09:03 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: एनडीए को बहुमत मिला

बिहार चुनाव के रिजल्ट के ताजा रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. एनडीए 125 सीटों पर आगे है. वहीं महागठबंधन 70 सीटों पर आगे है.

08:57 (IST) 14 Nov 2025

बीजेपी 53 और जेडीयू 53 सीटों पर आगे

बिहार चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आरजेडी 66 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है. बीजेपी 53 और जेडीयू 53 सीटों पर आगे है.

08:48 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी

बिहार चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 75 सीटों पर आरजेडी आगे चल रही है.

08:44 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: एनडीए 105 सीटों पर आगे है.

बिहार चुनाव रिजल्ट के ताजा रुझानों में NDA 100 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी है. वहीं महागठबंधन इस समय 65 सीटों पर आगे है. एनडीए 105 सीटों पर आगे है.

08:35 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: राजद 47 सीटों पर आगे

Bihar Chunav 2025 Vote Counting Live: बिहार चुनाव के ताजा रुझानों में महागठबंधन से राजद 47 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीयू ने 29 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

08:33 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: हम एग्जिट पोल से आगे जाएंगे- अशोक चौधरी

पटना: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "हम एग्जिट पोल से आगे जाएंगे. EVM बंद है. हम 2/3 से अधिक बहुमत से आगे रहेंगे."

08:33 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 Live: 'बदलाव होने जा रहा है.. हमारी सरकार बन रही है' - तेजस्वी यादव

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: तेजस्वी यादव ने एक अहम बयान दिया है. उनका दावा है कि उनकी सरकार बनने जा रही है और इस बार बिहार में बदलाव होगा. उन्हें पूरा भरोसा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

08:27 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Vote Counting Live: NDA 61 औ महागठंबधन 32 सीटों पर आगे

Bihar Chunav 2025 Vote Counting Live: बिहार चुनाव रिजल्ट के ताजा रुझानों में NDA 61 औ महागठंबधन 32 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं अन्य 6 सीटों पर आगे है.

08:22 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: NDA 47 औ महागठंबधन 26 सीटों पर आगे

बिहार चुनाव रिजल्ट के ताजा रुझानों में NDA 47 औ महागठंबधन 26 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं अन्य 5 सीटों पर आगे है.

08:13 (IST) 14 Nov 2025

NDA 16 सीटों पर आगे

बिहार चुनाव रिजल्ट के ताजा रुझानों में NDA 16 औ महागठंबधन 14 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं अन्य 5 सीटों पर आगे है.

08:11 (IST) 14 Nov 2025

रुझानों में NDA 3 औ महागठंबधन 3 सीटों पर आगे

बिहार चुनाव के ताजा रुझानों में NDA 3 औ महागठंबधन 3 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं अन्य 5 सीटों पर आगे है.

08:08 (IST) 14 Nov 2025

08:00 (IST) 14 Nov 2025

पहले रुझान में कौन आगे?

बिहार चुनाव रिजल्ट के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. पहले रुझान में NDA आगे है. 

07:44 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार में बदलाव का एहसास है- विश्वनाथ यादव

गया (बिहार):राजद नेता विश्वनाथ यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा, "सबका समर्थन है और बिहार में बदलाव का एहसास है और तेजस्वी की सरकार आने वाली है."

07:41 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Result 2025 LIVE: बीजेपी मुख्यालय में बनाई जा रही है सत्तू का पराठा और जलेबी

दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम | #BiharElections2025 की मतगणना शुरू होने से पहले दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सत्तू का पराठा और जलेबी बनाई जा रही है.

07:26 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: जनता हमें खुद समर्थन कर रही है- नितिन नबीन

पटना (बिहार): बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और बिहार मंत्री नितिन नबीन ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना पर कहा, "जनता हमें खुद समर्थन कर रही है. सब आश्वस्त है कि इस बार का NDA की सीट की टैली 2010 के चुनाव के नजदीक नजर आएगी. NDA गठबंधन पूर्ण रूप से सरकार बनाने जा रही है."

07:24 (IST) 14 Nov 2025

दिल्ली | #BiharElections2025 की मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बीजेपी बिना झूठ और चोरी किए बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती। बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने...महिलाओं, युवाओं ने INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट दिया है लेकिन आप (बीजेपी)किस आधार पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी। युवा बदलाव चाहती है..."

07:22 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Result 2025 LIVE: लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दिन- विजय कुमार सिन्हा

लखीसराय (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दिन है और सभी लोग इस महापर्व के उत्सव में शामिल हो रहे हैं और इसका जो आज परिणाम आएगा वो बिहार के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी बड़ा शुभ होगा और हर बिहारी आज गौरवान्वित होगा और विकसित बिहार का मजबूत इमारत खड़ा होगा. मैं भी इस पर्व में शामिल होने जा रहा हूं. ये बिहार लोकतंत्र की यात्रा की भूमि है इस धरती से देश को संदेश जाएगा और बिहार एक नजीर पेश करेगा."
07:15 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की- भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सिंह

भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा, "2025 - एनडीए संग नीतीश. हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की है. हमने बिहार विधानसभा की आरती की और राजतिलक लगाया. जिस तरह से बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है, उससे हमें एग्जिट पोल पर पूरा भरोसा है. हमने प्रार्थना की है कि हमारी सीटें 175-200 हों."
07:07 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Result 2025 LIVE: विजय कुमार सिन्हा ने मंदिर में पूजा-अर्चना की

लखीसराय (बिहार): बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने मंदिर में पूजा-अर्चना की.
07:00 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया- मृत्युंजय तिवारी

पटना (बिहार): राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कहा, "बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया है. NDA चंद घंटों की मेहमान है. दोपहर बाद ही NDA की विदाई बिहार से तय है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है."

06:58 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE: बिहार मंत्री हरि सहनी का बड़ा बयान- 'जितने सनातनी है...'

पटना (बिहार): बिहार मंत्री हरि सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर कहा, "ये उम्मीद आज तय नहीं किया जाएगा जितने सनातनी है सब मानते हैं कि पूर्व जन्मों के कर्मों का फल मुझे इस जन्म में मिलता है उसी प्रकार पिछले पंचवर्षीय का काम का फल जनता इस बार देने का काम किया है. जनता के रुझान से ही पता चल गया है कि आज जो आप अलग-अलग चैनलों में देख रहे हैं. अलग-अलग टीवी चैनलों का जो आंकड़ा आ रहा है इससे भी बेहतर आपको परिणाम मिलेगा ये लोगों को पता चल गया है."

06:56 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार बदलाव की तरफ अग्रसर है- मनोज झा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले राजद नेता मनोज झा ने कहा, "बिहार बदलाव की तरफ अग्रसर है. दोपहर के बाद सारी बात स्पष्ट हो जाएंगे. बदलाव तेजस्वी के नेतृत्व में, महागठबंधन के साथ."
06:40 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: जनता का आशीर्वाद NDA को मिल चुका है- राजीव रंजन प्रसाद

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "जनता का आशीर्वाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनाने के लिए मिल चुका है. 2010 जैसे नतीजे आएंगे...जनता को गुमराह करने के लिए उनकी (महागठबंधन) बातों को जनता ने नकारा है."

06:39 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Assembly Election Result 2025 LIVE: प्रेम कुमार का राजद नेता सुनील कुमार सिंह निशाना

पटना: राजद नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, "हताशा में ऐसा बयान आ रहा हैं. उन्हें कानून पर विश्वास नहीं है. हार की बौखलाहट है. वे इस तरह के बयानों से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं...मैं ऐसे बयान की निंदा करता हूं."
06:37 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Assembly Election Result 2025 LIVE: NDA 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी- प्रेम कुमार

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि NDA 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी. जनता NDA सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत खुश है. हमारी सरकार ने महिलाओं को प्राथमिकता दी है."

06:36 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Assembly Election Result 2025 LIVE: भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना

पटना (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.

#WATCH पटना (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/R5M6qRa2zb

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

06:13 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE: मतगणना केंद्र पर कुछ इस तरह चल रही तैयारी

पटना (बिहार): वीडियो ए.एन. कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र से है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी.

05:48 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Result 2025 LIVE: तेज प्रताप यादव ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

हाजीपुर, बिहार | जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने राजनारायण कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.

#WATCH हाजीपुर, बिहार | जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने राजनारायण कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। #BiharElection2025 pic.twitter.com/B4M7zLcLpu

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="

05:46 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले किस पर भड़क गए तेज प्रताप?

हाजीपुर, बिहार | जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "हम देखने आए थे. व्यवस्थाएं ठीक हैं." राजद नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर उन्होंने कहा, "वह 'फालतू आदमी' है, उसकी बेतुकी बातों की कोई अहमियत नहीं है."

04:00 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: पिछले पांच विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रदर्शन


Bihar Chunav Result 2025 LIVE: पिछले पांच विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रदर्शन: 2020: 19.46% वोटों के साथ 74 सीटें, 2015: 24.40% वोटों के साथ 53 सीटें, 2010: 16.49% वोटों के साथ 91 सीटें, 2005 (अक्टूबर): 15.65% वोटों के साथ 55 सीटें और 2005 (फरवरी): 10.97% वोटों के साथ 37 सीटें.

03:57 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: पिछले पांच विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड (JDU) का प्रदर्शन

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: पिछले पांच विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड (JDU) का प्रदर्शन: 2020: 15.39% वोटों के साथ 43 सीटें, 2015: 16.80% वोटों के साथ 71 सीटें, 2010: 22.58% वोटों के साथ 115 सीटें, 2005 (अक्टूबर): 20.46% वोटों के साथ 88 सीटें और 2005 (फ़रवरी): 14.55% वोटों के साथ 55 सीटें.

03:35 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में क्या हुआ?


Bihar Chunav Result 2025 LIVE:  2024 के लोकसभा चुनाव में, एनडीए को 30 सीटें (भाजपा: 12, जदयू: 12, लोजपा-रालोद: 5 और हम: 1) मिलीं, और महागठबंधन को 9 सीटें (राजद: 4, कांग्रेस: ​​3 और भाकपा-माले-एल: 2) मिलीं। पप्पू यादव ने पूर्णिया संसदीय सीट निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीती.

03:07 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: 2024 के लोकसभा चुनावों में विधानसभा नतीजों पर एक नजर

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: 2024 के लोकसभा चुनावों में, एनडीए 174 सीटों (जेडीयू: 74, बीजेपी: 67, एलजेपी-आरवी: 29 और हम: 4) पर आगे था, जबकि महागठबंधन 62 सीटों (आरजेडी: 48, कांग्रेस: ​​12, सीपीआई-एमएल-एल: 2, वीआईपी: 1 और सीपीआई: 1) पर आगे था.

02:48 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर कहा, 'टाइगर ज़िंदा है'

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर 'टाइगर ज़िंदा है' लिखे पोस्टर के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, यह सही है, यह विपक्षी नेताओं को करारा जवाब है। उन्होंने गठबंधन का नेतृत्व आगे बढ़कर किया. इसलिए यह सही है, 'टाइगर ज़िंदा है'.

02:09 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: 'मिठाई कहाँ से लाऊँ', इस पर चर्चा कर रहे थे: मुकेश सहनी

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ बैठक में क्या हुआ, इस पर वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के उप-मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने मीडिया को बताया कि वे विपक्ष की जीत का जश्न मनाने के लिए मिठाइयाँ कहाँ से लाऊँ, इस पर चर्चा कर रहे थे. यह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से एक दिन पहले हुआ.

01:40 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: 'उम्मीद है कि मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न होगी': कांग्रेस बिहार प्रभारी

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव की मतगणना से पहले, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, "बिहार की जनता का आशीर्वाद महागठबंधन के साथ है। हमें उम्मीद है कि मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न होगी और जनता के समर्थन से महागठबंधन सरकार बनाएगा."

01:16 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार में महागठबंधन में कौन-कौन शामिल हैं?

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: इस चुनाव में महागठबंधन के तहत सात दलों ने चुनाव लड़ा है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस बार 143 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस ने राज्य में 61 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआई-एमएल (एल)) और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने क्रमशः 20 और 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

00:35 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: हमलोग अच्छे आंकड़ों के साथ सरकार बना रहे हैं- मुकेश सहनी

पटना: VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "हम लोग पूरे बिहार में घूमे हैं. हमने जनता का मूड देखा है. स्पष्ट है कि हम (महागठबंधन) लोग अच्छे आंकड़ों के साथ सरकार बना रहे हैं. 18 तारीख को हम आपको निमंत्रण दे रहे हैं और कहां क्या तैयारी होगी इस पर भी हमने चर्चा कर ली है. भाजपा के लोगों को हमने पहले ही 'मछली-भात' भोज का निमंत्रण दे दिया है क्योंकि उन्हें बहुत तकलीफ है और उसकी भी व्यवस्था हमें करनी है."
00:30 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव के वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती 38 जिलों में स्थित 46 केंद्रों पर होगी, जिसके लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. मतगणना 243 रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में, उनके साथ तैनात 243 पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में और उम्मीदवारों अथवा उनके एजेंटों की मौजूदगी में कराई जाएगी. मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू होगी.

00:05 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result Vote Counting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आज (14 नवंबर) आएंगे. बिहार चुनाव को वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके कुछ ही देर बाद पहला रुझान भी सामने आ जाएगा.  सबसे पहले बैलेट पेपर से पड़े वोटों गिनती होगी. इसके बाद EVM मशीन के वोट गिने जाएंगे. ईवीएम की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू होगी.

बिहार चुनाव के वोटों की गिनती 38 जिलों के 46 काउंटिंग सेंटर पर होगी. दोपहर तक तस्वीर साफ होने और शाम तक आंतिम नतीजे आने की संभावना है. बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

बिहार चुनाव के सबसे तेज नतीजे देखने के लिए inkhabar.com के साथ बन रहें.