Live

Bihar Election Result Date Live: बिहार की राजधानी पटना में तैयार हो रहे 501 किलोग्राम लड्डू, जानें किसने दिया ऑर्डर

Updated: November 12, 2025 05:00:44 PM IST
Bihar Election 2025

Bihar Election Result Date Prediction Live: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान समाप्त हो चुका है. इसके बाद अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के रिजल्ट भी जारी हो चुके हैं. बिहार चुनाव को लेकर 17 एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स में NDA को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.

243 सीटों की विधानसभा में NDA को 154 सीटें मिलने का अनुमान है. महागठबंधन को 83 सीटों पर सिमटता बताया जा रहा है, जबकि अन्य के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं. पिछले चुनाव में NDA को 125, महागठबंधन को 110 और अन्य को 8 सीटें मिली थीं.

एग्जिट पोले में बीजेपी को सबसे ज्यादा 75 सीटें मिलने का दावा है, जबकि कांग्रेस को 13 सीटें बताई जा रही हैं. पहली बार चुनाव में उतरी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को सिर्फ 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है.

बता दें कि बिहार में 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ. पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ था. पहले चरण में कुल 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में कुल 69.12 प्रतिशत मतदान हुआ. अब 14 नवंबर को बिहार चुनाव के रिजल्ट आएंगे.

Summary: Bihar Election Result Prediction Live: बिहार में 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ. पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ था. पहले चरण में कुल 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में कुल 69.12 प्रतिशत मतदान हुआ. अब 14 नवंबर को बिहार चुनाव के रिजल्ट आएंगे.

Live Updates

16:58 (IST) 12 Nov 2025

करीब-करीब सभी एग्जिट पोल बिहार में NDA की सरकार बन रही है. इस बीच NDA की जीत की भविष्यवाणी को देखते हुए BJP कार्यकर्ता लड्डू बनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार की राजधानी पटना में वोटों की गिनती से पहले करीब 501 किलोग्राम लड्डू तैयार किए जा रहे हैं.

13:46 (IST) 12 Nov 2025

राजद विधायक आलोक मेहता का बड़ा दावा

पटना: राजद विधायक आलोक मेहता ने बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, "एग्जिट पोल चुनाव आयोग के नतीजे तो है नहीं, यह एक अनुमान है. अनुमान को केवल अनुमान को देखा जाना चाहिए. सर्वे ग्रुप्स में जिस मानसिकता के लोग हैं, वे उसी तरह से सर्वे दिखाते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर जो समर्थन हमारे पास है वो बताता है कि INDIA गठबंधन की बढ़त बनेगी.14 तारीख को यह साफ हो जाएगा."

13:16 (IST) 12 Nov 2025

अजय आलोक ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला

पटना: राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, "अंग्रेजी में एक शब्द है 'डिल्यूज़्न'. जब ये हो जाती है तो व्यक्ति को 99 सीटों पर जीत दर्ज करने का भ्रम हो जाता है, खुद को मुख्यमंत्री बना लेता है और सरकार भी बना लेता है. 18 तारीख को उन्हें(तेजस्वी यादव) शपथ लेनी चाहिए और वे यह शपथ लें कि उन्होंने जीवन में आज तक जितनी चोरी की है, जितनी गलतियां की हैं या जितने पैसे कमाए हैं वो सब लौटा देंगे और दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे. इस बात की शपथ लें तो ज्यादा बेहतर रहेगा."

13:15 (IST) 12 Nov 2025

अनिल राजभर ने बिहार चुनाव पर क्या कहा?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा, "हम लोग बिहार की सम्मानित जनता का अभिनंदन करते हैं. स्वागत करते हैं. लोकतंत्र को हमेशा से बिहार के लोगों ने मजबूत करने का काम किया है. जिस तरह से लोकतंत्र के महापर्व में बिहार की जनता ने घर से निकलकर मतदान किया. निश्चित तौर पर देश को उनसे सीखना चाहिए. हम पहले दिन से कह रहे हैं किसी से कोई मुकाबला ही नहीं है. नीतीश जी की सरकार पर एक भी आरोप नहीं है."

12:34 (IST) 12 Nov 2025

तेजस्वी यादव का आरोप- मतगणना की पूरी प्रक्रिया को धीमा करवाया जाएगा

पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रशासन के लोगों पर दबाव डालने की जो रणनीति है उसे हम, आप और बिहार के सभी लोग जानते हैं. सर्वे चलाया गया है और पूरा प्रयास किया जाएगा कि काउंटिंग को धीमा किया जाए. मतगणना की पूरी प्रक्रिया को धीमा करवाया जाएगा. जहां बम ब्लास्ट और अन्य घटनाएं हुई हैं वहां कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन लोकतंत्र की हत्या के लिए ये लोग सेना से बिहार के सभी जिलों में फ्लैग मार्च तक करवाएंगे ताकि लोगों में दहशत पैदा हो सके. महागठबंधन भारी जीत दर्ज करने जा रहा है."

12:34 (IST) 12 Nov 2025

सरकार बदलने जा रही है- तेजस्वी यादव

पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने #BiharElections के एग्जिट पोल पर कहा, "2020 की अगर तुलना इस बार से की जाए तो 72 लाख लोगों ने ज्यादा मतदान किया है. यह काफी बड़ा आंकड़ा है. हर विधानसभा में वोट बढ़े हैं. यह मत बदलाव के लिए पड़े हैं. सरकार बदलने जा रही है."

12:32 (IST) 12 Nov 2025

तेजस्वी यादव का बड़ा बायन- 18 को शपथ ग्रहण होगा

पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने #BiharElection2025 के एग्जिट पोल पर कहा, "हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को नतीजे होंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा. यह निश्चित तौर पर होने जा रहा है. भाजपा और NDA के पसीने छूट रहे हैं. वे लोग बौखलाहट में हैं और बेचैन हैं. कल वोटिंग के दौरान लोग बड़ी कतारों में खड़े थे. लोग खड़े रहे और एग्जिट पोल आता है यानी मतदान अभी खत्म नहीं हुआ कि एग्जिट पोल आ गया. इस तरह के सर्वे को लेकर हम न किसी खुशफहमी में रहते हैं और न ही गलत फहमी में रहते हैं. ये सर्वे केवल मनोवैज्ञानिक तौर पर जितने भी अधिकारी चुनाव में लगे हुए हैं, उनके दबाव में लाया गया है."

12:29 (IST) 12 Nov 2025

लोगों ने नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ वोट किया- तेजस्वी यादव

पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. दो चरण में ये चुनाव हुआ. हम सबसे पहले महागठबंधन के सभी नेताओं को सारे कार्यकर्ताओं को और सभी बिहार की जनता को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं कि इस लोकतंत्र के पर्व में बिहार की जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. चुनाव खत्म होने के बाद सभी लोगों से हमने जो प्रतिक्रिया ली, जो हमें सूचना मिली वे बेहद सकारात्मक है. 1995 से भी बेहतर प्रतिक्रिया हमें देखने को मिली है. सभी लोगों ने भारी मतदान करके इस सरकार के खिलाफ वोट किया है और इस बार बदलाव होने जा रहा है. कहीं भी कोई गुंजाइश नहीं रह गई है."

12:21 (IST) 12 Nov 2025

एग्जिट पोल पर संतोष कुमार सुमन ने क्या कहा?

पटना, बिहार: HAM(सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा, "जनता ही मालिक है और जनता ही निर्णय लेती है. एग्जिट पोल तो आते रहते हैं लेकिन हम जानते हैं कि कैसे जमीन पर NDA के द्वारा जो काम किया गया है, उसके प्रति लोगों में उत्साह और विश्वास है जो मत में बदला है. 2010 में जैसी लहर थी उससे भी कई ज्यादा सीटों पर हम लोग चुनाव जीत कर आ रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "हवाबाजी करना, झूठी बयानबाजी करना, दिन में सपने देखना, रणनीति पर काम ना करना और जनता के बीच ना रहना, यही सब कारण है जिससे लगता है कि वे (महागठबंधन) लोग पिछड़ गए हैं. उनके पास कोई नेता नहीं है और वे एक-दूसरे को नेता मानने को भी तैयार नहीं हैं."

11:23 (IST) 12 Nov 2025

अनंत सिंह के आवास पर लगाए जा रहे हैं टेंट

14 नवंबर को मतगणना से पहले पटना में जेडी(यू) उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह के आवास पर टेंट लगाए जा रहे हैं, कुर्सियां ​​लाई जा रही हैं और जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

#WATCH | #BiharElections2025 | 14 नवंबर को मतगणना से पहले पटना में जेडी(यू) उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह के आवास पर टेंट लगाए जा रहे हैं, कुर्सियां ​​लाई जा रही हैं और जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। pic.twitter.com/4OW445Kq2K

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="
11:22 (IST) 12 Nov 2025

बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले राजीव रंजन का बड़ा दावा

पटना: JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा, "हम दावे के साथ कह सकते हैं कि एग्जिट पोल के रूझानों से बेहतर नतीजे हमारे पक्ष में आने जा रहे हैं और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनने जा रही है." उन्होंने आगे कहा, "सबके लिए नीतीश कुमार ने काम किया है और डबल इंजन की सरकार होने की वजह से जो भी फैसले नीतीश कुमार ने लिए हमारा रास्ता उससे आसान हुआ. महिलाओं ने जो बढ़-चढ़कर मतदान किया है उसका फायदा नीतीश कुमार को मिलता रहा है. पूर्व में भी... वहीं भरोसा पैदा करने में विपक्ष असफल रहा."

11:15 (IST) 12 Nov 2025

एग्जिट पोल पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "देश में गुजरात के बाद बिहार एक ऐसा राज्य है जहां 20 साल बाद भी सरकार के खिलाफ वातावरण नहीं बल्कि पक्ष में माहौल है. हमें लग रहा है कि 2010 से अधिक स्ट्राइक रेट रहेगा. महिलाओं में सरकार के प्रति एक उत्साह था."

11:14 (IST) 12 Nov 2025

2/3 से अधिक के बहुमत से NDA की सरकार बनने जा रही है- गुरु प्रकाश पासवान

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एग्जिट पोल पर भाजपा नेता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, "2/3 से अधिक के बहुमत से NDA की सरकार बनने जा रही है. 20 सालों का सुशासन, नीतीश कुमार का नेतृत्व, PM नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं के पराक्रम का परिणाम है कि ऐतिहासिक परिणाम आने वाले हैं. विकसित भारत के संकल्प के नींव की ईंट विकसित बिहार की होगी. पूरे मेहनत का साथ बिहार को विकसित बनाने के संकल्प से हम अगले 5 साल काम करेंगे."

11:13 (IST) 12 Nov 2025

नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी- नीरज कुमार

पटना, बिहार: JDU नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एग्जिट पोल पर कहा, "एग्जिट पोल को इग्जैक्ट पोल कहकर कोई दावा नहीं कर सकता है लेकिन मतदाताओं का रुझान ये स्पष्ट करता है कि बिहार में फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी. महिलाओं का मत प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा और महिलाएं सबसे ज्यादा नीतीश कुमार को ही आशीर्वाद देती हैं. विपक्ष राजनीतिक रूप से दिव्यांग होने वाला है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लगातार पराजय हो रही है. यही हाल 2019 के लोकसभा चुनाव में रहा, 2020 का विधानसभा चुनाव में रहा और 2024 के चुनाव में भी रहा. नीतीश कुमार का काम बोल रहा है लेकिन ऐसे लोग आरोप लगा रहे हैं जिन पर 4-4 राज्यों में मामला दर्ज है."

11:12 (IST) 12 Nov 2025

बिहार में NDA सरकार को लेकर एक विश्वास जगा- दिलीप जायसवाल

पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एग्जिट पोल पर कहा, "बिहार के मतदाताओं के अंदर NDA सरकार को लेकर एक विश्वास जगा है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार के लिए विशेष पैकेज देते रहे हैं, विकसित बिहार के सपनों को पूरा करने के लिए जो काम हमने किया, डबल इंजन की सरकार ने बिहार की जनता का विश्वास जीतने का काम किया. यही कारण है कि 20 वर्ष शासन करने के बाद भी लोग उत्सव के माहौल में हैं. NDA सरकार के लिए मतदाताओं ने मतदान करने का काम किया."
11:11 (IST) 12 Nov 2025

महागठबंधन 200 के पार जा रहा है- मृत्युंजय तिवारी

पटना: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा, "एग्जिट पोल तो कई बार कई चुनाव में गलत साबित हुए हैं. कल जो एग्जिट पोल आया है इसे हम सिरे से खारिज करते हैं और जो 'इग्जैक्ट पोल' है जनता का, जहां जनता ने बिहार के भविष्य और बिहार में बदलाव के लिए मतदान किया है, वह 14 नवंबर को दिखेगा जब नतीजे आएंगे. इस एग्जिट पोल पर किसी को भरोसा नहीं है. ऐसा किसके इशारे पर दिखाया जाता है यह भी सब जानते हैं. महागठबंधन की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है और महागठबंधन 200 के पार जा रहा है."

11:10 (IST) 12 Nov 2025

अशोक चौधरी ने कर दिया बड़ा दावा

पटना: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने #BiharElection2025 के एग्जिट पोल पर कहा, "एग्जिट पोल तो वही बताएगा जो जनता का भाव हा या रुझान है. हम भी कई विधानसभाओं का दौरा कर रहे थे और बता रहे थे कि चौंकाने वाले नतीजे आएंगे. 2010 का जो स्ट्राइक रेट रहा है उससे भी हम(NDA) बेहतर प्रदर्शन करेंगे."

11:08 (IST) 12 Nov 2025

बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर नित्यानंद राय ने क्या कहा?

पटना, बिहार: एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "जनता की आवाज और NDA सरकार के लिए मुहर वही एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है. उससे भी ज्यादा NDA के पक्ष में सीटें आएंगी. NDA सरकार बनाएगी. बिहार में पीएम मोदी के नाम और काम का जो असर है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो सुशासन की लहर है वह चुनाव में मतदान के रूप में देखा जा रहा है. NDA की सरकार बनेगी भारी बहुमत के साथ बनेगी."

11:07 (IST) 12 Nov 2025

जनता ने NDA पर विश्वास किया- विजय कुमार सिन्हा

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा, "बिहार, लोकतंत्र की जननी पर निवास करने वाले हर बिहारी का मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने फिर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास की रफ्तार को बढ़ाने का अवसर दिया है. जनता ने NDA पर विश्वास किया है लेकिन ढपोरशंखी घोषणाएं करने वाले राजद-कांग्रेस के युवराज को बिहार की जनता ने सबक सिखाया है."

08:57 (IST) 12 Nov 2025

पटना में भाजपा कार्यकर्ता मिलकर तैयार कर रहे हैं लड्डू

14 नवंबर को होने वाली मतगणना से पहले, पटना में भाजपा कार्यकर्ता मिलकर लड्डू तैयार कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे 501 किलो लड्डू तैयार कर रहे हैं.

#WATCH | #BiharElections2025 | 14 नवंबर को होने वाली मतगणना से पहले, पटना में भाजपा कार्यकर्ता मिलकर लड्डू तैयार कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे 501 किलो लड्डू तैयार कर रहे हैं। pic.twitter.com/RkiLfowWsV

— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="