Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले प्रचार-प्रसार समाप्त हो चुका है. अब कल यानी 6 नवंबर को पहले चरण में कुल 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होगी. 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. इनमें 122 महिला प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
इस चरण में महागठबंधन में आरजेडी 72 सीटों पर, कांग्रेस 24 सीटों पर और लेफ्ट दल 14 सीटों पर मैदान में हैं. वहीं एनडीए की तरफ से जेडीयू 57 सीटों पर, बीजेपी 48 सीटों पर, एलजेपी (रामविलास) 13 सीटों पर और आरएलएम (उपेंद्र कुशवाहा) ने 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अतिरिक्त हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
सदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम इस बार पहले चरण में 8 सीटों पर लड़ रही है, जबकि चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की संगठन पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इसके अलावा प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी इस फेज में 119 सीटों पर मैदान में है-यानी लगभग हर सीट पर उसने मुकाबले को त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय बना दिया है.
2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो इन 121 सीटों में से 61 पर महागठबंधन ने जीत दर्ज की थी, जबकि एनडीए को 59 सीटें मिली थीं. मतलब यह कि मुकाबला पूरी तरह समान शक्ति संतुलन वाला था. तब एलजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा था और महज एक सीट हासिल कर पाई थी. खास बात यह कि इन 121 सीटों में सबसे ज्यादा 42 सीटें आरजेडी के खाते में थीं, जबकि 32 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. जेडीयू ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 27 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, वीआईपी को 4 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं.
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी एक अपमान मंत्रालय खोल लें. मेरे भाई ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे सेना का अपमान हो. राहुल डरते नहीं, देश को सच्चाई दिखाते हैं. राहुल गांधी अब रुकेगा नहीं, सच बोलेगा. प्रियंका ने कहा कि हरियाणा में चुनाव चोरी किया गया.