Live

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने भेजा नोटिस, HAM प्रत्याशी पर ज्योति मांझी पर हमला

Updated: November 5, 2025 08:54:31 PM IST
Rahul Gandhi and Kiren Rijiju

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले प्रचार-प्रसार समाप्त हो चुका है. अब कल यानी 6 नवंबर को पहले चरण में  कुल 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होगी. 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. इनमें 122 महिला प्रत्याशी भी मैदान में हैं.

इस चरण में महागठबंधन में आरजेडी 72 सीटों पर, कांग्रेस 24 सीटों पर और लेफ्ट दल 14 सीटों पर मैदान में हैं. वहीं एनडीए की तरफ से जेडीयू 57 सीटों पर, बीजेपी 48 सीटों पर, एलजेपी (रामविलास) 13 सीटों पर और आरएलएम (उपेंद्र कुशवाहा) ने 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अतिरिक्त हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है.

सदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम इस बार पहले चरण में 8 सीटों पर लड़ रही है, जबकि चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की संगठन पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इसके अलावा प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी इस फेज में 119 सीटों पर मैदान में है-यानी लगभग हर सीट पर उसने मुकाबले को त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय बना दिया है.

2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो इन 121 सीटों में से 61 पर महागठबंधन ने जीत दर्ज की थी, जबकि एनडीए को 59 सीटें मिली थीं. मतलब यह कि मुकाबला पूरी तरह समान शक्ति संतुलन वाला था. तब एलजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा था और महज एक सीट हासिल कर पाई थी. खास बात यह कि इन 121 सीटों में सबसे ज्यादा 42 सीटें आरजेडी के खाते में थीं, जबकि 32 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. जेडीयू ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 27 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, वीआईपी को 4 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं.

बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी एक अपमान मंत्रालय खोल लें. मेरे भाई ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे सेना का अपमान हो. राहुल डरते नहीं, देश को सच्चाई दिखाते हैं. राहुल गांधी अब रुकेगा नहीं, सच बोलेगा. प्रियंका ने कहा कि हरियाणा में चुनाव चोरी किया गया.

Summary: Bihar Election 2025 Live: बिहार चुनाव के पहले चरण में वोटिंग कल, क्या कहते हैं समीकरण?

Live Updates

20:53 (IST) 05 Nov 2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने भेजा नोटिस

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates:  आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने नोटिस भेजा है. मीरा रोड में बंगले में अवैध निर्माण को लेकर खेसारी को नोटिस भेजा गया है. भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव बिहार की आरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

20:53 (IST) 05 Nov 2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: HAM प्रत्याशी ज्योति मांझी पर हमला, प्रचार के दौरान फेंके पत्थर, सीने में लगी चोट

 Bihar Assembly Election 2025 Live Updates:  बाराचट्टी में चुनाव प्रचार के दौरान 'हम' प्रत्याशी ज्योति मांझी पर हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार, ज्योति मांझी अपने समर्थकों के साथ प्रचार करते हुए मायापुर सुलेबट्टा इलाके से गुजर रही थीं. तभी सड़क किनारे खड़ी भीड़ में से कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके वाहन पर अचानक ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. सीने में चोट आई. जीतन राम मांझी ने घटना की निंदा की है. साथ ही पुलिस जांच में जुटी है.

19:15 (IST) 05 Nov 2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने भेजा नोटिस

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने नोटिस भेजा है. मीरा रोड में बंगले में अवैध निर्माण को लेकर खेसारी को नोटिस भेजा गया है. भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव बिहार की आरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

18:12 (IST) 05 Nov 2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: पीके की अपील- एक बार अपने बच्चों के लिए वोट करें. अपने बच्चों के पढ़ाई रोजगार के लिए वोट करें.

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों से एक ही अपील करेंगे कि पिछले 3 साल आपको जो रास्ता बताया गया है कि एक बार अपने बच्चों के लिए वोट करें. अपने बच्चों के पढ़ाई रोजगार के लिए वोट करें. इस बात के लिए वोट करें कि 14 नवंबर के बाद किसी बच्चे को 10-12 हजार रुपये के लिए अपना घर परिवार छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़े. छठ में लोगों को हर साल कष्ट होता है. इस बार ऐसी व्यवस्था बनाइए कि बिहार के बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़े. 

14:36 (IST) 05 Nov 2025

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया निराधार, कहा- वोटर लिस्ट के खिलाफ नहीं दायर की गई है याचिका

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: राहुल गांधी वोट चोरी और वोटों में हेराफेरी के आरोपों को भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने निराधार बताया है. EC के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,राहुल गांधी का वोटों में हेराफेरी का आरोप निराधार है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि हरियाणा में मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई है. सूत्रों के मुताबिक, यह भी कहा गया है कि एक से ज़्यादा नामों से बचने के लिए संशोधन के दौरान कांग्रेस के बीएलए द्वारा कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई? चुनाव आयोग का यह भी कहना है कि बूथ स्तरीय एजेंट या बीएलए या फिर राजनीतिक दलों द्वारा मतदान की निगरानी और किसी भी प्रकार की अनियमितता को चिह्नित करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं.

14:18 (IST) 05 Nov 2025

राहुल गांधी देश को बदनाम कर रहे हैं- किरण रिजिजू

किरण रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी देश को बदनाम कर रहे हैं और वे षड्यंत्र रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश विरोधी ताकतों के साथ हैं.

14:16 (IST) 05 Nov 2025

राहुल गांधी कोर्ट क्यों नहीं जाते हैं- किरण रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि अगर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है तो राहुल गांधी कोर्ट क्यों नहीं जाते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है.

14:13 (IST) 05 Nov 2025

राहुल गांधी का एटम बम कभी फटता ही नहीं है- किरण रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समय बर्बाद करते हैं. राहुल गांधी का एटम बम कभी फटता ही नहीं है.

13:42 (IST) 05 Nov 2025

राहुल गांधी के आरोपों पर मनोज झा बोले- लोकतंत्र के लिए एक गंभीर संकट का विषय

RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "इस तरह के आरोप लोकतंत्र के लिए एक गंभीर संकट का विषय है. एक तरफ वोट चोरी का आरोप दूसरी तरफ एक भूतपूर्व मंत्री ने कल 62,000 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया है. एक तरफ भ्रष्टाचार का आलम और दूसरी तरफ लोकतंत्र को भ्रष्टाचार के माध्यम से नील लेने की कोशिश. इसके लिए हर व्यक्ति को सचेत, सजग रहकर अपने मताधिकार को बचाने की जरूरत है."
13:36 (IST) 05 Nov 2025

अखिलेश यादव ने बिहार के लोगों से की ये अपील

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं बिहार की जनता से कहूंगा कि बिहार की जनता बाहर निकले, ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. बदलाव के लिए वोट डालें, नौकरी के लिए वोट डालें और नई उम्र के तेजस्वी को आगे बढ़ाने के लिए वोट डालें."

13:18 (IST) 05 Nov 2025

राहुल गांधी देश का दुश्मन है- हिमंता बिसवा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा सरमा ने कहा, "बिहार में भाजपा और जनता दल के लिए सुनामी का माहौल है. NDA सत्ता में आ रही है." नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा, "राहुल गांधी देश का दुश्मन है. न्यायतंत्र, आर्मी को कमजोर करो, जनता के बीच में झगड़ा लगाओ. ये जो 10 प्रतिशत वाली बात है ये देशद्रोह वाली बात है. जो लोग देश के लिए शहीद हुए उनका अपमान होता है."

12:55 (IST) 05 Nov 2025

हरियाणा में 5 लाख मतदाता फर्जी हैं- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि 25 लाख मतदाता (हरियाणा में) फर्जी हैं, या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लिकेट हैं या किसी को वोट देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. हरियाणा में हर 8 में से 1 मतदाता फर्जी है, जो 12.5% ​​है."

12:50 (IST) 05 Nov 2025

एक पते पर 108 वोटर के नाम- राहुल गांधी

हरियाणा में एक पते पर 108 वोटर के नाम हैं. 

12:46 (IST) 05 Nov 2025

3.5 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि जो कह रहा हूं वो सबूतों के आधार पर कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि 3.5 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए. 

12:43 (IST) 05 Nov 2025

कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, GenZ इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है. मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100% सबूत के साथ कर रहा हूं. हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी. कृपया उनके (मुख्यमंत्री नायब सैनी) चेहरे पर मुस्कान और उस 'व्यवस्था' पर ध्यान दें, जिसकी हरियाणा के मुख्यमंत्री बात कर रहे हैं."

12:42 (IST) 05 Nov 2025

चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं करा रहा है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं करा रहा है.

12:38 (IST) 05 Nov 2025

हरियाणा में नकली फोटो वाले 1.24 लाख वोटर- राहुल गांधी

हरियाणा में नकली फोटो वाले 1.24 लाख वोटर हैं. हर वोटर लिस्ट में नाम और उम्र अलग-अलग है.

12:36 (IST) 05 Nov 2025

बीजेपी की मदद कर रहा है चुनाव आयोग- राहुल गांधी

हरियाणा में 8 में से एक वोटर नकली है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहा है.

12:35 (IST) 05 Nov 2025

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर भी बड़ा आरोप

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि CCTV फुटेज को डिलीट किया.

12:33 (IST) 05 Nov 2025

हरियाणा चुनाव में एक महिला ने 9 जगह वोट किया- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा चुनाव में एक महिला ने 9 जगह वोट किया. उन्होंने आरोप लगाया कि अलग-अलग नामों से किया गया.

12:30 (IST) 05 Nov 2025

25 लाख वोट चोरी हुए- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में आईडी कार्ड पर ब्राजील की मॉडल की तस्वीर है. उन्होंने दावा किया कि अलग-अलग कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुए.

12:25 (IST) 05 Nov 2025

हरियाणा में 22 वोटर कार्ड पर एक ही तस्वीर- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में 22 वोटर कार्ड पर एक ही तस्वीर है. एक लड़की के फोटो पर 22 आईडी कार्ड है.

12:25 (IST) 05 Nov 2025

हमें वोट चोरी की शिकायतें मिल रही थीं- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हमें कई राज्यों से शिकायतें मिल रही थीं. वोट चोरी की शिकायत आ रही थी.

12:23 (IST) 05 Nov 2025

राहुल गांधी ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी पर बोला हमला

राहुल गांधी ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी के बयान का हवाला देकर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने सभी चुनाव में जीत के लिए सभी व्यवस्थाएं करने की बात कही थीं.

12:22 (IST) 05 Nov 2025

राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस जीत रही थी. लेकिन अंत में पार्टी को हार मिली.

12:19 (IST) 05 Nov 2025

राहुल गांधी ने EVM पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का उदाहरण देते हुए EVM पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के साथ-साथ कांग्रेस पोस्टल बैलेट में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिल रही थीं.

12:16 (IST) 05 Nov 2025

राहुल गांधी ने दी गुरु नानक जयंती की बधाई

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत गुरु नानक जयंती की बधाई देते हुए की. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी की करुणा, प्रेम, सौहार्द और ‘सरबत दा भला’ की शिक्षाएं हम सभी के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेंगी. उनके आदर्श संपूर्ण मानवता के लिए प्रकाशपुंज हैं, जो हमें सद्भाव और सेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं. 

12:13 (IST) 05 Nov 2025

राहुल गांधी को तालाब भर पानी की जरूरत नहीं, चुल्लू भर ही काफी- रेखा गुप्ता

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "यही पार्टियां जो सालों से जात-पात की राजनीति करते हैं आज सेना को भी इस दलदल में घसीट रहे हैं. बहुत शर्म की बात है. जो लोग देश की बुराई विदेशों में जाकर कर सकते हैं जो लोग सेना पर प्रश्न चिन्ह लगा सकते हैं जो लोग देश की सुरक्षा से समझौता कर सकते हैं जो लोग श्रीराम के अस्तित्व पर प्रश्न पूछते हैं उनको मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि उनको तालाब भर पानी की जरूरत नहीं है चुल्लू भर ही काफी है."

12:03 (IST) 05 Nov 2025

राहुल गांधी के सेना वाले बयान पर भड़के चिराग पासवान

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "अगर देश के नेता प्रतिपक्ष की खुद की सोच ऐसी है. वे हमारी सेना को जात-पात धर्म और मजहब में बांट कर देखने का काम कर रहे हैं तो इससे ज्यादा लोकतंत्र के लिए दुखद बात नहीं हो सकती. अगर आपको इतनी ही चिंता है तो बता दीजिए ना देश की सत्ता में लंबे समय तक कौन था शासन में? अगर आपको सेना में भी जाति के आधार पर विभाजन करना था तो करवा देते. आपको आज ये याद आ रहा? चुनाव में कई बार आप ऐसी बात बोलते हैं जिससे ध्रुवीकरण हो लेकिन हमेशा एक मर्यादा रखनी चाहिए. सेना एक ऐसा विषय है जिसको किसी भी राजनीति में किसी भी तरीके से कतई नहीं लाना चाहिए."

11:47 (IST) 05 Nov 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच थोड़ी देर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि वे इस पीसी में 'हाइड्रोजन बम' फोड़ेंगे.

11:08 (IST) 05 Nov 2025

ये बदलाव का चुनाव है- मनोज झा

बिहार चुनाव पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "ये बदलाव का चुनाव है. माई बहिन मान योजना की डेढ़ वर्ष पहले किसने बात की? 2020 में नौकरी की बात सबसे पहले किसने की? क्यों तेजस्वी को ही आगे आना पड़ा?"

11:07 (IST) 05 Nov 2025

भाजपा और NDA को बिहार में बर्बाद करेगा- मृत्युंजय तिवारी

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "अमित शाह ऐसे बात कर रहे हैं जैसे ये लोकतंत्र नहीं है. जनता पर उनको भरोसा नहीं है. ये सत्ता का अहंकार ठीक नहीं है. यही भाजपा और NDA को बिहार में बर्बाद करेगा. बिहार में NDA को 60 सीट भी नहीं मिलेंगी, ये 160 का सपना देख रहे हैं."

10:14 (IST) 05 Nov 2025

VIP पार्टी ने राजनीतिक आत्मसमर्पण कर दिया- संतोष सहनी

संतोष सहनी के नामांकन वापस लेने पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, "VIP पार्टी ने राजनीतिक आत्मसमर्पण कर दिया है. आप उम्मीदवार देकर बाद में नामांकन वापस ले रहे हैं. किसके दबाव में नामांकन वापस ले रहे हैं? अति पिछड़ा को दंड-बैठक करा देगा. अति पिछड़ा के साथ राजनीतिक अनाचार हो ये तेजस्वी यादव की राजनीतिक सामंत की एक प्रक्रिया है."

10:02 (IST) 05 Nov 2025

संतोष सहनी के नामांकन वापस लेने पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती के अवसर पर मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं." गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार संतोष सहनी द्वारा अपना नामांकन वापस लेने पर उन्होंने कहा, "यह उनका निर्णय है. हम लोग अलग थोड़ी हैं."

08:36 (IST) 05 Nov 2025

पीएम मोदी को एक झूठी डिग्री मिली है- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सभी बाते नहीं आती हैं. उन्हें एक झूठी डिग्री मिली है."

07:42 (IST) 05 Nov 2025

लोग जंगलराज की नहीं, विकास की ओर देख रहे हैं- नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय कहते हैं, "पहले चरण का प्रचार समाप्त हो चुका है और 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान भी पूरा हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से विकास की गंगा हर गांव, हर व्यक्ति, हर घर तक पहुंच रही है और हमारे एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. लोगों ने जंगलराज, भय का माहौल, बिहार से पलायन देखा है. लचर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था, और टूटी सड़कें, जिसने बिहार को बदनाम किया और इसे विकास से कोसों दूर रखा. 2005 से, बिहार के लोगों ने विकास देखा है. उन्होंने अपने गांवों और घरों में बिजली देखी है. इसलिए, लोग जंगलराज की नहीं, बल्कि विकास की ओर देख रहे हैं, और एनडीए सरकार बनाएगा."