Live

Bihar Election 2025 Live: शिवराज सिंह चौहान बोले- महागठबंधन उखड़ा, राहुल गांधी प्रचार छोड़ पकड़ रहे मछली

Updated: November 4, 2025 09:35:59 PM IST
Bihar Assembly Election 2025 Live

Bihar Chunav 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार (6 नवंबर) को है. इससे पहले आज (4 नवंबर) को पहले चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आज शाम 6 बजे पहले चरण का प्रचार थम जाएगा. ऐसे में तमाम दलों के दिग्गज नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए हुंकार भरेंगे.

आज बिहार की बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल संवाद करेंगे. ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत – महिला संवाद’ कार्यक्रम के तहत दोपहर 3:30 बजे चर्चा करेंगे. X पर पोस्ट किया गया- चुनाव में हमारी मातृशक्ति असाधारण ऊर्जा और समर्पण से है जुटी.”

पीएम मोदी के अलावा बीजेपी-जेडीयू के साथ-साथ कांग्रेस और आरजेडी के बड़े नेता भी कई रैलियों को संबोधित करेंगे. 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन बिहार चुनाव 2025 के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने कहा कि NDA ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा, बिहार ने ऐसी जीत पहले कभी नहीं देखी. आप ऐसा माहौल और उत्सव देख रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार चुनाव  पर कहा कि महागठबंधन तो उखड़ गया है. उनका आत्मविश्वास हिल गया है उनको पता है कि जंगलराज आज भी लोगों को याद है. इस पर किसी को विश्वास नहीं है यहां तक राहुल गांधी चुनाव प्रचार छोड़कर मछली पकड़ने का काम कर रहे हैं जलेबी तल रहे हैं उनको पता है कि चुनाव NDA भारी बहुमत से जीतेगा. परिणाम स्पष्ट है कि NDA की महाविजय होने वाली है.

Summary: Bihar Assembly Election 2025 Live Updates Today: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से पहले आज शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा. इससे पहले तमाम दलों के बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के लिए हुंकार भरेंगे.

Live Updates

18:21 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 Live: नौतन में हुई हमला करने की कोशिश

Bihar Election 2025 Live: भाजपा सांसद रवि किशन ने चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हुए हमले पर कहा कि नौतन में हम पर हमला करने की कोशिश हुई है. नारायण प्रसाद वहां के उम्मीदवार हैं हमारी सभा में लोग घुसे थे. सोमवार की रात को नितिन नवीन के सभा के बाद भी हमला करने की कोशिश हुई थी. इससे पता चलता है कि विरोधी दल को पता चल गया है कि उनकी बुरी हार है तो अब वे हम पर हमला करने की कोशिश और जान से मरने की धमकी दी. एक को पकड़ा गया जो गोरखपुर थाने में है एक और दिल्ली में फोन कॉल आया है उसे भी पकड़ा जाएगा. यूपी पुलिस और योगी आदित्यनाथ को मैं दिल से धन्यवाद करता हूं कि जो हमको धमकाया था वो पकड़ा गया है और बाकि लोगों को खोजा जा रहा है और इसके पीछे कौन है उसे भी ढूंढा जा रहा है. 

18:21 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 Live: बिहार की जनता कर चुकी है फैसला, घबरा रहे हैं तेजस्वी : शिवराज सिंह चौहान

Bihar Election 2025 Live: बिहार चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता फैसला कर चुकी है. इसका प्रमाण है कि आज जब चुनाव प्रचार के पहले चरण का अंतिम दिन है तब तेजस्वी घबरा कर कह रहे हैं कि हम इतने पैसे महिलाओं के खाते में डालेंगे. इससे साफ है कि वे बुरी तरह परेशान और घबराए हुए हैं. वे भी मान चुके हैं कि भारी बहुमत से NDA की वापसी हो रही है. जब लालू राज था तब भय था आज भरोसा है. तब क्राइम राज था आज बिहार प्राइम स्टेट है. 

14:35 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: ललन सिंह पर FIR

Bihar Election 2025 LIVE: जेडीयू नेता ललन सिंह के एक वायरल वीडियो पर FIR दर्ज की गई है. वीडियो में उन्होंने कहा था कि 'चुनाव के दिन घर से निकलने ही मत देना.'

14:34 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी यादव अभी बच्चा है: तेज प्रताप यादव

Bihar Election 2025 LIVE: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव के बारे में कहा, "अभी वो बच्चा है. चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे, वो हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए. फिर जाएंगे राघोपुर."

14:33 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: खरगे और राहुल गांधी के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता- बृजभूषण शरण सिंह

Bihar Election 2025 LIVE: भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता. मल्लिकार्जुन खरगे को समझ नहीं है या हिन्दी नहीं समझते. जब भी बोलते हैं जहर उगलते हैं."

14:32 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: भाजपा-NDA की सरकार है वहां सर्वाधिक तेज गति से विकास हो रहा है- राजनाथ सिंह

Bihar Election 2025 LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राघोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब केंद्र में कांग्रेस-राजद यानि UPA सरकार थी, तो उन्होंने बिहार के लिए 10 साल में केवल 2 लाख करोड़ रुपये दिए. जब ​​से हमारी सरकार सत्ता में आई है, हमने बिहार के विकास के लिए 15 लाख करोड़ रुपये दिए हैं. जब भी उनकी (UPA) सरकार सत्ता में आती है, विकास पर ब्रेक लग जाता है, लेकिन जहां भी भाजपा-NDA की सरकार है वहां सर्वाधिक तेज गति से विकास हो रहा है."

14:30 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: बिहार की जनता 20 साल की निकम्मी सरकार को हटाने के लिए बेताब- संजय यादव

 Bihar Election 2025 LIVE: राजद सांसद संजय यादव ने कहा, "जैसा तेजस्वी यादव कहते हैं, जनता ने मन बना लिया है, बिहार की जनता 20 साल की निकम्मी, नकारा और भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए बेताब है. बिहार में देश की सबसे युवा आबादी है लेकिन यहां प्रति व्यक्ति आय, किसानों की आय सबसे कम है, जबकि बेरोजगारी और पलायन सबसे ज्यादा है. लोग समझ गए हैं कि ये डबल इंजन नहीं बल्कि युवाओं के लिए 'ट्रबल इंजन' सरकार है."
14:29 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: ये देश कभी ओसामा बिन लादेन का नहीं हो सकता- हिमंत बिस्वा सरमा

Bihar Election 2025 LIVE: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "जब मुझे बताया गया कि मुझे रघुनाथपुर आना है, तो मेरे मन में आया कि वहां मुझे राम, सीता, लक्ष्मण सभी के दर्शन होंगे, लेकिन मुझे बताया गया कि राम, सीता, लक्ष्मण तो हैं लेकिन ओसामा भी है. चुनाव जीतने के बाद, हमारे देश में जितने ओसामा बिन लादेन है सबको एक-एक करके खत्म करना है. हमारा देश भगवान राम, भगवान कृष्ण, माता सीता का देश है, ये देश कभी ओसामा बिन लादेन का नहीं हो सकता."

14:28 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: बिहार में आज सुशासन नाम की कोई चीज नहीं- संजय यादव

Bihar Election 2025 LIVE: राजद सांसद संजय यादव ने कहा, "सबसे बड़ा मुद्दा सुशासन है. बिहार में आज सुशासन नाम की कोई चीज नहीं है. चंद भ्रष्ट अधिकारियों का एक सिंडिकेट बन गया है. यही सिंडिकेट पिछले कुछ सालों से बिहार को चला रहा है. बिहार की जनता को सोचना चाहिए कि उनका भविष्य कहां सुरक्षित है, उनकी बेहतरी कहां है? तेजस्वी यादव हमेशा मुद्दों की बात करते हैं. वे पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई की बात करते हैं. ये सभी मुद्दे जनता से जुड़े हैं."

14:27 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: ललन सिंह के वीडियो पर क्या बोले अखिलेश प्रसाद सिंह?

Bihar Election 2025 LIVE: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन सिंह) के वीडियो पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "ऐसी बात कोई अपराधी ही कर सकता है. जो भारत सरकार में मंत्री हो उन्हें भाषा की मर्यादा बनाए रखना चाहिए अन्यथा इस तरह के पद पर नहीं रखना चाहिए."

14:26 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: हमारी सरकार सत्ता में आती है, तो हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे- संजय यादव

Bihar Election 2025 LIVE: राजद सांसद संजय यादव ने कहा, "तेजस्वी यादव ने आज जो बातें कहीं वह पहले से ही हमारे घोषणापत्र का हिस्सा है, OPS इसमें है. अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है, तो हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे."

14:25 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: इस बार भी बिहार में NDA की सरकार बनेगी- मोहन यादव

Bihar Election 2025 LIVE: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कोई नहीं टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में, फिर NDA और नीतीश कुमार लोगों में मोदी सरकार बनाने का अपार उत्साह है. दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनी और इस बार भी यहां NDA की सरकार बनेगी."

14:25 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: राहुल गांधी जहां भी आते हैं, हार निश्चित है- हिमंत बिस्वा सरमा

Bihar Election 2025 LIVE: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "यह भाजपा, JDU, LJP (रामविलास) के लिए सुनामी की लहर है. राहुल गांधी जहां भी आते हैं, हार निश्चित है, राहुल गांधी दुर्भाग्य का प्रतीक हैं. असम में चुनाव हैं, इसलिए मैं असम के कांग्रेस के लोगों से कह रहा हूं कि वे राहुल को ज्यादा बुलाएं, जहां भी वे आते हैं, कांग्रेस का जो थोड़ा बहुत समर्थन है, वह भी नष्ट हो जाता है."

14:24 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी यादव बेकार की बात कर रहे हैं- प्रशांत किशोर

Bihar Election 2025 LIVE: जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा, "तेजस्वी यादव पोस्ट रिटायरमेंट अपने लिए क्या करेंगे ये बता दें, वे चुनाव हार रहे हैं. कुछ भी बोल रहे हैं. उन्हें कुछ नहीं बनना इसलिए ये सब बेकार की बात कर रहे हैं."
14:23 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के हाथ में नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल : राहुल गांधी

Bihar Election 2025 LIVE: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "नीतीश कुमार की सरकार ही नहीं है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथ में नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल है. भाजपा ने नीतीश कुमार को पूरा कंट्रोल कर रखा है, दबा के पकड़ रखा है. नीतीश कुमार की सरकार अब बिहार में कभी नहीं बन सकती. ये लोग वोट चोरी की कोशिश करेंगे आपको सतर्क रहना है, मतदान केंद्रों पर ध्यान से रहना है. ये फिर से वोट चोरी करने की कोशिश करेंगे और हमारे कार्यकर्ता और बिहार की जनता इन्हें रोकेगी." 

13:25 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: बिहार की व्यवस्था और शासन में बदलाव लाने के लिए हमें वोट दें- प्रशांत किशोर

Bihar Election 2025 LIVE: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रोड शो किया, 'जय बिहार' के नारे लगाए, कहा, "बिहार के लोगों के सामने एक नया विकल्प है, जन सुराज. हम मतदाताओं से अपील करते हैं कि बिहार की व्यवस्था और शासन में बदलाव लाने के लिए हमें वोट दें."

13:13 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: हार सामने देखकर कुछ भी घोषणाएं कर रहे हैं तेजस्वी यादव- शिवराज सिंह चौहान

Bihar Election 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "महागठबंधन नहीं महाठगबंधन है. इनके आधे लोग जेल में और आधे लोग बेल पर हैं. राहुल गांधी यहां आते हैं तो कभी मछली पकड़ते हैं और कभी जलेबी तलते हैं. ये लोग जान गए हैं कि अब तक की सबसे बड़ी पराजय महागठबंधन की होगी. तेजस्वी यादव आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं क्योंकि वे जान गए हैं कि उनकी बुरी तरह पराजय होने वाली है. हार सामने देखकर कुछ भी घोषणाएं कर रहे हैं. जनता जानती है कि ये झूठों के सरदार हैं."

13:12 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: सीवान की जनता NDA के साथ है- रेखा गुप्ता

Bihar Election 2025 LIVE: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "सीवान की जनता NDA के साथ है. प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली सरकार बिहार को मिली गति को और आगे ले जाएगी. जिस तरह से बिहार की जनता ने विकास देखा है, बिहार की जनता निश्चित रूप से चाहती है कि NDA की सरकार यहां फिर आए और विकास हो."

13:08 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: शहाबुद्दीन और उनके परिवार ने हत्याओं में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है- हिमंत बिस्वा

Bihar Election 2025 LIVE: सीवान, बिहार: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हमारे रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन और उनके परिवार ने हत्याओं में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, हमें इस कलंक को मिटाना होगा. यह मुश्किल नहीं है. जब शुरुआत में राम मंदिर आंदोलन शुरू हुआ, तो लोगों को लगता था कि लालू यादव हैं, मुलायम सिंह यादव हैं, राम मंदिर कैसे बनेगा, लेकिन इस देश ने दिखा दिया कि अगर इस देश में लालू यादव, मुलायम सिंह यादव हैं, तो इस देश में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह भी हैं."

12:29 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी के एलान पर भड़के अनुराग ठाकुर

Bihar Election 2025 LIVE: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "बिहार की जनता को जागरूक होना है, लालू परिवार ने कभी महिलाओं का भला नहीं किया. आज भी NDA सरकार जो 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है, RJD और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसे रोकने का अनुरोध किया है. इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि महिलाओं को पैसा मिले. लालू यादव की पार्टी ऐसा कर रही है, यह तेजस्वी यादव के कहने पर और राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है."

11:37 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: RJD का 30 हजार रुपये का है झुझुना- स्मृति ईरानी

Bihar Election 2025 LIVE: भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, "मुझे खुशी है कि मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा के बाद RJD का बयान आया है, लेकिन ये स्पष्टीकरण नहीं आया कि RJD ने चुनाव आयोग से ये अनुरोध क्यों किया कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत बिहार की 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को 10 हजार रुपये मिले हैं, उसे रोका जाए. RJD इस तरह दोहरी भाषा में क्यों बात कर रही है? RJD को क्यों लगता है कि महिलाएं तुलना नहीं कर पा रही हैं कि एक तरफ NDA की 2 लाख रुपये की सुरक्षा है और दूसरी तरफ RJD का 30 हजार रुपये का झुझुना. एक कार्यकर्ता के तौर पर मैं विश्वास दिलाती हूं कि 14 तारीख को BJP-NDA की सरकार बनेगी."
11:35 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: बिहार में फिर से जंगलराज नहीं चाहते- दिनेश लाल यादव

Bihar Election 2025 LIVE: भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ ने कहा, "बिहार ने गति पकड़ ली है, बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है, बिहार के लोग जानते हैं कि NDA सरकार के तहत बिहार ने कैसे प्रगति की है, हमें बिहार को आगे ले जाना है और हम यहां फिर से जंगलराज नहीं चाहते."

10:41 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी यादव की घोषणा पर रवि किशन का निशाना

Bihar Election 2025 LIVE: भाजपा सांसद रवि किशन ने महागठबंधन के वादों पर कहा, "जैसे ही पता चलता है कि महागठबंधन बुरी हार की ओर बढ़ रहा है, तो ये सारी योजनाओं की घोषणा होती जाएगी."

10:32 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री कट्टे की बात करते हैं : रोहिणी आचार्य

Bihar Election 2025 LIVE:  राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, "वे भारत के प्रधानमंत्री हैं, यह शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री कट्टे की बात करते हैं. बिहार की जनता तय करेगी कि उन्हें कट्टे और तलवार वाली सरकार चाहिए या तेजस्वी जो रोजगार की बात करते हैं... प्रधानमंत्री और पूरे NDA के पास लालू परिवार को गाली देने के अलावा और कुछ नहीं है... हमारा लक्ष्य है कि जब हर घर में रोजगार आएगा, तभी हर परिवार खुशहाल जीवन जी सकेगा."
10:20 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी यादव जितने झूठे वादे कर सकते हैं, कर रहे हैं- सैयद शाहनवाज हुसैन

Bihar Election 2025 LIVE: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "लालू यादव और उनका परिवार विश्वास में नहीं बल्कि अति आत्मविश्वास में है क्योंकि उन्हें पता है कि नतीजे तो उनके पक्ष में आने वाले नहीं हैं इसलिए दिखावा कर रहे हैं कि फलां तारीख को शपथ लेंगे, यह योजना देंगे. लालू यादव और तेजस्वी यादव जितने झूठे वादे कर सकते हैं, कर रहे हैं, कोई उनके वादों पर विश्वास नहीं करता. अब जब लालू यादव भी प्रचार में उतर आए हैं, तो लोगों को जंगलराज की याद आ गई है."

10:17 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: हम धान के MSP के अतिरिक्त 300 और गेहूं के अतिरिक्त 400 रुपये देंगे- तेजस्वी यादव

Bihar Election 2025 LIVE: राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारा विषय बिहार बनाने का है. हमने किसानों के लिए घोषणा की है कि अगर हमारी सरकार बनी, तो हम सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे. गेहूं और धान के लिए, हम धान के MSP के अतिरिक्त ₹300 और गेहूं के MSP के अतिरिक्त ₹400 देंगे. 14 जनवरी को, हम 'माई बहन मान योजना' के तहत महिलाओं के खातों में ₹30,000 जमा करेंगे."

10:16 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: RJD सांसद मनोज कुमार झा का NDA सरकार पर निशाना

Bihar Election 2025 LIVE: RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "ये वही लोग हैं जो कहते थे कि इतनी नौकरियां नहीं मिल सकती. 2020 में हुआ. शर्म आनी चाहिए, आप कर नहीं पाते और करने वाले को भी इनकार करते हैं."

10:14 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: युवाओं ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है : मीसा भारती

Bihar Election 2025 LIVE: RJD नेता मीसा भारती ने कहा, "हमें अपार समर्थन मिल रहा है, तेजस्वी को बिहार के बेरोजगार भाइयों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि हम मुद्दों पर चुनाव में जा रहे हैं. हम युवाओं की बात कर रहे हैं, महिलाओं की बात कर रहे हैं, चाहे वह महंगाई की बात हो या नौकरियों की. 2005 से डबल इंजन की सरकार है. बिहार की दुर्दशा सबने देखी है, बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद न फैक्ट्री है, न रोजगार के साधन, पलायन सबसे ज्यादा है. प्रधानमंत्री मंच से कट्टे की बात करते हैं जबकि तेजस्वी नौकरी, सिंचाई, पढ़ाई, दवाई, कमाई देने की बात करते हैं. युवाओं ने मन बना लिया है कि इस बार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है."

10:11 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी यादव ने किया किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा

Bihar Election 2025 LIVE: राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारी सरकार आएगी तो धान के MSP के अतिरिक्त 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा. गेहूं खरीद पर MSP के अतिरिक्त 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा. सिंचाई के लिए किसानों को बिजली मुफ्त में दिलाएंगे."
10:07 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी यादव का महिलाओं के लिए बड़ा एलान

Bihar Election 2025 LIVE: राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "माई-बहन मान योजना के तहत 14 जनवरी को एक साल का यानी 30,000 रुपये सीधे खातों में डालेंगे. सभी सरकारी कर्मचारियों का होम कैडर से 70 किलोमीटर की दायरे में ही ट्रांसफर पोस्टिंग हम लोग कराएंगे."

09:31 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ पर भड़के खेसारी लाल यादव

Bihar Election 2025 LIVE: छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने कहा, "NDA के नेता जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए किया क्या है. योगी आदित्यनाथ किसी नेता के मुंह से ही जंगलराज सुन लिए हैं. क्योंकि वे तो यहां रहे नहीं हैं. उन्हें एक बार छपरा में आकर यहां के व्यापारियों का दर्द देखना चाहिए. तब उन्हें पता चल पाएगा कि लोग क्यों सरकार बदलना चाहते हैं."

09:30 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं, वे कोई फैसला नहीं ले रहे- मुकेश सहनी

Bihar Election 2025 LIVE: VIP संस्थापक और महागठबंधन की ओर से बिहार के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "समाज के हर वर्ग, जाति और धर्म में सरकार बदलने का ज़बरदस्त उत्साह है. सबका मानना ​​है कि तेजस्वी का मतलब सरकारी नौकरी. जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है. नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं, वे कोई फैसला नहीं ले रहे, नौकरशाह ले रहे हैं. सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चल रही है. ऐसे में जनता बदलाव चाहती है." केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर उन्होंने कहा, "इन लोगों की मानसिकता ठीक नहीं है. राहुल गांधी मछुआरा समुदाय की तकलीफों को समझने गए. लेकिन इस पर कटाक्ष करना बिहार के निषाद समुदाय का अपमान है. NDA, गिरिराज सिंह निषाद समुदाय का इस तरह अपमान और गुमराह करते हैं, उन्हें बिहार के निषाद समुदाय से माफ़ी मांगनी चाहिए."

08:56 (IST) 04 Nov 2025

बिहार का विकास केवल NDA के राज में ही संभव- रेखा गुप्ता

Bihar Election 2025 LIVE: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "बिहार की जनता और बिहार की महिलाएं सजग हैं. वे सभी जानते हैं कि बिहार का विकास केवल NDA के राज में ही संभव है. पंजे वालों और लालटेन वालों ने हमेशा बिहार को लूटा है. इन्होंने जनता को हमेशा परेशानियों में ही छोड़ दिया है. बिहार की जनता इनकी बातों में आने वाली नहीं है.

08:33 (IST) 04 Nov 2025

Bihar Chunav 2025 Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का पहला चरण महज 1 दिन बाद होने वाला है. आज शाम 6 बजे पहले चरण का प्रचार थम जाएगा. आज बिहार की बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल संवाद करेंगे. ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत – महिला संवाद’ कार्यक्रम के तहत दोपहर 3:30 बजे चर्चा करेंगे. X पर पोस्ट किया गया- चुनाव में हमारी मातृशक्ति असाधारण ऊर्जा और समर्पण से है जुटी.” उधर, सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले “बटन दबाते ही अंजे, गंजे, पंजे सब हो गायब जाएंगे.”