Bihar Election 2025 Live: नौतन में हुई हमला करने की कोशिश
Bihar Election 2025 Live: भाजपा सांसद रवि किशन ने चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हुए हमले पर कहा कि नौतन में हम पर हमला करने की कोशिश हुई है. नारायण प्रसाद वहां के उम्मीदवार हैं हमारी सभा में लोग घुसे थे. सोमवार की रात को नितिन नवीन के सभा के बाद भी हमला करने की कोशिश हुई थी. इससे पता चलता है कि विरोधी दल को पता चल गया है कि उनकी बुरी हार है तो अब वे हम पर हमला करने की कोशिश और जान से मरने की धमकी दी. एक को पकड़ा गया जो गोरखपुर थाने में है एक और दिल्ली में फोन कॉल आया है उसे भी पकड़ा जाएगा. यूपी पुलिस और योगी आदित्यनाथ को मैं दिल से धन्यवाद करता हूं कि जो हमको धमकाया था वो पकड़ा गया है और बाकि लोगों को खोजा जा रहा है और इसके पीछे कौन है उसे भी ढूंढा जा रहा है.