Live

Bihar Chunav 2025 Result Date Live: अच्छे समाज लिए वोट देगी जनता: PK, तेजस्वी यादव ने PC कर EC पर लगाए बेहद गंभीर आरोप

Updated: November 10, 2025 03:28:51 PM IST
Bihar Election 2025 Result

Bihar Election 2025 Result Date Exit Poll Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाली वोटिंग को लेकर प्रचार खत्म हो चुका है. अब कल यानी 11 नवंबर को बिहार के 20 जिलों में 122 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से मतदान होगा.

दूसरे चरण के मतदान के बाद अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल जारी होंगे, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. एग्जिट पोल से यह अनुमान लगाया जाएगा कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है. हालांकि रिजल्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बनेगी. 

बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे यानी वोटों की गिनती होगी और फिर परिणाम जारी होंगे. बता दें कि इससे पहले पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान हुआ था. 

आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सोमवार (10 नवंबर, 2011) को पत्रकार वार्ता करके बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों से 208 पुलिस कंपनियां बिहार आई हैं. इससे बिहार चुनाव के दौरान सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठता है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि बंगाल, कर्नाटक या तमिलनाडु से पुलिस क्यों नहीं बुलाई गई? झारखंड तो पास में ही है, वहां से क्यों नहीं?

बेतिया में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि हमें यकीन है कि बिहार की जनता आने वाले समय में जाति, धर्म और पैसे से ऊपर उठकर एक अच्छे समाज के लिए वोट देगी. आजादी के बाद से बिहार में पहली बार इतने वोट पड़े हैं. लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में वोट दिया है ताकि बिहार से भ्रष्टाचार खत्म हो. 

Summary: Bihar Chunav 2025 Result Date Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल यानी 11 नवंबर को बिहार के 20 जिलों में 122 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद एग्जिट पोल के रिजल्ट आएंगे. फिर 14 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे जारी होंगे. दूसरे चरण के चुनाव, एग्जिट पोल और चुनाव के नतीजे से संबंधित जानकारी के लिए inkhabar.com के साथ बने रहें.

Live Updates

14:06 (IST) 10 Nov 2025

तेजस्वी यादव का बीजेपी नेताओं पर हमला

पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री को सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे का भ्रष्टाचार नहीं दिखा? आपने बिहार के दुर्दांत अपराधियों के साथ मंच साझा किया. क्या प्रधानमंत्री को उल्लास पांडे, मनोरमा देवी, आनंद मोहन, सुनील पांडे, अनंत सिंह, राज वल्लभ साधु महात्मा लगते हैं? सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा का विशेष पास बनवाकर हवाई अड्डे पर बुलाकर उन्होंने पीठ ठोका है."

13:53 (IST) 10 Nov 2025

विपक्ष को हवाबाजी करने की आदत है- ललन सिंह

पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन 'ललन' सिंह ने कहा, "उन (विपक्ष) लोगों को हवाबाजी करने की आदत है. पहले चरण के चुनाव में वो कहीं नहीं हैं. 121 सीटों में वो नजर भी नहीं आएंगे.15 साल में उनके(तेजस्वी यादव के) माता-पिता ने बहुत काम किया था. बिहार में सड़क को गड्ढे में तबदील कर दिया था, पूरे बिहार को अंधकार में रखते थे, कहीं बिजली नहीं थी, शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलना चाहता था. उन्होंने 15 साल में यह सब काम किया."

13:52 (IST) 10 Nov 2025

वोट चोरी विपक्ष को लोग करना चाहते हैं- ललन सिंह

पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन 'ललन' सिंह ने कहा, "वोट चोरी वो (विपक्ष) करना चाहते हैं. उनको लग रहा है कि वो चुनाव हार गए हैं. जब चुनाव हारेंगे तो हारने के बाद कुछ बोलने के लिए अभी से ही भूमिका बना रहे हैं. जब कर्नाटक, तेलंगाना में वो जीते तो बड़ा निष्पक्ष चुनाव हुआ लेकिन अगर हरियाणा, महाराष्ट्र में हारे तो वोट चोरी हो गई."

13:51 (IST) 10 Nov 2025

NDA बिहार में सरकार बनाने जा रही है- ललन सिंह

पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन 'ललन' सिंह ने कहा, "जनता का मूड उन्हें पता चल गया है. 14 नवंबर को प्रचंड बहुमत से NDA बिहार में सरकार बनाने जा रही है."

13:49 (IST) 10 Nov 2025

बिहार चुनाव पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ और आज 10 नवंबर 4 दिन बाद भी आकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं कि कितने पुरुष और कितनी महिलाओं ने मतदान किया. कोई भी आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है. पहले भी मैन्युअली उसी दिन आंकड़ा सामने आता था और तकनीक का जमाना है फिर भी आंकड़ा क्यों छिपाया जा रहा है? 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है और 14 नवंबर को परिणाम आएंगे लेकिन 14 तक पता ही नहीं चलेगा कि किस अनुपात में मतदान हुआ है."

13:44 (IST) 10 Nov 2025

हमारी पार्टी 10-15 सीटें जीतेगी- तेज प्रताप यादव

पटना, बिहार: जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "हम जीतेंगे. हमारी पार्टी 10-15 सीटें जीतेगी." जब उनसे पूछा गया कि राज्य में सरकार किसकी बनेगी, तो उन्होंने कहा, "देखते हैं क्या होता है. 14 नवंबर को पता चल जाएगा. नतीजे 14 तारीख को ही आएंगे."

12:25 (IST) 10 Nov 2025

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1302 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को सुबह सात बजे से मतदान होगा. इस चरण में 1302 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 136 महिलाएं, 1165 पुरुष और एक तृतीय लिंग प्रत्याशी शामिल हैं. कुल 3,70,13,556 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 40,073 ग्रामीण और 5326 शहरी बूथ हैं.

12:17 (IST) 10 Nov 2025

तेजस्वी यादव अपनी हार से बौखला गए हैं- दानिश आजाद अंसारी

बलिया: तेजस्वी यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, "तेजस्वी यादव अपनी हार से बौखला गए हैं. पहले चरण के मतदान में बिहार की जनता के मत के रूझान ने स्पष्ट बता दिया कि बिहार में फिर से NDA की सरकार बनने जा रही है. इसी बात से विपक्ष घबराया हुआ है. जनता जानती है कि बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार कितने जरूरी हैं."

11:55 (IST) 10 Nov 2025

एकतरफा आंधी चल रही है- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "एकतरफा आंधी चल रही है. पहले चरण में हम 85% सीटें जीत रहे हैं और दूसरे चरण में उससे भी अच्छा परिणाम आने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर लोगों को भरोसा है. NDA के पांचों दलों की ताकत एकजुट है और महागठबंधन बिखरा हुआ है."

11:22 (IST) 10 Nov 2025

नीतीश कुमार को चंचल कहना उनके साथ अन्याय- धर्मेंद्र प्रधान

पटना, बिहार: "नीतीश कुमार को चंचल कहना उनके साथ अन्याय है. वे परिपक्व और दृढ़निश्चयी हैं. कुछ मुद्दों पर उनकी स्वतंत्र राय है, और हम उसका सम्मान करते हैं. मौजूदा NDA बिहार के विकास का 100% गारंटी वाला फॉर्मूला है." केंद्रीय मंत्री और भाजपा बिहार चुनाव प्रभारी, धर्मेंद्र प्रधान ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से नाराज हुए तो क्या होगा. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार को चंचल कहना उनके साथ अन्याय है. भारतीय राजनीति में बहुत कम परिपक्व और शांतचित्त नेता हैं. मैं उन्हें बचपन से जानता हूं. वे परिपक्व और दृढ़निश्चयी हैं. उनकी अपनी नीतियां हैं. हमारी राय मिलती-जुलती है, इसलिए हम NDA में हैं. कुछ मुद्दों पर उनकी स्वतंत्र राय है और हम उसका सम्मान करते हैं. NDA एक सामाजिक गठबंधन है, राजनीतिक नहीं. अगर NDA ऐसा ही बना रहता है, जिसमें नीतीश कुमार, भाजपा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा हैं तो यह बिहार के विकास का 100% गारंटी वाला फॉर्मूला है."

10:54 (IST) 10 Nov 2025

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की नींद उड़ी हुई है- संजय जयसवाल

बेतिया, बिहार: भाजपा सांसद संजय जयसवाल ने कहा, "तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता. हर घंटे मतदान के आकड़े आ रहे थे. पहली बार रिकॉर्ड मतदान हुआ. जाहिर बात है कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की नींद उड़ी हुई है. उन्हें पता है कि सत्ता उनके हाथ से निकल गई है. अब वे सिर्फ 20 सीटें जीतने की कोशिश कर रहे हैं."

10:48 (IST) 10 Nov 2025

बिहार चुनाव पर धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान

पटना | क्या इस चुनाव में महिला और युवा मतदाता निर्णायक भूमिका निभाएंगे, यह पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "विकास और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर युवा और महिला मतदाता एकजुट हो जाते हैं. उन्हें उम्मीद है कि हमारा नेतृत्व उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकता है. इसलिए वे आभार व्यक्त करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी का विजन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अनुभव बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है. इस बार उम्मीद है कि आकांक्षाएं पूरी होंगी."

10:47 (IST) 10 Nov 2025

बिहार में NDA की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है- ब्रजेश पाठक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "बिहार में NDA की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. पहले चरण में जिस तरह से बिहार की जनता ने NDA का साथ दिया है, हम कह सकते हैं कि बिहार में हमारी प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी. कल भी ऐतिहासिक मतदान होगा." 

10:33 (IST) 10 Nov 2025

लोगों ने दो तिहाई का बहुमत महागठबंधन को दिया- मनोजा झा

पटना, बिहार: राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि पहले चरण में लोगों ने दो तिहाई का बहुमत महागठबंधन को दिया है और यह कमोवेश बेहतर ही होगा, कम नहीं होगा."

09:44 (IST) 10 Nov 2025

बिहार चुनाव में अमित शाह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कितनी रैली की?

बिहार चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने कुल 37 सभाएं की. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुल 15 जनसभाएं कीं. उन्होंने कुछ माह पहले ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी, जिसमें उन्हें जनसमर्थन मिला, हालांकि ‘वोट चोरी’ के उनके आरोप चुनावी मुद्दा नहीं बन पाए. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पहली बार बिहार में प्रचार किया. उन्होंने 10 रैलियां और एक रोड शो किया. खराब मौसम के कारण उन्हें एक सभा रद्द करनी पड़ी जब उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.

09:43 (IST) 10 Nov 2025

यह नीतीश लहर है- राजीव रंजन प्रसाद

पटना, बिहार: दूसरे चरण के मतदान से पहले JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "रिकॉर्ड तोड़ मतदान होने की संभावना है. यह नीतीश लहर है. मतदाताओं ने अपना आशीर्वाद नीतीश कुमार की नेतृत्व में NDA की बनने वाली सरकार को दे दिया है. महिलाएं खासी उत्साहित हैं. उनके जीवन में बड़े बदलाव का एक रोडमैप नीतीश कुमार ने सुनिश्चित किया है. आज नौजवान और महिलाएं पूरी मजबूती से NDA के साथ खड़ी हैं."

09:27 (IST) 10 Nov 2025

NDA दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है- गुरु प्रकाश पासवान

पटना, बिहार: दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा नेता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, "कल 122 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. हम आश्वस्त हैं कि जिस प्रकार से पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई थी, कल के मतदान में भी हमें बंपर आशीर्वाद मिलेगा. 14 नवंबर को NDA दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है."

09:13 (IST) 10 Nov 2025

Bihar Election Live: किन-किन जिलों में होगी वोटिंग?

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीट पर होने वाले मतदान के लिए प्रचार रविवार शाम पांच बजे थम गया. दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास में वोटिंग होगी.

08:12 (IST) 10 Nov 2025

फिर से NDA की मजबूत सरकार बनेगी- राज भूषण चौधरी

पटना, बिहार: केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने #BiharElection2025 पर कहा, "निश्चित रूप से एक बार फिर से NDA की मजबूत सरकार बनेगी. लोगों में उत्साह है और लोग विकसित बिहार के लिए मतदान करने जा रहे हैं." कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप पर उन्होंने कहा, "विपक्ष के कुछ साथी ऐसे हैं जो चुनाव में हार से पहले ही कारण ढूंढ लेते हैं कि किसके माथे पर ठिकड़ा फोड़ना है. नेता वो नहीं होता है जो जीत अपने सिर ले और हार को दूसरे लोगों के सिर थोप दे. बिहार की जनता यह अच्छे से समझती है और वो ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आएगी."

07:57 (IST) 10 Nov 2025

Bihar Election 2025 Result Date Exit Poll Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाली वोटिंग को लेकर प्रचार खत्म हो चुका है. अब कल यानी 11 नवंबर को बिहार के 20 जिलों में 122 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान होगा.

इससे पहले पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हुआ था.