Bihar Chunav 2025 Live: दुलारचंद यादव की हत्या पर मीसा भारती बोलीं, 'ये जंगलराज में हो रहा है या मंगलराज में'
Bihar Chunav 2025 Live: मोकामा में गुरुवार को दुलारचंद यादव की सरेआम हत्या कर दी गई. इसको लेकर बिहार में राजनीति गर्माई हुई है. अब इस मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता मीसा भारती ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा है. मीसा भारती ने कहा कि मोकामा दुलारचंद जी की हत्या के बाद अब आप लोग ही बताइये ये जंगलराज में हो रहा है या मंगलराज में. क्या अभी भी सबको लग रहा है कि बिहार में लालू जी और राबड़ी जी का ही राज है. उन लोगों को तो लग रहा है कि आज भी राज्य के मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी ही हैं.