Live

Bihar Chunav 2025 Live: दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर एक्टिव हुआ चुनाव आयोग, DGP से मांगी रिपोर्ट

Updated: October 31, 2025 07:20:39 PM IST
Bihar Chunav 2025 Live

Bihar Chunav 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज (शुक्रवार) एनडीए ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर एनडीए में शामिल दलों के लगभग सभी नेता मौजूद थे. एनडीए की ओर से जारी संकल्प पत्र में गठबंधन में शामिल सभी सहयोगी दलों के घोषणापत्र की प्रमुख बातों को शामिल किया गया है.

 इस संकल्प पत्र में कई युवाओं और महिलाओं को लेकर कई बड़े वादे किए गए हैं. इसस पहले महागठबंधन पहले ही घोषणापत्र के रूप में ‘तेजस्वी का प्रण’ जारी कर चुका है.

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनकी 150वीं जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड भी देखी.

वहीं, बिहार की राजधानी पटना जिले के अंतर्गत आने वाले मोकामा में जन सुराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव का हत्या का मामला गरमाया हुआ है. अब इस पर भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) भी एक्टिव हो गया है. EC ने मोकामा हत्याकांड मामले में DGP से रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि मोकामा में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दुलारचंद यादव की मौत हो गई.

Summary: Bihar Chunav 2025 Live Updates Today: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज (शुक्रवार) एनडीए ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे NDA ने संकल्प पत्र नाम दिया है. इस संकल्प पत्र में कई युवाओं और महिलाओं को लेकर कई बड़े वादे किए गए हैं.

Live Updates

17:10 (IST) 31 Oct 2025

Bihar Chunav 2025 Live: दुलारचंद यादव की हत्या पर मीसा भारती बोलीं, 'ये जंगलराज में हो रहा है या मंगलराज में'

Bihar Chunav 2025 Live:  मोकामा में गुरुवार को दुलारचंद यादव की सरेआम हत्या कर दी गई. इसको लेकर बिहार में राजनीति गर्माई हुई है. अब इस मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता मीसा भारती ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा है. मीसा भारती ने कहा कि मोकामा दुलारचंद जी की हत्या के बाद अब आप लोग ही बताइये ये जंगलराज में हो रहा है या मंगलराज में. क्या अभी भी सबको लग रहा है कि बिहार में लालू जी और राबड़ी जी का ही राज है. उन लोगों को तो लग रहा है कि आज भी राज्य के मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी ही हैं. 

14:41 (IST) 31 Oct 2025

NDA के लोगों को 'सॉरी पत्र' लाना चाहिए- तेजस्वी यादव

NDA के 'संकल्प पत्र' पर राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "NDA के लोगों को 'सॉरी पत्र' लाना चाहिए और बिहार की जनता से सॉरी बोलना चाहिए कि 20 साल राज करने के बाद भी सबसे गरीब राज्य बिहार है. कोई कारखाने नहीं हैं, कोई निवेश नहीं, हर क्षेत्र में यह सरकार विफल रही इसलिए उन्हें 'सॉरी पत्र' लाना चाहिए था."

14:39 (IST) 31 Oct 2025

महागठबंधन की सरकार बनेगी- तेजस्वी यादव

राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार की जनता इनके चरित्र को पहचान चुकी है और जनता इस बार उन्हें करारा जवाब देगी. महागठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार के लोग बेरोजगारी को खत्म करना चाहते हैं."

13:54 (IST) 31 Oct 2025

नीतीश कुमार और नड्डा 26 सेकंड में चले गए- अशोक गहलोत

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने बिहार में NDA के घोषणा पत्र पर कहा, "इतिहास बन गया कि नीतीश कुमार और जे.पी. नड्डा 26 सेकंड में चले गए. बाद में उनके उपमुख्यमंत्री घोषणा पत्र पढ़ रहे थे. इनकी प्रतिबद्धता घोषणा पत्र के साथ नहीं है. इन्हें सिर्फ एक औपचारिकता करनी थी."

13:03 (IST) 31 Oct 2025

NDA के संकल्प पत्र पर क्या बोले सम्राट चौधरी?

NDA के संयुक्त 'संकल्प पत्र' पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "युवा, महिला, अति पिछड़ा, दलित समाज और किसानों की चिंता NDA ने की है और सभी वर्गों को साथ लेकर बिहार की समृद्धि के लिए, किसानों को और समृद्ध करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जो किसान सम्मान निधि देते हैं, उसमें हमने कर्पूरी ठाकुर जी के नाम से एक योजना चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें हम उन्हें 3000 रुपये अतिरिक्त देंगे."

12:55 (IST) 31 Oct 2025

यूपी में माफियाओं का कचूमर निकाल दिया- योगी आदित्‍यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, "मैं परसों रघुनाथपुर में आया था और वहां मैं इसलिए आया था क्योंकि एक खानदानी माफिया वहां पर फिर से कब्जा करना चाहता है. उत्तर प्रदेश में हमने बुलडोजर से रौंद -रौंदकर इन माफियाओं का कचूमर निकालकर उत्तर प्रदेश की धरती से जहन्नुम के रास्ते उनके खोल दिए हैं. पिछले 20 वर्ष में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की नींव मजबूत हुई है.

12:48 (IST) 31 Oct 2025

सीएम योगी का महागठबंधन पर निशाना

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये लोग विकास के नाम पर फिर से माफिया राज कायम करेंगे.

12:13 (IST) 31 Oct 2025

NDA की बिहार सरकार करती है गरीबों के लिए विशेष चिंता- रवि शंकर प्रसाद

NDA के संयुक्त 'संकल्प पत्र' पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार और नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA की बिहार सरकार गरीबों के लिए विशेष चिंता करती है. यह घोषणा पत्र सभी की चिंता करता है. एक करोड़ नौजवानों को नौकरी देना, बड़ी संख्या में जो अति पिछड़े हैं, उनके विकास के लिए एक सुप्रीम कोर्ट जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर उनके विकास का रोडमैप बनाना, इसे कहते हैं विकास. जो सभी बातें इसमें आई हैं, वो बिहार के विकास को प्रभावी भविष्य देती हैं."
12:12 (IST) 31 Oct 2025

NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे- भूपेन्द्र चौधरी

NDA के संयुक्त 'संकल्प पत्र' पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "मुद्दा केवल विकास का है, बिहार को बदलने का है. 2005 के बाद NDA के नेतृत्व में बिहार ने विकास की एक बड़ी यात्रा तय की है. केंद्र की ओर से भी बिहार के विकास से संबंधित अनेकों परियोजनाएं शुरू हुई हैं और उनका लाभ बिहार को मिला है. बिहार में सभी क्षेत्रों में बदलाव हुआ है और बिहार आज प्रगति की राह पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA के सभी घटक दल चुनाव लड़ रहे हैं और हमें विश्वास है कि बड़े अंतर से NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.

12:04 (IST) 31 Oct 2025

हम बिहार को बहुत आगे ले जाएंगे- उपेंद्र कुशवाहा

RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "NDA ने एक साथ मिलकर संकल्प व्यक्त किया है कि हम बिहार को बहुत आगे ले जाएंगे. हम समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रहे हैं और करते रहेंगे. सबका साथ सबका विकास जो हमारा पुराना संकल्प है, उसी संकल्प पर हम बिहार को आगे बढ़ाएंगे."

12:03 (IST) 31 Oct 2025

Mokama Murder Case: मोकामा हत्याकांड पर क्या बोले जीतन राम मांझी?

मोकामा हत्याकांड पर केंद्रीय मंत्री और HAM(S) नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "घटना की जांच का आदेश दिया गया है. आरोपियों को पकड़ा जाएगा. हम समझते हैं कि जानबूझकर राजद के लोग ऐसा कर रहे हैं. कानून-व्यवस्था की कोई विफलता नहीं है."

12:01 (IST) 31 Oct 2025

NDA विकास का ही नाम है- मनोज तिवारी

NDA के संयुक्त 'संकल्प पत्र' पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "NDA विकास का ही नाम है. NDA अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त शासन का नाम है और मेरा मानना ​​है कि बिहार के लोगों को यह घोषणा पत्र ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि भाजपा जो कहती है, NDA जो कहती है, उसे जरूर करती है. हमारे NDA शासन में बिहार ने प्रगति की है. अब बिहार के लोग जो बाहर काम करते थे, वे वापस बिहार आ रहे हैं.

11:23 (IST) 31 Oct 2025

7 एक्सप्रेसवे और 3,600 किमी रेल ट्रैक का होगा आधुनिकीकरण

एनडीए के संकल्प पत्र में 7 एक्सप्रेसवे और 3,600 किमी रेल ट्रैक के आधुनिकीकरण की बात है.

11:22 (IST) 31 Oct 2025

मां जानकी की जन्मस्थली को लेकर भी संकल्प पत्र में बड़ा एलान

मां जानकी की जन्मस्थली का विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी 'सीतापुरम' के रूप में विकास किया जाएगा.

11:21 (IST) 31 Oct 2025

विश्वस्तरीय मेडिसिटी और हर जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का वादा

बिहार में विश्वस्तरीय मेडिसिटी और हर जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की बात घोषणापत्र में कही गई है.

11:18 (IST) 31 Oct 2025

स्कूलों पर खर्च होंगे 5,000 करोड़ रुपये

एनडीए के संकल्प पत्र में 5,000 करोड़ रुपये से जिले के प्रमुख स्कूलों का कायाकल्प करने का वादा किया गया है.

11:17 (IST) 31 Oct 2025

50 लाख नए पक्के मकान का वादा

एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में 50 लाख नए पक्के मकान के साथ भी मुफ्त राशन की भी घोषणा की है.

11:14 (IST) 31 Oct 2025

NDA Manifesto: स्कूलों में छात्रों को मिड-डे मील के साथ नाश्ते का वादा

स्कूलों में छात्रों को मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता भी दिया जाएगा. 

11:09 (IST) 31 Oct 2025

गरीब परिवारों के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

गरीब परिवारों के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की भी बात एनडीए के संकल्प पत्र में है.

10:55 (IST) 31 Oct 2025

ईबीसी वर्ग की जातियों को 10 लाख रुपये देने का वादा

एनडीए ने अपने घोषणापत्र में ईबीसी वर्ग की जातियों को 10 लाख रुपये तक की सहायता देने का वादा किया है.

10:52 (IST) 31 Oct 2025

इन छात्रों को दिए जाएंगे 2 हजार रुपये

उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत सभी अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रति माह 2,000 रुपये दिए जाएंगे.

10:51 (IST) 31 Oct 2025

एससी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए खोले जाएंगे आवासीय विद्यालय

हर अनुमंडल में एससी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे. इसका भी जिक्र एनडीए के संकल्प पत्र में है.

10:50 (IST) 31 Oct 2025

एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश

एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश का भी एलान एनडीए के घोषणापत्र में किया गया है.

10:49 (IST) 31 Oct 2025

सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी का वादा

एनडीए न अपने घोषणापत्र में सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी की बात कही है.

10:47 (IST) 31 Oct 2025

मत्स्य पालकों की भी बढ़ेगी राशि

एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में मत्स्य पालकों को 4,500 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये की राशि दी जाएगी.

10:44 (IST) 31 Oct 2025

किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ेगी

किसान सम्मान निधि 6,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये कर दी गई है.

10:43 (IST) 31 Oct 2025

महिला उद्यमी बनेंगी करोड़पति

'मिशन करोड़पति' के माध्यम से महिला उद्यमी करोड़पति बनेंगी.

10:39 (IST) 31 Oct 2025

NDA Manifesto Live: सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित करने का वादा

एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में डिफेंस कॉरिडोर और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित करने का वादा किया है.

10:35 (IST) 31 Oct 2025

NDA Sankalp Patra Live: 100 MSME पार्क की भी घोषणा

संकल्प पत्र में 100 MSME पार्क और 50,000 से अधिक कुटीर उद्यम खोलने की घोषणा की गई है.

10:33 (IST) 31 Oct 2025

हर जिले में फैक्ट्री और 10 नए औद्योगिक पार्क के निर्माण का एलान

एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में हर जिले में फैक्ट्री व 10 नए औद्योगिक पार्क का निर्माण करने का वादा किया.

10:32 (IST) 31 Oct 2025

NDA Manifesto Live: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' खोलने का भी एलान

बिहार स्पोर्ट्स सिटी और प्रमंडलों में खेलों के लिए 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' खोला जाएगा.

10:30 (IST) 31 Oct 2025

हर जिले में खेले जाएंगे मेगा स्किल सेंटर

संकल्प पत्र में हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोलने का भी वादा संकल्प पत्र में किया गया है.

10:27 (IST) 31 Oct 2025

सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का भी वादा

घोषणापत्र में गरीबों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का भी वादा किया गया है.

10:24 (IST) 31 Oct 2025

बिहार के चार नए शहरों में शुरू होगी मेट्रो सेवा

बिहार के चार नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की घोषणा एनडीए के संकल्प पत्र में किया गया है. पटना, दरभंगा, पूर्णिया एवं भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एवं 4 नए शहरों में मेट्रो का एलान किया गया है.

10:23 (IST) 31 Oct 2025

5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का भी वादा

एनडीए ने अपने घोषणापत्र में गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का भी वादा किया.

10:22 (IST) 31 Oct 2025

125 यूनिंट मुफ्त बिजली देने का वादा

एनडीए के संकल्प पत्र में गरीबों के 125 यूनिंट मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है.

10:20 (IST) 31 Oct 2025

1 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी

बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की मदद की जाएगी और 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी.

10:17 (IST) 31 Oct 2025

एक करोड़ सरकारी नौकरी देने का एलान

सम्राट चौधरी ने बताया कि हम एक करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार देंगे.

10:15 (IST) 31 Oct 2025

सम्राट चौधरी 'संकल्प पत्र' जारी के लिए पहुंचे

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां जल्द ही बिहार चुनाव 2025 के लिए NDA का संयुक्त 'संकल्प पत्र' जारी किया जाएगा.

10:14 (IST) 31 Oct 2025

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे

केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पटना में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां जल्द ही बिहार चुनाव 2025 के लिए NDA का संयुक्त 'संकल्प पत्र' जारी किया जाएगा.

10:11 (IST) 31 Oct 2025

एनडीए की ओर से थोड़ी देर में जारी होगा घोषणापत्र

एनडीए की ओर से थोड़ी देर में घोषणापत्र जारी किए जाएगा. इसके लिए एनडीए में शामिल सभी दलों के प्रमुख नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं.

10:00 (IST) 31 Oct 2025

पीएम मोदी ने दिलाई एकता की शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड देखी और लोगों को एकता की शपथ दिलाई.

08:42 (IST) 31 Oct 2025

हमारी कोशिश होगी कि शिक्षा का स्तर ऊंचा हो- खेसारी लाल यादव

गायक-अभिनेता और राजद नेता खेसारी लाल यादव ने कहा, "छपरा की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, छपरा की जो भी समस्याएं हैं, मैं अपने हुनर ​​और ताकत से जो भी कर सकता हूं, करने की कोशिश करूंगा. हमारी कोशिश होगी कि शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, अस्पताल की व्यवस्था दूसरे शहरों से बेहतर हो. छपरा को बेहतर दिशा में ले जाएं."