बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बिग बॉस का सीजन 12 प्रत्येक गुजरते दिन के साथ एक नया मोड़ ले रहा है. सुपरस्टार सलमान खान द्वारा आयोजित इस विवादास्पद रियालिटी शो से पिछले सप्ताह शिवाशीश का चौंकाने वाला निष्काशन किया गया. बिग बॉस के सीजन 12 में अपने दोस्त सौरभ के साथ एंट्री पाने वाले शिवाशीश को बिग बॉस के घर से नियम कानून की अनदेखी करते हुए बाहर कर दिया गया.
फिर भी इस नये सप्ताह में बिग बॉस के लिए कुछ दिलचस्प क्षण देखने को मिला. इस अंतिम सप्ताह में रोहित सुचांती और जसलीन मथारू ने पूल में एकसाथ कुछ हसीन लम्हें बिताए. इस लम्हें में जसलीन और रोहित को पूल के अंदर कूदते हुए दिखाया गया है जिसमें उनको रोहित के साथ बाहों में बाहें डालकर एक रोमांटिक डांस करते हुए देखा जा सकता है. दीपक ठाकुर का सोमी खान के लिए वन साइडेड लव के बाद अब रोहित सुचांती और जसलीन मथारू बिग बॉस के घर के नए लवबर्ड्स बन सकते हैं.
https://www.instagram.com/p/BqcyxxJBQ_o/
इस वीडियो में हैप्पी क्लब के सदस्य सुरभी और अन्य प्रतिभागी, जसलीन और रोहित को एक रोमांटिक दृश्य करने के लिए कहते हैं जिसके बाद रोहित जसलीन का हांथ को चूमते हुए उसे पूल में ले जाता है. बिग बॉस का सीजन 12 इस हफ्ते कंट्रोवर्शियल कॉन्टेंट की वजह से चर्चा पाने में कामयाब रहा है. पिछले हफ्ते हमने देखा कि एक टास्क पूरा करने के दौरान सुरभि और रोमिल के बीच झगड़ा हो जाता है जिसकी वजह से उन दोनों की दोस्ती टूट जाती है. बिग बॉस इस दिनों कंट्रोवर्शियल कॉन्टेंट की वजह से अटेंशन पाने में कामयाब रहा है