बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 Day 73 28th November 2018 Episode 74 Highlights: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 का आज का एपिसोड बहुत ही मजेदार रहा है. आज के एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को ग्राम पंचायत टास्क दिया है. इस टास्क के दौरान इल्जामों का दौर शुरु हुआ घरावालों ने एक दूसरे पर जमकर इल्जाम लगाए हैं. बिग बॉस द्वारा दिए टास्क में श्रीसंत पर आरोप लगया है. दीपक ठाकुर और रोहित सुचांती उनपर आरोप लगया है कि वह शो में रहने के लायक नहीं हैं.
टास्क के दौरान दीपक श्रीसंथ पर इल्जाम लगाते हुए कहते है कि वह इस शो की इज्जत नहीं करते है ,ना बिग बॉस शो के वर्कर्स और कंटेस्टेंट्स की इज्जत करते है. इतना सुनते ही श्रीसंत गुस्से से आग बबूला हो जाते हैं. वहीं रहित बोलते है कि श्रीसंत अपनी बहन दीपिका को भी गाली दे चुके है जिसके बाद श्रीसंत बहुत गुस्सा हो जाते हैं. और बहुत ही गुस्सा करते है. वह रोहित को बात करने के लिए बाथरूम में आने को कहते है लेकिन रोहित श्रीसंत की बात का ध्यान नहीं देते हैं.
बिग बॉस के टास्क के अनुसार सोमी खान और जसलीन पंचायत की मुखिया बनी है. जिसके बाद श्रीसंत अपनी सफाई नहीं दे पाते है और ये टास्क दीपक जीत जाते है और श्रीसंत बस गुस्सा करते हुए रह जाते हैं. टास्क के दौरान लड़ाई होने की वजह से बिग बॉस इस टास्क को भी रद्द कर देते हैं.
katrina kaif sexy photo: कर्ली हेयर्स में कैटरीना कैफ सेक्सी फोटो, न्यू लुक सोशल मीडिया पर छाया
https://youtu.be/nLWgacM_cbI