बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 Day 64 20th November 2018 Episode 65 Highlights: पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में आज का शो काफी हंगामेदार रहा है. शो की शुरुआत में घर वालें काफी मस्ती करते हैं. आज शो में मेघा सुबह से ही घरवालों पर किचन साफ ना करने की वजह से काफी नाराज थी, वहीं रोमिका को कहती है कि किचन इतना गंदा है ऐसे में वह घरवालों के लिए खाना नहीं बना सकती है. लेकिन रोमिल उनकी बात को सीरियस नहीं लेते हैं जिसके बाद मेघा गुस्से में बोलती है रोमिल आलसी है.
मेघा के इतना कहते ही रोमिल और मेघा के बीच जमकर लड़ाई होने लगती है. रोमिल मेघा को कहता है कि जब मैंने किचन साफ करने के लिए बोला जब किचन साफ नहीं करता है तो इसमें मेरी गलती नहीं है, वहीं घर में सुरभि दीपिक के मजे लेती दिख रही थी. सोमी दीपक को सबके सामने ब्रो कह देती है जिसके बाद दीपक को बहुत ही बुरा लगता है. सुरभि बैठे बैठे सब देख रही होती है जिसके बाद सुरभि दीपक की काफी टांग खीचती है.
https://youtu.be/DILUuH0pu3M
वहीं बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क मेघा रोहित से लड़ती है. टास्क के दौरान मेघा और सृष्टि के बीच भी बहस हो जाती है जिसके बाद मेघा सृष्टि के लिए बोलती है इसका आशिक कर रहा है तो ये क्यो बोलेंगी. सृष्टि को जब इस बात का पता चलता है तो काफी गुस्सा हो जाती है और कहती है हम दोनों दोस्त हैं
https://youtu.be/_gbNkgpiTL0
Sunny Leone Sexy Workout Video: सनी लियोनी की सेक्सी वर्क आउट वीडियो आपकी सुबह कर देगी शानदार
Nia sharma Hot Photo: निया शर्मा की सेक्सी, हॉट फोटो देख फैंस बोले- Gorgeous
https://youtu.be/ymEaKg8rm-E