बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 13 की शुरुआत हो चुकी हैं. सलमान खान ने शो की शुरुआत बड़े ही धमाकेदार अंदाज से की हैं. बिग बॉस 13 पहली बार मुंबई स्थित गोरेगांव फिल्म सिटी में बनाया गया हैं. इससे पहले बिग बॉस का सेट लोनावाला में हुआ था. इस बार की थीम म्यूजियम रखी गई है. बिग बॉस के घर में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और देवोलीना की एंट्री हो चुकी हैं. वहीं बिग बॉस 13 में अनु मलिक के भाई अबु मलिक भी नजर आएं हैं.
https://twitter.com/BiggBoss/status/1178340027580862464
देवोलिना भट्टाचार्जी ने घर में एंट्री लेने से पहले धमाकेदार डांस किया हैं. सोशल मीडिया पर देवोलिना भट्टाचार्जी का डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. देवोलिना ने आशिक बनाया आप ने गाने पर डांस किया हैं. उनका सेक्सी डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं. देवोलिना भट्टाचार्जी टीवी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप नंबर पर आ चुकी हैं.
Nazaakat aur adah ke saath #MahiraSharma ne rakha hai kadam in #BiggBoss13! @BeingSalmanKhan @Vivo_India #BB13 pic.twitter.com/QaT3s5D1ig
— ColorsTV (@ColorsTV) September 29, 2019