बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 13 के शो में देखने को मिलता है कि शेफाली आरती को बोलती है कि अच्छा हुआ इसने मुझे शुरु में ही अपना रंग दिखा दिया है. जिसके बाद पारस शेफाली के पास आकर उसको सॉरी बोलता है. शेफाली बोलती है कि मैं तुजे नॉमिनेट नहीं करने वाली थी लेकिन तेरी वजह से ही मैंने तुझे किया है, वहीं बाथरुम में आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला आपस में बात करते है क्योंकि अरहान आसिम को चमची बोला है.
खेसारी लाल यादव शहनाज को बोलते है कि सिद्धार्थ के पास बहुत घमंड है, तभी पारस आ जाता है, शहनाज पारस को बोलती है कि तुने मेरा साथ दिया क्या बात है. वहीं खाने के टेबल पर सिद्धार्थ और आरहान खान के बीच बहस हो जाती हैं. शाम के समय सिद्धार्थ आसिम से अरहान खान की बात करता है, वहीं हिमांशी पारस से पुछती है कि तुमने मुझे नॉमिनेट क्यो किया, जिसके बाद पारस शहनाज को बोलता है कि हिमांशी की मम्मी से माफी मांग. शहनाज हिमांशी की मम्मी से माफी मांगती है.
हिंदूस्तानी भाउ घर में सबको अपनी बातों से हंसी मजाक करते हैं. वहीं शहनाज पारस, अरहान से बोलती है कि मेरे लिए सबके फिलिंग खत्म हो गई है. वहीं पारस शहनाज को बोलता है कि तुझे इन लोगों ने अपने ग्रुप से निकाल दिया ना, अरहान बोलता है कि मेरे घर में आते ही मुझे 10 मिनट बाद ही टारगेट कर दिया है. वहीं सिद्धार्थ बोलता है कि शहनाज बदल गई है. रात के समय शहनाज बोलती है कि अब मेरा यहां मन नहीं लगता है.
शहनाज रोती है शहनाज को लगता है कि उसको सबने छोड़ दिया है. अगले दिन अरहान और आसिम के बीच कापी बहस हो जाती हैं. जिसके बाद सिद्धार्थ और अरहान के बीच लड़ाई हो जाती है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply