नई दिल्ली. Rani Chatterjee Cute Photo Video: रानी चटर्जी.., भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी शख्सियत, जो अपनी एक्टिंग के साथ ही शानदार डांस, हॉट गाने की बदौलत पिछले करीब 16 साल से भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. रानी चटर्जी आए दिन हॉट फोटो-वीडियो शेयर कर लाखों फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें पारंपरिक डिजाइन के शूट में कातिलाना लग रही हैं. तो आइए, आपको हम भोजपुरी सिनेमा की बेहद कामुक अदाकारा के फोटो-वीडियो की दुनिया की सैर करवाता हूं.
आपको बता दूं कि भोजपुरी सिनेमा की जब बात होती है तो उसे दो दौर में बांटा जाता है. पहले दौर में कुणाल, सचिन जैसे हीरो का जलवा था, जिन्होंने दुल्हा गंगा पार के और नदिया के पार जैसी कई फेमस फिल्मों से लोगों का मनोरंजन किया. भोजपुरी सिनेमा का दूसरा दौर रवि किशन, मनोज तिवारी, रानी चटर्जी जैसे कलाकारों की फिल्मों से शुरू होता है, जब साल 2004 में रानी चटर्जी और मनोज तिवारी की फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला फिल्म ने रेकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
अब बात करते हैं रानी चटर्जी की तो साल 1989 में मुंबई में पैदा हुईं रानी चटर्जी आज भोजपुरी सिनेमा की सबसे चर्चित हीरोइन्स में से एक हैं. रानी चटर्जी ने साल 2004 में सुपरहिट फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला फिल्म से डेब्यू किया था. बाद में उन्होंने बंधन टूटे ना, देवरा बड़ा सतावेला, फूल बनल अंगार, धड़केला तोहरे नाम करेजवा, गंगा यमुना सरस्वती, रियल इंडियन मदर, देवरा इश्कबाज समेत कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया. रानी चटर्जी अगले साल सखी के बियाह फिल्म के जरिये करीब 3 साल बाद भोजपुरी फिल्मों में वापसी करने वाली हैं.
Also read ये भी पढ़ें- भोजपुरी के बेहतरीन टॉप 10 गाने जिन्हें यूट्यूब पर मिले सबसे ज्यादा व्यूज
उल्लेखनीय है कि रानी चटर्जी के करियर में एक समय ऐसा आया था जब वजन बढ़ने से उन्हें वर्षों बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके बेडोल होती जा रही काया को लेकर गंदे गंदे कमेंट करते थे. बाद में रानी चटर्जी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए न सिर्फ अपना वजन घटाया, इसके साथ ही अपनी फिगर पर ऐसा काम किया कि वह आज भोजपुरी सिनेमा की सबसे सेक्सी और हॉट एक्ट्रेस मानी जाती हैं. हम आपको ऐसे ही भोजपुरी सिनेमा की बाकी सारी खूबसूरत एक्ट्रेसेज के बारे में बताते रहने के साथ ही उनकी हॉट, सेक्सी, ग्लैमरस फोटो वीडियो दिखाते रहेंगे.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर