बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी को ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों दोनों आने वाली फिल्म की शूटिंग को लेकर बिजी चल रही हैं. इस बीच निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने लेटेस्ट फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों के बीच नजदीकियां साफ नजर आ रही हैं.
आम्रपाली दुबे ने लेटेस्ट फोटो शेयर की जिसमें उनके को-स्टार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. आम्रपाली ने ब्लैक सूट पहना हुआ है और दिनेश लाल यादव ने ब्लू डैनम शर्ट पहनी है. इस फोटो को शेयर करते हुए आम्रपाली ने लिखा, दुल्हा हिन्दुस्तानी…दुल्हा इंग्लिशतानी. इस फोटो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही ये काफी छा गई है.
इससे पहले भी आम्रपाली दुबे ने लंदन से दिनेश लाल यादव के साथ फोटो शेयर की थी. दोनों इस फिल्म के चलते टाइम स्पेंड करते हैं. दोनों की जोड़ी को बॉक्सऑफिस पर काफी पसंद किया जाता है और उनकी फिल्में जमकर कमाई भी करती हैं. खास बात ये है कि मोनालिसा और निरहुआ दोनों ही बिग बॉस के भी कंटेस्टेंट रह चुके हैं.
आम्रपाली दुबे ने लंदन में अपनी अगली भोजपुरी फिल्म ‘दूल्हा हिंदुस्तानी दुल्हन इंग्लिशानी’ की शूटिंग से फ्री हुई हैं. दोनों ही को-स्टार इस फिल्म के चलते लंदन पहुंचे थे. दूल्हा हिंदुस्तानी दुल्हन इंग्लिशानी फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली के अलावा मधु शर्मा और सुरेंद्र पाल भी नजर आएंगे. जिसे इश्तियाक शेख ने डायरेक्ट किया है.
https://www.youtube.com/watch?v=pPN1ZYdM5fM
https://www.youtube.com/watch?v=BtI9H-CFJok
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply