Friday, June 2, 2023

Monalisa Top 10 Song :  कांड करा देंगे मोनालिसा ये गानें, सुनकर आज भी पगलाए हुए हैं फैंस

नई दिल्ली : New Delhi

Monalisa Top 10 Song :  भोजपुरी की मशहूर टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने फैन्स के दिलों पर एकतरफा राज कर रही हैं. टीवी शो में उनके हर अन्दाज पर दर्शक जां निसार करते हैं. अपने काम से मौका मिलते ही मोनालिसा अपने चाहने वालों के लिये सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ जलवे परोसती रहती हैं. इसमें चाहे ग्लैमरस अन्दाज हो या फिर हॉट लुक वाला अवतार. मोनालिसा इन तमाम अदाओं और भंगिमाओं के साथ अपने फैंस से रूबरू होती रहती हैं. मोनालिसा की लंबे अर्से से लंबी फैन फॉलोइंग है. उनकी फिल्मों और गानों को लोग पागलपन की हद तक पसंद करते हैं. अगर आप भी  मोनालिसा के फैन हैं तो उनके इन टॉप 10 गानों का रसपान करने से बिल्कुल न चूकें.

 

 

 

 

 

बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि मोनालिसा का वास्तविक नाम अंतरा बिश्वास है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी कई फिल्में की हैं. इनकी करिश्माई फिल्मों में ‘सरकार राज’, ‘मनी है तो हनी है’ ‘गंगा पुत्र’ और ‘काफिला’ जैसी बॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं. उनकी बॉलीवुड फिल्में भी आगलपकता शोला हैं. मोनालिसा स्टार प्लस के सीरियल ‘नजर’ में डायन का किरदार अदा चुकी हैं. मोनालिसा बिग बॉस 10 में भी नजर आई थीं और शो में उनकी शादी बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से हुई थी. मोनालिसा फिलहाल वो नए टीवी शो ‘नमक इस्क का’ से धमाल मचा रही हैं।

यह भी पढ़ें 

Bihar: कानूनी शिकंजा कसते ही घबरा गए कोरोना वैक्सीन की 12 डोज लेने वाले ब्रहमदेव मंडल, कहा- मोदी से करुंगा शिकायत

Latest news