नई दिल्ली : New Delhi
Bhojpuri Cinema : आम्रपाली Aamrapali Dube और दिनेशलाल यादव Dinesh Lal Yadav ‘निरहुआ’ की कैमेस्ट्री’ इतनी लल्नटॉप है, जो पर्दे के पीछे और सामने भी दिख ही जाती है.
और ऐसा ही कुछ उनके जन्मदिन पर भी देखने को मिला.
घर पर ही मनाया जन्मदिन
बीते मंगलवार को हिचकोर डांसर यानि, आम्रपाली दुबे Aamrapali Dube का जन्मदिन था.
इस दिन फैंस से लेकर सगे संबंधियों तक सभी ने बधाई और गिफ्ट से उन्हें लाद दिया. वैसे अपने जन्मदिन के बारे में आम्रपाली ने पहले ही कह दिया था,
कि वो अपना जन्मदिन कहीं बाहर जाने के बजाए घर पर ही मनाएंगी.
निरहुआ ने भेंट किया आईफोन
आम्रपाली ने अपने परिवार और उनके सबसे चहेते एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ अपना जन्मदिन मनाया. केक कटिंग के दौरान उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज शेयर किये. और अपने बर्थडे गिफ्ट के बारे में बताया. आम्रपाली ने लिखा. गिफ्ट की सूची बड़ी लम्बी है. खूबसूरत ड्रेस मॉम-डैड ने दिया. मेरे फेवरेट ब्रैण्ड का मेकप दीदी जीजू ने दिया है. औऱ ये खूबसूरत आईफोन 13 प्रो मैक्स जिसका कलर बहुत ही उम्दा है. वो दिनेश यादव जी ने दिया है. इतने सारे प्यार के लिये मैं बहुत खुश हूं. सभी को थैंक्यू
उसके बाद उन्होने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला जिसमें वो निरहुआ के दिए हुए आईफोन को लेकर नाचते हुए नजर आ रही हैं.