Saturday, June 3, 2023

Akansha Dubey की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, बॉयफ्रेंड समर सिंह होगा गिरफ्तार

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में एक बार फिर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जहां अब अभिनेत्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि आकांक्षा दुबे की मौत की क्या वजह थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या?

दरअसल रिपोर्ट बताती है कि आकांक्षा की मौत लटकने की वजह से हुई थी. इसके अलावा कहा गया है कि आकांक्षा ने फांसी लगाई थी ये एक मर्डर नहीं हो सकता है. बता दें, बीते रविवार को अभिनेत्री ने वाराणसी के एक होटल के कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. शव के पोस्टमार्टम में मर्डर की शंका नहीं जताई गई है. सीधे तौर पर फंदे से लटकने पर अभिनेत्री की मौत हुई है क्योंकि उनके शरीर पर कोई भी दूसरे चोट आदि के निशान नहीं पाए गए हैं.

समर सिंह के पीछे पुलिस

वहीं पुलिस का शक सीधे तौर पर अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड और भोजपुरी गायक समर सिंह पर आ टिका है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि समर और आकांक्षा लिव इन रिलेशनशिप में थे और दोनों वाराणसी के टकटकपुर इलाके में स्थित समर सिंह के मकान में रहा करते थे. पुलिस को शक है कि समर सिंह के साथ आकांक्षा का ब्रेकअप हुआ होगा जिस वजह से वह डिप्रेशन में आ गई और उसने ये कदम उठाया. फिलहाल आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें निकली हुई है.

माँ ने लगाए आरोप

सोमवार को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे वाराणसी के सारनाथ थाने पहुंची और दहाड़े मारकर रोने लगी. इस बीच उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को समर सिंह ने काली नज़र लगाई है. इस बीच अभिनेत्री की मां को थाने में मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने बड़ी ही मुश्किल से संभाला.आगे मधु दुबे ने कहा कि ‘मेरी बेटी को इन्साफ चाहिए, समर सिंह ने कुछ नहीं किया तो वह कल से गायब क्यों है. आगे उन्होंने भोजपुरीं सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ प्रताड़ित करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने समर सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में मामला दर्ज़ करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Latest news