नई दिल्ली/ भोजपुरी इंडस्ट्री का हर कोई दीवाना होता जा रहा है. हर कोई भोजपुरी गानों को पसंद करने लगे है. भोजपुरी इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन एक नए मुकाम पर पहुंचती जा रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट सिंगर अनूपमा यादव के नए होली गीत ‘देहिए के दरद बढावेला फगुनवा’ का वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के वीडियो में अनुपमा का साथ माही-मनीषा दे रही हैं. गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है और इसका म्यूजिक टिन्कु तुफान केशरी ने दिया है. आप भी देखिए पूरी वीडियो..
Hariyanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर आरती भोरिया ने अपने डांस से लगाई आग, वीडियो यूट्यूब पर वायरल
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर