बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों बॉलीवुड को जमकर टक्कर दे रही है. एक से बढ़कर एक फिल्में, गाने और कलाकारों का अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी एक्टर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहते हैं. फिलहाल तो भोजपुरी इंडस्ट्री की आईटम गर्ल कनक पांडे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. दरअसल ये वीडियो इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड 2018 का है जिसमें कनक पांडे ने जमकर ठुमके लगाए.
भोजपुरी आईटम गर्ल कनक पांडे ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें कनक के सोशल मीडिया पर हजारों फैन फॉलोइंग है जो उनके गाने और डांस को देखने के लिए उतावली रहती हैं. कनक भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती है. आए दिन कनक सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर करती रहती हैं. कनक के फैंस भी उनके काम की जमकर सराहना करते हैं. कनक भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. यू ट्यूब पर उनके गाने धमाल मचाते हैं.
Bhojpuri Hot Actress Kanak Pandey is Killing Everyone With Her Sexy Dance Moves, Watch Video
https://www.instagram.com/p/BnWoJRnBEhK/?taken-by=realkanakpandey
कनक जल्द ही डिजिटल मीडिया पर कदम रखने जा रही हैं. अल्ट बालाजी के भोजपुरी शो हीरो वर्दी वाला में कनक जल्द नजर आएंगी. बता दें इस वेब सीरीज का निर्देशन महेश पांडे की इस वेब सीरिज में कनक के साथ निरहुआ और आम्रपाली दुबे भी नजर आएंगी.
आम्रपाली दुबे से शादी के लिए क्या सलमान खान होंगे राजी, इस शर्त पर देंगी बिग बॉस 12 में दस्तक !
संभावना सेठ के आइटम नंबर पर पवन सिंह हुए फ्लैट, वीडियो देख आपके भी छूट जाएंगे पसीने
https://www.youtube.com/watch?v=HbIYMJoiu68