बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अपनी हॉट अदाओं के फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह का जलवा पर्दे से लेकर सोशल मीडिया तक देखने को मिलता हैं. फिल्मों में अंजना इतने बोल्ड सीन देती है कि दर्शक सिनेमाघरों तक खिंचे चले आते हैं. आप भी उन्हें एक बार देख लेंगे तो उम्र भर के लिए उनके दीवाने हो जाएंगे.
अंजना सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री में हॉट केक के नाम से जाना जाता है. वह अपनी केमिस्ट्री को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है. अपनी जबरदस्त हॉटनेस से अंजना फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ाती रहती है. उनकी हॉट वीडियो इंटरनेट का माहौल गरमाती रहती है.यूट्यूब पर उनके काफी वीडियो देखे जाते हैं इसलिए उन्हें यूट्यूब सेंसेशन भी कहा जाता है. अंजना सिंह खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने इंस्टाग्राम पर हमेशा ही अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो शेयर करती रहती है. वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी हैं.
अंजना सिंह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो भाग ना बचे कोई से की थी. इसके बाद 2012 में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा एक और फौलाद के साथ अपना डेब्यू किया. 2012 के बाद से अबतक अंजना फिल्मों में सक्रिय हैं. उन्होंने मेहंदी लगाके रखना, त्रिशूल, बिहारी रिक्शावाला, लव और राजनीति, सनकी दरोगा, हीरो गमछावाला, नागराज, दबंग आशिक जैसी सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों बतौर लीड एक्ट्रेस काम की है.
फिल्मों के साथ साथ अंजना सिंह के कई भोजपुरी गाने हैं,जिसे लोग काफी देखते हैं. यूट्यूब पर उनके ये हॉट गाने काफी वायरल होते रहते हैं. लह लह जरता जवानी, खियादअ मिठाई, सईया धरावेला थरेसर , घूंघटवा उठा के छोड़ दिया, लंहगा में जंगला, हमके मउगा भतार मिलल बाटे, जवनिया मांगे पनिया, चरर मरर करेला खटिया रात भर, ए राजा कहिया ले मेहरी और नेहिया लगा के हमसे जैसे हिट भोजपुरी सॉन्ग काफी पसंद किए जाते हैं.
Also Read: