नई दिल्ली. अंजना सिंह भोजपूरी फिल्मों की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनके चर्चे सिर्फ यूपी बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में होते हैं. अंजना की हॅाट अदाएं सभी फैंस को हिला कर रख देती हैं. अंजना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी हॅाट अदाओं का जलवा बिखरती रहती हैं. अंजना फोटो का इंतजार फैंस बेसब्री से करते रहते हैं वह जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पोस्ट करती हैं.उस फोटो लाइक्स और कमेंट की बाढ़ आ जाती हैं.
अंजनाने हाली ने हाल ही सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह हॅाटनेस की बिजलियां गिरा रही हैं. फोटो में उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर की डेनिम ड्रेस पहनी हुई है. इसके साथ ही पीले रंग का जूता कैरी किया हुआ हैं. उनके मेकप की बात करे तो अंजना ने हल्का मेकप कैरी किया हुआ है साथ में सन ग्लास भी पहना हुआ है.
अंजना फोटो के अलावा सेक्सी वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं वीडियो में उनकी कतिलाना अदा देखने को मिलती है.
अंजना सिंह के पास आज काफी दौलत और शोहरत है. साल 2012 से फिल्मी करियर शुरू कर महज 8 सालों में ही अंजना जिस मुकाम पर हैं वह हर किसी किसी को नसीब नहीं होता है. भोजपुरी सिनेमा में अपना जलवा दिखाने के साथ ही अब वह बॉलीवुड में भी किस्मत आजमाने जा रही हैं. ‘बाइस्कोप जिंदगी’ नाम की हिंदी फिल्म की शूटिंग अंजना ने पूरी भी कर ली है. अंजना सिंह अपनी फिल्मों में गाने भी गाती हैं। उनके गाने भी फैंस को काफी पसंद है.
साल 2016 में और 2017 में अंजना सिंह ने रिकॉर्डतोड़ 25 फिल्में साइन की.उनकी पहली फ़िल्म “एक और फौलाद” 2012 में रिलीज़ हुई और सुपरहिट हो गई उसके बाद अंजना ने बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी और वीडियो सोंग्स दिए.