बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शेर सिंह की रिलीज की तैयारी में लगी हुईं है. इस फिल्म में आम्रपाली दुबे एक्टर पवन सिंह के साथ नजर आने वाली हैं, फिल्म के मेकर्स ने अब एक नया गाना रिलीज किया है, जिसका टाइटल है बाबू-बाबू. आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है, रिलीज होने के कुछ देर बाद से ही. बाबू-बाबू गाने में आम्रपाली दुबे और पवन सिंह की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
वीडियो में आम्रपाली दुबे बेहद ही हॉट एंड सेक्सी दिखाई दे रही हैं, इस गान में आम्रपाली ब्लू ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. तो वहीं पवन सिंह कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं, व्हाइट-टीशर्ट को डेनिम जैकेट के साथ पहन रखा है. बाबू-बाबू गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है, और गाने को छोटे बाबू ने कंपोज किया है. गाने के लिरिक्स को सुमित चंद्रवंशी ने लिखा है, यूट्यूब पर गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
इससे पहले पवन सिंह और आम्रपाली दुबे आइटम सॉन्ग भतार को भी भूल जाओगी में नजर आ चुके हैं, ये गाना मैने उनको साजन चुन लिया है का है. आम्रपाली दुबे का सेक्सी ठुमका और पवन सिंह का उनके साथ रोमांस करना सोशल मीडिया पर तहलका मचा देता है. इस गाने में आम्रपाली दुबे ब्लाक ब्लाउज और थाई-हाई स्लिट ड्रेस में बेदह स्टनिंग लग रही थीं.
इस गाने को भी पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया था, म्यूजिक को छोटे बाबू ने कंपोज किया था, और लिरिक्स को सुमित सिंह चंद्रावंशी ने लिखा था. आम्रपाली दुबे ने साल 2014 में निरहुआ हिंदुस्तानी से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. उसके बाद आम्रपाली दुबे ने कभी भी पीछे मुड कर नहीं देखा.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर