Friday, March 17, 2023

भोजपुरी: सपनों का राजा… कुछ ऐसे निरहुआ के प्यार में डूबी आम्रपाली

नई दिल्ली: निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी तो पूरे देश में जानी जाती है. यह जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हिट और जबरदस्त जोड़ियों में से एक है. एक समय वो भी था जब शादीशुदा निरहुआ और आम्रपाली को लेकर शादी तक की बात सामने आने लगी थी. हालांकि दोनों स्टार्स अपने अफेयर की ख़बरों से हमेशा भागते रहे हैं और एक दूसरे को हमेशा से अच्छे दोस्त बताते रहे हैं लेकिन बिना आग के धुंआ भी कहां उठता है. दोनों की एक तस्वीर भी दिखाई देती है तो इसके चर्चे होने लगते हैं. इसी कड़ी में आज आम्रपाली ने अपनी और निरहुआ की एक वीडियो शेयर की है जिसे लेकर भी चर्चा होने लगी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali ? (@aamrapali1101)

 

दिया ख़ास कैप्शन

दरअसल आज भोजपुरी इंडस्ट्री के मेगा स्टार निरहुआ अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आम्रपाली ने निरहुआ के साथ कई तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर शेयर किया है. यह वीडियो काफी ख़ास है जिसमें दोनों स्टार्स की कई सारी तस्वीरें एक साथ दिखाई दे रही हैं. कई तस्वीरें उनकी मूवी सेट की भी हैं और कई ऐसी फोटोज़ हैं जिसमें दोनों काफी प्यारे नज़र आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का गाना ‘पीया जी के मुस्की’ बज रहा है. इसके साथ आम्रपाली ने कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे सपना के राजा, हमेषा खुश रहिए, स्वस्थ रहिए, दीर्घायु रहिए और सबके दिलों पर ऐसे ही राज करते रहिए.’

 

कितनी है नेटवर्थ?

दरअसल निरहुआ लग्जरी गाड़ियों का शौक रखते हैं. करोड़ों की संपत्ति के मालिक निरहुआ का गैराज करोड़ों की गाड़ियों से भरा हुआ है. वैसे तो निरहुआ के पास कई गाड़ियां हैं. लेकिन लग्जरी गाड़ियों की इस लिस्ट में उनके पास जो 2 सबसे महंगी गाड़ियां हैं उनमें से 1 रेंज रोवर है तो दूसरी फॉर्च्यूनर. ये निरहुआ के लिए ही नहीं बल्कि हर उस लड़के के लिए शान और गर्व की बात है. उन्होंने इसकी शुरुआत काफी नीचे से की है. निरहुआ ने खुद को काफी घिसा तभी आज वह चमकते हैं और अपनी इस चमक के साथ राज करते हैं. उनसे कई लोग प्रेरणा लेते हैं.

उनकी संपत्ति की बात करें तो एक्टर के पास मुंबई के अंधेरी में 3 करोड़ का फ़्लैट है. गोरखपुर में एक घर है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है. इसके अलावा उनकी नेटवर्थ करीबन 6 से 10 करोड़ के बीच है. कुल मिलाकर निरहुआ करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Latest news